Wednesday, 1 September 2021

*पिपरिया गांव के सीतापुर रोड पर बिजली का एक फेस बंद होने से उपभोक्ता परेशान**एस. के. खान*

*पिपरिया गांव के सीतापुर रोड पर बिजली का एक फेस बंद होने से उपभोक्ता परेशान*

*एस. के. खान*
*लखीमपुर खीरी*।शहर के सीतापुर रोड के पिपरिया बाईपास क्षेत्र में सुबह से बिजली की लगातार किल्लत चल रही है,सुबह बिजली का पोल LRP चौराहे पर था जो मुख्य लाइन का वह गिर गया था, दिनभर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा काम किया गया और शाम को लगभग 5 बजे बिजली की आपूर्ति चालू हो पाई थी,उसके बाद में अब सीतापुर रोड पर पिपरिया गांव में शिव मंदिर के पास एक फेस बंद है जिससे क्षेत्र की बिजली कटी हुई है,विद्युत विभाग के पावर हाउस के नंबर पर लगातार संपर्क किया जा रहा है लेकिन वह लगातार व्यस्त बता रहा है,PK इंटर कॉलेज के पास बने हुए उपकेंद्र पर जो सरकारी नंबर 9453005070 जारी किया गया है वह लगातार व्यस्त बताता रहता है,जिससे क्षेत्र में कोई अगर गंभीर घटना घट जाए तो उसकी जानकारी दे पाना संभव नहीं होगा।क्षेत्र में सुबह से विद्युत कटौती की समस्या लगातार बनी हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ चिपचिपी गर्मी के कारण आम जनमानस परेशान है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...