Wednesday 1 September 2021

*चुनावी घोषणा पत्र में किये हुए वादे पूरे न होने पर निरस्त हो दल की मान्यता**मिनर्वा न्यूज़*

*चुनावी घोषणा पत्र में किये हुए वादे पूरे न होने पर निरस्त हो दल की मान्यता*

*मिनर्वा न्यूज़*
इस देश के सामाजिक न्याय,समताप्रिय व संविधानवादी देशवासी यह मांग करते हैं कि जितने भी राजनीतिक दल हैं और नेता हैं।वो विधानसभा व संसद सदस्य के चुनाव के दौरान सार्वजनिक सभाओं और रैलियों में या घोषणापत्र में चुनाव के समय जो वादे किए जाते हैं उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए और घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे से अगर कोई राजनैतिक दल या नेता मुकरे तो उस राजनीतिक दल व नेता जो ऐसा बयान देता है या वादा करता है जनता जनार्दन से या चुनाव जीतने के बाद और सरकार बनने के बाद अगर उस वादे के विपरीत कार्य करता है तो उसका निर्वाचन तत्काल प्रभाव से रद्द होना चाहिए।इस हेतु संवैधानिक व्यवस्था निर्वाचन आयोग से करने की अपील सारे देशवासी करते हैं।जिससे कि चुनाव के बाद चाहे जिस पार्टी की सरकार बने।आम जनमानस अपने आप को ठगा ना महसूस करें।
अगर ऐसा नियम या कानून बन गया तो समझिए उसी दिन से अपना देश विकास व उन्नति में पूरे विश्व मे नंबर 1 बन जायेगा।और जैसा कि आम जनमानस की एक प्रचलित कहावत है कि राजनीति से गंदी कोई चीज नहीं है यह गलत धारणा भी आमजनमानस की खत्म हो जाएगी। कभी कभार जब चिंतन करता हूं तो पाता हूं कि आखिर देश के नेता और राजनीतिक पार्टियां समाज और देश को किस ओर ले जा रहे हैं और आगे चलकर भारत का भविष्य क्या होगा सोचकर ही मन सिहर उठता है।जब तक भारत देश की राजनीति विशुद्ध व संविधान की शपथ के अनुरूप नहीं होगी और सभी नेता तथा राजनैतिक दल जो संविधान की शपथ लेते हैं और कहते हैं कि मैं भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखूंगा और अपने पद व दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा,इस हेतु कड़ाई से संविधान का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। और उल्लंघन पर विधि सम्मत सजा का प्रावधान होना चाहिए। क्योंकि आम जनमानस को गुमराह करने से बड़ा गुनाह शायद कोई भी नहीं है।जब तक यह नहीं हो पाएगा तब तक सभी राजनैतिक दल व नेता चुनाव के समय आम जनमानस को लॉलीपॉप देकर वोट बटोरते रहेंगे और देश की जनता जनार्दन गुमराह होती रहेगी।और चुनाव के बाद 5 साल तक वह अपने वोट पर और अपने नसीब को कोसता रहेगा लेकिन कोई हल नहीं निकलेगा।क्योंकि चुनाव के समय जिस राजनीतिक दल की ब्रांडिंग अच्छे से हो गई, उसी की हवा बन जाती है। और आम जनता उसी ओर झुक जाती है बिना कुछ सोचे समझे।।
क्योंकि सारे राजनीतिक दल जानते हैं कि यह भारत की जनता है इसको सिर्फ चुनाव के समय जो लॉलीपॉप दे दिया जाएगा व सुनहरे भविष्य के अनगिनत सपने दिखाएंगे उसे ही जनता मानेगी और मानती भी है। यही इस देश का और हम सब का दुर्भाग्य है।
समस्त देशवासियों से अपील है कि अन्नदाता किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले,देश के पैरामिलिट्री फोर्स,अधिकारियों,कर्मचारियों और शिक्षकों को रिटायरमेंट के बाद पुरानी पेंशन मिले,निजीकरण बन्द हो,सबको समान शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार मिले तथा समता और सामाजिक न्याय का राज हो,संविधान का पूर्णतया अनुपालन हो। इसके लिए आवाज उठाइए और एकजुट होकर संघर्ष करिए और वोट करिए।
               हिंदू मुसलमान के नाम पर जो लोग जहर बो रहे हैं और देश व समाज के ज्वलन्त मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं उनके शातिर दिमाग और खतरनाक एजेंडे को समझिए। पत्रकारिता को कलंकित करने वाले खतरनाक न्यूज़ चैनल और उनके एंकर तथा पत्रकारों के शातिर दिमाग को भी समझिए जो समाज और देश के व हम आप सबके ज्वलन्त मुद्दों को न उठाकर तालिबान,पाकिस्तान, अफगानिस्तान,हिंदू मुसलमान का दिन रात न्यूज चैनलों में बार बार जूम करके दिखाते हैं व डिबेट करवाकर जहर बोवाते हैं।जिससे आम जनमानस के दिमाग में मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाकर केवल हिंदू मुसलमान का जहर भर दिया जाय। याद रखियेगा हिन्दू- मुसलमान/तालिबान,अफगानिस्तान पाकिस्तान-मंदिर,मस्जिद के षड्यंत्र में यदि फंसे तओ समझ लेना आप अपनी पीढ़ियों के लिए खुद कब्र खोद रहे हैं और इसके खुद जिम्मेदार हम आप होंगे।।। और आने वाली पीढ़ियां कभी हमको और आपको माफ नहीं करेंगी। हमारा देश विश्व गुरु बने और हमारे देश में रहने वाला हर नागरिक जो राष्ट्रध्वज को सैल्यूट करता है,मातृभूमि को अपना मानता है तथा संविधान व भारत देश के प्रति सम्मान का भाव रखता,देश की सेना पर गर्व करता है,वह हर देशवासी हमारा है और वह सारे हक और अधिकार का बराबर से हकदार है चाहे वह जिस भी जाति का हो या जिस धर्म का हो।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...