Wednesday, 1 September 2021

*15 दिन में 50 रुपए बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम**एस.के. खान*

*15 दिन में 50 रुपए बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम*

*एस.के. खान*
*लखनऊ*। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रुपए और कमर्शियल पर 75 रुपए की बढ़ोतरी की गई है ।। घरेलू गैस सिलेंडर *अब 922.20 रुपए* में मिलेगा।
बीते 15 दिन में घरेलू गैस के दाम 50 रुपए तक बढ़ गए हैं। 13 अगस्त तक 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 872.50 रुपए में मिल रहा था। इसका असर घर के किचन पर भी पड़ेगा। रेस्टोरेंट या होटलों में खाना महंगा हो सकता है। वहीं, 1722.50 में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1797.50 रुपए पर पहुंच गया है। एक अगस्त से अब तककमर्शियल सिलेंडर भी 150 रुपए महंगा हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि पहले से ही मंदी की मार झेल रहे लोगों के लिए यह कष्ट देने वालाफैसला है। लखनऊ होटल असोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश छाबड़ा पम्मी का कहना है कि महंगाई का असर पड़ेगा। खाना महंगा होगा। पहले ही कस्टमर बहुत कम हैं। 2021 के आठ महीनों में अब तक गैस सिलेंडर के दाम 188.50 रुपए तक बढ़े हैं। दिसंबर में लखनऊ में गैस सिलेंडर का रेट 734 रुपए था, लेकिन अब वह 922 रुपए के पार पहुंच चुका है। लखनऊ के डीलरों का कहना है कि यह रेट अभी और बढ़ सकता है। इससे पहले 17 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 17 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...