Wednesday, 1 September 2021

*मुस्कान संस्था को विश्वपटल पर लाने का भव्य कार्यकम हुआ**एस. के. खान*

*मुस्कान संस्था को विश्वपटल पर लाने का भव्य कार्यकम हुआ*

*एस. के. खान*
माननीया सांसद प्रयागराज व पूर्व पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी ने मेरी स्वविकसित रिलैक्सेशन थिरेपी को सराहा व प्रदेश मे आने वाले पर्यटकों को पर्यटन के साथ साथ रिलैक्सेशन थिरेपी द्वारा स्वस्थ बनाने के लिए पर्यटन विभाग के साथ जोड़ने की इक्षा जाहिर की। 
मैनें आयुर्वेद, योग एवं एक्युप्रेशर एक्यूपंक्चर,औरिकुलो थी के सम्मिलित प्रयोग से रिलैक्सेशन थिरेपी को विकसित किया है, इसमें शरीर के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दबाव देकर शारीरिक और मानसिक रिलैक्सेशन के साथ रोगों से निजात दिलाया जाता है। 
मैंने इस थिरेपी को अपने अथक प्रयास परिश्रम सेवा व शोध से विकसित किया है जिसके लिये अन्तर्राष्ट्रिय,राष्ट्रिय व राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हूँ इस थिरेपी से दर्द से तडपते लोगों व लम्बे समय तक बीमार हजारों मरीजों को चैतन्यता प्रदान कर बिना हानिकारक दवाओं के सेवन से रोगमुक्त किया है
इस थिरेपी को मैने उत्तर प्रदेश सरकार के विकलांग कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग को 2004 में विकलांगजन व गरीब ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़कर स्वस्थ व रोजगारपरक बनाने के लिये समर्पित किया था।
मैने अभी लखनऊ में इसकी ब्रांच फैजाबाद रोड स्थित पार्स्वनाथ सिटी में सरस्वती डेंटल कालेज के सामने स्थापित किया है जहाँ दर्द व किसी भी स्त्री पुरुष रोग से पीड़ित हैं ठीक न हो रहे हों 
हेल्प लाईन +91 9935377666 व 
Email padmshridevesh@gmail.com पर 
डा देवेश कुमार श्रीवास्तव जो लगभग चार दशकों से आयुर्वेद व कई विधाओं के विशेषज्ञ है से आनलाईन या आफलाईन सम्पर्क कर चिकित्सा के लिये आ सकते है ।
"यहाँ लोग रोग व दर्द तडपते कराहते आते हैं और दर्द से छुटकारा पाकर चेहरे पर खुशी लेकर रोगमुक्त होकर जाते हैं"

डा देवेश कुमार श्रीवास्तव
पूर्व वरिष्ठ आयुर्वेद सलाहकार
आयुष विभाग (आयुर्वेद)
उत्तर प्रदेश सरकार

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...