Wednesday, 1 September 2021

*साइबर क्राइम से बचने हेतु सचेत व सजग रहे बालिका व महिलाएं : अंजू**आर. जे. सिद्दीकी*

*साइबर क्राइम से बचने हेतु सचेत व सजग रहे बालिका व महिलाएं : अंजू*

*आर. जे. सिद्दीकी*
 *लखीमपुर खीरी* उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में जीजीआईसी में महिला जागरूकता व चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शालिनी दुबे ने पुष्पगुच्छ  देकर उनका स्वागत किया।

उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिलाओं- बालिकाओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए सचेत व सजग रहना चाहिए। काफी ऐसे प्रकरण आते हैं कि एडिटिंग ऐप द्वारा महिलाओं-बालिकाओं के फोटो एडिट करके बना दिए जाते,गलत किस्म के लोगों द्वारा उन्हें पोस्ट कर दिया जाता है। जिससे महिलाओं-बालिकाओं की छवि धूमिल होती है ,ऐसी स्थित में जागरूक रहना है कि वह अपने फोटो अपरिचित लोगों से कतई शेयर ना करें। महिला आयोग महिलाओं-बालिकाओं की समस्याओं का तत्परता से समाधान कराने के लिए कटिबद्ध है। 

डीपीओ संजय निगम ने महिलापरक कल्याणकारी योजनाओं सहित आयोग का व्हाट्सएप नंबर के संबंध में जानकारी दी। पीड़ित महिला-बालिका आयोग के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत प्रार्थना पत्र भेजकर आयोग में दर्ज करा सकता हैं। महिला थाने की थानाध्यक्ष ने पुलिस हेल्पलाइन व पुलिस के कार्य के बारे में बताया। महिला थाना सहित जनपद के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाया। जहां पीड़िता की शिकायत महिला आरक्षी द्वारा सुनकर यथासंभव तत्काल मदद की जाती। अगर कोई पीड़ित व्यक्ति पुलिस या किसी अधिकारी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है तो सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अग्रिम कार्रवाई करा सकती हैं। महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्रा ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी दी। वही वन स्टॉप सेंटर की संचालिका रश्मि चतुर्वेदी एवं काउंसलर विजेता गुप्ता ने वन स्टॉप सेंटर के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी आर्य मित्रा विष्ट, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रश्मि चतुर्वेदी , संरक्षण अधिकारी अनुज कुमार, थाना अध्यक्ष महिला थाना व महिला थाने की काफी संख्या में महिला आरक्षी उपस्थित रही।कॉलेज की प्रधानाचार्या ने अतिथियों का  स्वागत व आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...