Wednesday, 1 September 2021

*बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन**प्रीती तिवारी*

*बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन*

*प्रीती तिवारी*
*मुंबई*। बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का आज, 2 सितंबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कूपर अस्पताल, मुंबई ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। सिद्धार्थ 40 साल के ही थे। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि उसने सोने से पहले कुछ दवा ली और नहीं उठा। बाद में, अस्पताल ने पुष्टि की कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। पोस्टमॉर्टम जारी है और जल्द ही शव को छुट्टी दे दी जाएगी। कैंडी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”उन्हें कुछ समय पहले मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।”

सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में शोबिज में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन शो बाबुल का आंगन छूटे ना में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की। बाद में वह जाने पहचाने से… ये अजनबी, और लव यू जिंदगी जैसे शो में दिखाई दिए लेकिन बालिका वधू के साथ एक घरेलू नाम बन गए। उन्होंने झलक दिखला जा 6, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 सहित रियलिटी शो में भी भाग लिया। 2014 में, सिद्धार्थ शुक्ला ने करण जौहर द्वारा निर्मित हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जहाँ उनकी सहायक भूमिका थी।

*लोहिया वाहिनी करे संवाद, आएगा फिर से समाजवाद**आर. जे. सिद्दीकी*

*लोहिया वाहिनी करे संवाद, आएगा फिर से समाजवाद*

*आर. जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* 1 सितंबर 2021 समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की संगठन की समीक्षा बैठक हुई,बैठक में कार्यक्रम के प्रभारी अभय सिंह एवं भूपेंद्र सिंह का जल भवन से स्वागत करके लोहिया भवन पर लाया गया,
बैठक में अभय सिंह ने कहा कि लोहिया वाहिनी यूथ स्तर तक गठित किया जाए चुनावी वर्ष है संगठन मजबूत और बूथ स्तर तब तक सक्रिय किया जाए, भूपेंद्र सिंह ने बूथ स्तर संगठन को सक्रिय करने पर जो दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रियाजुल्ला खां ने किया इस मौके पर जिला महासचिव समाजवादी पार्टी अंसार महमूद  मौजूद रहे और संगठन को अपनी सरपरस्ती की संचालन लोहिया वाहिनी महासचिव शिवेंद्र यादव मोनू ने किया,इस मौके पर संजीव वर्मा जिला सचिव समाजवादी पार्टी, पशुपति नाथ शुक्ला जिला कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी, आनंद पटेल,प्रवीण कश्यप,दीप चंद गुप्ता, रफीक खान,अवनीश चौधरी,आदर्श सिंह, आरिफ खान,आसिफ खान,सरोज गुप्ता,संदीप यादव, शाबान अहमद, शिवम गुप्ता,आदेश गुप्ता,कुलवंत सिंह,राहुल सिंह, सईद अंसारी, प्रमोद तिवारी,प्रदीप गिरी,अंकित शुक्ला,रेहान गाजी,सद्दाम काजी, कलीम अहमद,आकाश कनोजिया,राहिल अंसार,आदिल खान, तौफीक खान,हिमांशु राज,शान मोहम्मद, दिनेश वर्मा,सहित तमाम लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*पिपरिया गांव के सीतापुर रोड पर बिजली का एक फेस बंद होने से उपभोक्ता परेशान**एस. के. खान*

*पिपरिया गांव के सीतापुर रोड पर बिजली का एक फेस बंद होने से उपभोक्ता परेशान*

*एस. के. खान*
*लखीमपुर खीरी*।शहर के सीतापुर रोड के पिपरिया बाईपास क्षेत्र में सुबह से बिजली की लगातार किल्लत चल रही है,सुबह बिजली का पोल LRP चौराहे पर था जो मुख्य लाइन का वह गिर गया था, दिनभर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा काम किया गया और शाम को लगभग 5 बजे बिजली की आपूर्ति चालू हो पाई थी,उसके बाद में अब सीतापुर रोड पर पिपरिया गांव में शिव मंदिर के पास एक फेस बंद है जिससे क्षेत्र की बिजली कटी हुई है,विद्युत विभाग के पावर हाउस के नंबर पर लगातार संपर्क किया जा रहा है लेकिन वह लगातार व्यस्त बता रहा है,PK इंटर कॉलेज के पास बने हुए उपकेंद्र पर जो सरकारी नंबर 9453005070 जारी किया गया है वह लगातार व्यस्त बताता रहता है,जिससे क्षेत्र में कोई अगर गंभीर घटना घट जाए तो उसकी जानकारी दे पाना संभव नहीं होगा।क्षेत्र में सुबह से विद्युत कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ चिपचिपी गर्मी के कारण आम जनमानस परेशान है।

*कोरोना गया नही है सतर्क व सुरक्षित रहें-डा देवेश**आर. जे. सिद्दीकी*

*कोरोना गया नही है सतर्क व सुरक्षित रहें-डा देवेश*

*आर. जे. सिद्दीकी*
कोरोना से बचने के उपाय आयुर्वेदिक काढे, सन्तुलित सुपाच्य आहार, नस्य, आयुर्वेदिक दिनचर्या, योग व प्राणायाम से उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाकर व मास्क लगाकर कोरोना को मात दे सकते हैं अभी यह समझिये की इम्युनिटी ही कोरोना की दवाई है सभी पूरा ध्यान अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ायें इसपर ज्यादा जोर देना है जिसके लिये आयुर्वेदिक (हेल्पलाइन) 9935377666 उप्लब्ध है
 *रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ायें*
और किन चीजो से अपनी इम्युनिटी बढ़ाये क्या दिनचर्या मे सुबह उठते ही शरीर शोधन के लिये धनात्मक सोंच के साथ कि आज कदिं हमारा अच्छा बीते 
1.खाली पेट 3-4 गिलास पानी पिये, 
2.अपनी नाक में सरसों,तिल,नारियल कोई एक की 2-4 बूंद डालें 100 तक गिनती गिनने तक लेटने के बाद गर्म नमक के पानी का गरारा करे,
3. 45 मिनट घर ही चलें दौड़ें
4.योग प्राणायाम करें, एक खेल खेलें,
5.काढा चाय पियें कालीमिर्च,लौंग,इलायची, दालचीनी तुलसी अदरक ज्वरान्कुश का काढ़ा बना कर नीम्बू का रस डालकर पिये,
6.खाने मे सन्तुलित सुपाच्य आहार जिसमे सब्जी की मात्रा ज्यादा हो,
7.दूध,दही,घी सरसों का तेल खाने में लें.
8.च्यवनप्राश 10gm अवश्य खायें,
9.नीम्बू व खट्टे फल अधिक सेवन करें,
10.चीनी की जगह गुड खायें,
11.ज्यादातर उबला खाना खाए,

*"यह भी जानें कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटाने वाली चीजें भी जानें"*
1.रिफाइंड ऑयल,2.मैदा,3.चीनी,4.नमक 5.कोल्डड्रिंक,पैकिंग वाली चीजें,जंकफूड़ बिलकुल ना खायें,6.मैदे से सम्बंधित ब्रेड,पाव,नान,भटूरे,बर्गर,पिज्जा, कचौरी,जलेबी बिलकुल ना खायें जिन्दा रहने के लिये इतना करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अपने आप बढ़ जायेगी कोरोना आपका कुछ नही कर पायेगा

अन्य रोगों को नजरअंदाज ना करे आयुर्वेद सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति है हेल्प लाईन 9935377666 पर सलाह ले
किसी भी तरह के दर्द सम्बन्धी व शारीरिक और मानसिक 98% रोग की चिकित्सा के लिये 
"सुश्रुत आरोग्यधाम आयुर्वेद पंचकर्म एक्यूपंक्चर एक्यूप्रेसर औरिकुलो थिरेपी और रिलैक्सेशन थिरेपी सेंटर" की ब्रांच मेरे मार्गदर्शन मे स्थापित किया है जिसमे आँलाईन या आफलाईन फोन व विडियो पर बात करके स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ व रोगी व्यक्ति निरोग हो सकता है।

*मुस्कान संस्था को विश्वपटल पर लाने का भव्य कार्यकम हुआ**एस. के. खान*

*मुस्कान संस्था को विश्वपटल पर लाने का भव्य कार्यकम हुआ*

*एस. के. खान*
माननीया सांसद प्रयागराज व पूर्व पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी ने मेरी स्वविकसित रिलैक्सेशन थिरेपी को सराहा व प्रदेश मे आने वाले पर्यटकों को पर्यटन के साथ साथ रिलैक्सेशन थिरेपी द्वारा स्वस्थ बनाने के लिए पर्यटन विभाग के साथ जोड़ने की इक्षा जाहिर की। 
मैनें आयुर्वेद, योग एवं एक्युप्रेशर एक्यूपंक्चर,औरिकुलो थी के सम्मिलित प्रयोग से रिलैक्सेशन थिरेपी को विकसित किया है, इसमें शरीर के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दबाव देकर शारीरिक और मानसिक रिलैक्सेशन के साथ रोगों से निजात दिलाया जाता है। 
मैंने इस थिरेपी को अपने अथक प्रयास परिश्रम सेवा व शोध से विकसित किया है जिसके लिये अन्तर्राष्ट्रिय,राष्ट्रिय व राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हूँ इस थिरेपी से दर्द से तडपते लोगों व लम्बे समय तक बीमार हजारों मरीजों को चैतन्यता प्रदान कर बिना हानिकारक दवाओं के सेवन से रोगमुक्त किया है
इस थिरेपी को मैने उत्तर प्रदेश सरकार के विकलांग कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग को 2004 में विकलांगजन व गरीब ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़कर स्वस्थ व रोजगारपरक बनाने के लिये समर्पित किया था।
मैने अभी लखनऊ में इसकी ब्रांच फैजाबाद रोड स्थित पार्स्वनाथ सिटी में सरस्वती डेंटल कालेज के सामने स्थापित किया है जहाँ दर्द व किसी भी स्त्री पुरुष रोग से पीड़ित हैं ठीक न हो रहे हों 
हेल्प लाईन +91 9935377666 व 
Email padmshridevesh@gmail.com पर 
डा देवेश कुमार श्रीवास्तव जो लगभग चार दशकों से आयुर्वेद व कई विधाओं के विशेषज्ञ है से आनलाईन या आफलाईन सम्पर्क कर चिकित्सा के लिये आ सकते है ।
"यहाँ लोग रोग व दर्द तडपते कराहते आते हैं और दर्द से छुटकारा पाकर चेहरे पर खुशी लेकर रोगमुक्त होकर जाते हैं"

डा देवेश कुमार श्रीवास्तव
पूर्व वरिष्ठ आयुर्वेद सलाहकार
आयुष विभाग (आयुर्वेद)
उत्तर प्रदेश सरकार

*पत्रकार पर हमला करने वाले पर दर्ज हुआ मुकदमा**आर. जे. सिद्दीकी*

*पत्रकार पर हमला करने वाले पर दर्ज हुआ मुकदमा*

*आर. जे. सिद्दीकी*
*भीरा खीरी* पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले शिक्षकों पर भीरा थाने में विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा। पत्रकार सचिन अग्रवाल की तहरीर पर 9 नामजद व दो दर्जन अज्ञात शिक्षकों पर दर्ज हुआ मुकदमा। पत्रकार के मेडिकल परीक्षण में पत्रकार के सिर में चोट और सूजन की आई रिपोर्ट, तरमीम होंगी और धाराएं। वहीं शिक्षकों द्वारा अपने बचाव में शिक्षिका से तहरीर दिला कर पत्रकार के विरुद्ध भी दर्ज कराया गया मुकदमा।

*चुनावी घोषणा पत्र में किये हुए वादे पूरे न होने पर निरस्त हो दल की मान्यता**मिनर्वा न्यूज़*

*चुनावी घोषणा पत्र में किये हुए वादे पूरे न होने पर निरस्त हो दल की मान्यता*

*मिनर्वा न्यूज़*
इस देश के सामाजिक न्याय,समताप्रिय व संविधानवादी देशवासी यह मांग करते हैं कि जितने भी राजनीतिक दल हैं और नेता हैं।वो विधानसभा व संसद सदस्य के चुनाव के दौरान सार्वजनिक सभाओं और रैलियों में या घोषणापत्र में चुनाव के समय जो वादे किए जाते हैं उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए और घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे से अगर कोई राजनैतिक दल या नेता मुकरे तो उस राजनीतिक दल व नेता जो ऐसा बयान देता है या वादा करता है जनता जनार्दन से या चुनाव जीतने के बाद और सरकार बनने के बाद अगर उस वादे के विपरीत कार्य करता है तो उसका निर्वाचन तत्काल प्रभाव से रद्द होना चाहिए।इस हेतु संवैधानिक व्यवस्था निर्वाचन आयोग से करने की अपील सारे देशवासी करते हैं।जिससे कि चुनाव के बाद चाहे जिस पार्टी की सरकार बने।आम जनमानस अपने आप को ठगा ना महसूस करें।
अगर ऐसा नियम या कानून बन गया तो समझिए उसी दिन से अपना देश विकास व उन्नति में पूरे विश्व मे नंबर 1 बन जायेगा।और जैसा कि आम जनमानस की एक प्रचलित कहावत है कि राजनीति से गंदी कोई चीज नहीं है यह गलत धारणा भी आमजनमानस की खत्म हो जाएगी। कभी कभार जब चिंतन करता हूं तो पाता हूं कि आखिर देश के नेता और राजनीतिक पार्टियां समाज और देश को किस ओर ले जा रहे हैं और आगे चलकर भारत का भविष्य क्या होगा सोचकर ही मन सिहर उठता है।जब तक भारत देश की राजनीति विशुद्ध व संविधान की शपथ के अनुरूप नहीं होगी और सभी नेता तथा राजनैतिक दल जो संविधान की शपथ लेते हैं और कहते हैं कि मैं भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखूंगा और अपने पद व दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा,इस हेतु कड़ाई से संविधान का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। और उल्लंघन पर विधि सम्मत सजा का प्रावधान होना चाहिए। क्योंकि आम जनमानस को गुमराह करने से बड़ा गुनाह शायद कोई भी नहीं है।जब तक यह नहीं हो पाएगा तब तक सभी राजनैतिक दल व नेता चुनाव के समय आम जनमानस को लॉलीपॉप देकर वोट बटोरते रहेंगे और देश की जनता जनार्दन गुमराह होती रहेगी।और चुनाव के बाद 5 साल तक वह अपने वोट पर और अपने नसीब को कोसता रहेगा लेकिन कोई हल नहीं निकलेगा।क्योंकि चुनाव के समय जिस राजनीतिक दल की ब्रांडिंग अच्छे से हो गई, उसी की हवा बन जाती है। और आम जनता उसी ओर झुक जाती है बिना कुछ सोचे समझे।।
क्योंकि सारे राजनीतिक दल जानते हैं कि यह भारत की जनता है इसको सिर्फ चुनाव के समय जो लॉलीपॉप दे दिया जाएगा व सुनहरे भविष्य के अनगिनत सपने दिखाएंगे उसे ही जनता मानेगी और मानती भी है। यही इस देश का और हम सब का दुर्भाग्य है।
समस्त देशवासियों से अपील है कि अन्नदाता किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले,देश के पैरामिलिट्री फोर्स,अधिकारियों,कर्मचारियों और शिक्षकों को रिटायरमेंट के बाद पुरानी पेंशन मिले,निजीकरण बन्द हो,सबको समान शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार मिले तथा समता और सामाजिक न्याय का राज हो,संविधान का पूर्णतया अनुपालन हो। इसके लिए आवाज उठाइए और एकजुट होकर संघर्ष करिए और वोट करिए।
               हिंदू मुसलमान के नाम पर जो लोग जहर बो रहे हैं और देश व समाज के ज्वलन्त मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं उनके शातिर दिमाग और खतरनाक एजेंडे को समझिए। पत्रकारिता को कलंकित करने वाले खतरनाक न्यूज़ चैनल और उनके एंकर तथा पत्रकारों के शातिर दिमाग को भी समझिए जो समाज और देश के व हम आप सबके ज्वलन्त मुद्दों को न उठाकर तालिबान,पाकिस्तान, अफगानिस्तान,हिंदू मुसलमान का दिन रात न्यूज चैनलों में बार बार जूम करके दिखाते हैं व डिबेट करवाकर जहर बोवाते हैं।जिससे आम जनमानस के दिमाग में मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाकर केवल हिंदू मुसलमान का जहर भर दिया जाय। याद रखियेगा हिन्दू- मुसलमान/तालिबान,अफगानिस्तान पाकिस्तान-मंदिर,मस्जिद के षड्यंत्र में यदि फंसे तओ समझ लेना आप अपनी पीढ़ियों के लिए खुद कब्र खोद रहे हैं और इसके खुद जिम्मेदार हम आप होंगे।।। और आने वाली पीढ़ियां कभी हमको और आपको माफ नहीं करेंगी। हमारा देश विश्व गुरु बने और हमारे देश में रहने वाला हर नागरिक जो राष्ट्रध्वज को सैल्यूट करता है,मातृभूमि को अपना मानता है तथा संविधान व भारत देश के प्रति सम्मान का भाव रखता,देश की सेना पर गर्व करता है,वह हर देशवासी हमारा है और वह सारे हक और अधिकार का बराबर से हकदार है चाहे वह जिस भी जाति का हो या जिस धर्म का हो।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...