Wednesday, 1 September 2021

*लोहिया वाहिनी करे संवाद, आएगा फिर से समाजवाद**आर. जे. सिद्दीकी*

*लोहिया वाहिनी करे संवाद, आएगा फिर से समाजवाद*

*आर. जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* 1 सितंबर 2021 समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की संगठन की समीक्षा बैठक हुई,बैठक में कार्यक्रम के प्रभारी अभय सिंह एवं भूपेंद्र सिंह का जल भवन से स्वागत करके लोहिया भवन पर लाया गया,
बैठक में अभय सिंह ने कहा कि लोहिया वाहिनी यूथ स्तर तक गठित किया जाए चुनावी वर्ष है संगठन मजबूत और बूथ स्तर तब तक सक्रिय किया जाए, भूपेंद्र सिंह ने बूथ स्तर संगठन को सक्रिय करने पर जो दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रियाजुल्ला खां ने किया इस मौके पर जिला महासचिव समाजवादी पार्टी अंसार महमूद  मौजूद रहे और संगठन को अपनी सरपरस्ती की संचालन लोहिया वाहिनी महासचिव शिवेंद्र यादव मोनू ने किया,इस मौके पर संजीव वर्मा जिला सचिव समाजवादी पार्टी, पशुपति नाथ शुक्ला जिला कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी, आनंद पटेल,प्रवीण कश्यप,दीप चंद गुप्ता, रफीक खान,अवनीश चौधरी,आदर्श सिंह, आरिफ खान,आसिफ खान,सरोज गुप्ता,संदीप यादव, शाबान अहमद, शिवम गुप्ता,आदेश गुप्ता,कुलवंत सिंह,राहुल सिंह, सईद अंसारी, प्रमोद तिवारी,प्रदीप गिरी,अंकित शुक्ला,रेहान गाजी,सद्दाम काजी, कलीम अहमद,आकाश कनोजिया,राहिल अंसार,आदिल खान, तौफीक खान,हिमांशु राज,शान मोहम्मद, दिनेश वर्मा,सहित तमाम लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...