Thursday 8 April 2021

*अमरोहा में नो कंटेंट मेट जोन फिर बहाल बड़ा संक्रमण का खतरा* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)

*अमरोहा में नो कंटेंट मेट जोन फिर बहाल बड़ा संक्रमण का खतरा* 

(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)
अमरोहा।
गुरुवार सुबह जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। स्वास्थ्य अफसरों ने दोनों को होम क्वारंटाइन कराया। संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग शुरू की। जिले में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच हर तरफ हड़कंप मचा है। हरकत में आए स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों ने एक बार फिर से बीते साल बनाए गए नौ कंटेनमेंट जोन को बहाल किया है।
अप्रैल महीने में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच नोएडा लैब से स्वास्थ्य अफसरों को मिली प्रतीक्षारत कोरोना जांच रिपोर्ट में एक युवक समेत दो नए पॉजिटिव केस मिले। सीएमओ डा.सौभाग्य प्रकाश ने पॉजिटिव केसों की संख्या शाम तक और बढ़ने की आशंका जताई। बताया कि फिलहाल संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कराया गया है।उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उधर, लगातार बढ़ रही संक्रमण की रफ्तार के बीच प्रशासन अलर्ट मोड पर है। संक्रमण की रोकथाम के लिए अमरोहा शहर में बीते साल बनाए गए नौ कंटेनमेंट जोन एक बार फिर से बहाल कर दिए गए हैं। कोरोना प्रभावित इलाकों में लोगों को सख्ती के साथ घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया जा रहा है।

Wednesday 7 April 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्टेज लाइन से टकराई बस, बड़ा हादसा टला*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्टेज लाइन से टकराई बस, बड़ा हादसा टला* 

अमरोहा के जोया- संभल मार्ग  पर बाइक को टक्कर मारने के बाद प्राईवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े 11 हजार वोल्टेज बिजली लाईन के खंभे से जा टकराई   जिसके बाद खंभा टूट गया व 11 हजार वोल्टेज बिजली लाईन के तार बस के ऊपर जा गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभे से टकराने के बाद बस पलट गई व तब भी बिजली का खंभा बस के ऊपर झूल रहा था तथा 11 हजार वोल्टेज लाइन के तार बस को छू रहे थे। यह गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय लाईन में बिजली नहीं थी।यदि बिजली चालू होती तो बस में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर निकालना संभव नहीं था। जिस समय हादसा हुआ था। उस समय बस में करीब चालीस यात्री सवार थे। असमोली में हादसे की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के अलावा नखासा, कोतवाली और हयातनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही सीओ अरूण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल और एसडीएम दीपेंद्र यादव भी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में बस को सीधा कराकर हटवाने का काम किया गया।

नामांकन के पहले दिन उमड़ा चुनावी दावेदारों का जनसैलाव।

नामांकन के पहले दिन उमड़ा चुनावी दावेदारों का जनसैलाव।               

                                         ▪कोविड 19 के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए की गई व्यवस्था।                                      ▪एसडीएम एसडीएम अखिलेश यादव ने कोबिड हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण          
                              ▪दोपहर बाद नामांकन दाखिल करने के लिए उमड़ी दावेदारों की भीड़                                                                                          बांकेगंज खीरी- पंचायत चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं, अबतक दावेदारी करने वाले प्रत्याशिता की दौड़ में शामिल हो रहे हैं। बुधवार को सभी पंद्रह ब्लॉक मुख्यालय में सुबह आठ बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन दावेदारों की भीड़ दोपहर बाद पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचना शुरू हुई। ब्लॉक मुख्यालय में महिला दावेदार भी कतार में खड़ी दिखाई दीं। हालांकि कुछ दावेदार सुबह ही सन्नाटे में नामांकन पत्र जमा करके चले गए। फिलहाल आठ अप्रैल की शाम तक नामांकन लिये जाएंगे और इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी।जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लाक बाँकेगंज मुख्यालय पर भी चुनावी दावेदारों की नामांकन प्रक्रिया सुबह 8 बजे से प्रारम्भ हो गयी थी।दावेदारों का काफी जनसैलाव भी उमड़ रहा था।ब्लाक परिसर मे दावेदारों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई दिखी साथ ही ब्लाक के अन्दर सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियाँ भी जमकर उड़ायी गयी।ब्लाक मुख्यालय के बाहर कुकुरा-गोला सम्पर्क मार्ग पर 200 मीटर दुरी पर बैरिगेटिंग की गयी ।उत्तरी बैरिगेटिग की कमान बाँकेगंज चौकी इचार्ज के नेतृत्व मे मय पुलिस टीम ने सम्भाली और दक्षिणी बैरिगेटिग जो कि मुख्य प्रवेश द्वार था उसकी कमान संसारपुर चौकी इचार्ज मय स्टाफ ने सम्भाला। प्रवेश द्वार पर सिर्फ दो लोग एक प्रत्यासी और दूसरा प्रस्तावक को जाने की इजाजत देते थे और वाकी लोगो का प्रवेश निषेद्य था।जिसका जायजा खुद एसएचओ मैलानी विद्याशँकर शुक्ला व एसडीएम अखिलेश यादव सहित मजिस्ट्रेट ने खुद किया।दक्षिणी प्रवेश द्वार के पश्चिम मे पार्किग की व्यवस्था भी की गयी जिससे जनता को वाहन खड़े करने मे कोई परेशानी न उत्पन्न हो।

पेट्रोलियम उत्पाद के बढ़ते दाम व तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने के सम्बन्ध में दिया ज्ञापन।

पेट्रोलियम उत्पाद के बढ़ते दाम व तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने के सम्बन्ध में दिया ज्ञापन।

बांकेगंज /लखीमपुर खीरी । सोमवार को "भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) टिकैट" के देशव्यापी एफसीआई  का घेराव के सम्बन्ध में सैकडों किसानों के साथ  जिलाध्यक्ष अमनदीप सिंह 'संधू' द्वारा  प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को दिये ज्ञापन में लिखा है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम संशोधन 2020 पर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा हो रहा है । एक तरफ सरकार का दावा है कि इन कानूनों से बिचौलिए खत्म होंगे, भंडार के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा । दूसरी तरफ किसान इसे काला कानून बताते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य को समाप्त किए जाने की कोशिश मान रहे हैं । कृषि में खुले बाजार की व्यवस्था वर्ष 2006 से बिहार राज्य और दुनिया के सबसे साधन संपन्न देश अमेरिका में 60 सालों से लागू है । खुले बाजार की व्यवस्था का लाभ केवल कंपनियों में हुआ है । भारत सरकार व प्रधानमंत्री जी के द्वारा फसल समर्थन मूल्य व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिया है, लेकिन किसान अभी भी आश्वस्त नहीं है । 
          सरकार  न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाकर  यह सुनिश्चित करें कि देश में फसलों की खरीद सरकार या व्यापारी द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर नहीं होगी ।  किसानों को सुरक्षा कवच दिए जाने के उद्देश्य से यह कानून बनाया जाना आवश्यक है ।  नया कानून किसानों के सामने पहले छोटे व्यापारियों की जगह विशालकाय बड़ी कंपनियों को खड़ा करने वाला है,  जिससे किसान बाजार के सामने और कमजोर हो जाएगा ।  खुली व्यवस्था एक बेलगाम छलांग है । अभी समर्थन केवल सरकारी खरीद पर लागू है जिससे बिचौलिए उत्पादन को समर्थन मूल्य से कम पर खरीद कर किसानों का खुला शोषण करते हैं । इसका मुख्य कारण है की न्यूनतम समर्थन मूल्य अभी कानून नहीं है बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था है ।  मौजूदा हालात में भारत सरकार और माननीय प्रधानमंत्री जी की घोषणा के अनुसार किसानों में स्थाई विश्वास बनाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बताते हुए घोषित समर्थन मूल्य को कम पर सभी कृषि फसल विपणन को गैर कानूनी बनाया जाना आवश्यक है । जिससे पूरे देश में एक फसल-एक बाजार-एक मूल्य  की व्यवस्था लागू लागू होगी ।  
     तीनों बिलों के अध्ययन से स्पष्ट है कि भारत सरकार की मंशा है कि किसानों को खुले बाजार की व्यवस्था दी जाए । जिस तरह से भारत सरकार विश्व व्यापार संगठन के नियमों में बंधे होने के कारण सरकार कृषि सब्सिडी को धीरे- धीरे कम करके समाप्त करना चाहती है । ऐसी स्थिति में दुनिया का उदाहरण है कि किसी भी देश में किसान सब्सिडी या मूल्य सहायता के बिना खेती नहीं कर सकता है ।  इसलिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाकर बाध्यकारी किया जाना आवश्यक है ।

 तीनों कानून वापस लिए जाएं क्योंकि इनके लागू होने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली, सरकारी खरीद मंडी प्रभावित होगी ।  कालाबाजारी के कारण मंहगाई बढ़ने की संभावना है ।  बिजली बिल, डीजल, पेट्रोल,  रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाई जाए जिससे  निम्न वर्गीय आदमी भी उपरोक्त वस्तुओं का प्रयोग कर सके ।  कृषि में प्रयोग होने वाले डीएपी, एनपीके, एंव यूरिया आदि उर्वरक पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाई जाए जिससे गरीब किसान को खेती करने में सहूलियत हो ।

Sunday 4 April 2021

*स्टाफ नर्स और कपड़ा वयापारी समेत नो और मिले कोरोना सकम्रित ** (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

*स्टाफ नर्स और कपड़ा वयापारी समेत नो और मिले कोरोना सकम्रित 
 ** (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)* 

अमरोहा। लोगों की लापरवाही से जिले में धीरे-धीरे बढ़ रही कोरोना की रफ्तार आने वाले दिनों में बेकाबू हो सकती है। रविवार को स्टाफ नर्स और कपड़ा व्यापारी सहित नौ लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कुल 81 केस एक्टिव हो गए हैं। अब 61 मरीज होम क्वारंटीन है। कुल दस मरीज गैर जनपद रेफर किए गए हैं। वहीं मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती मरीजों की संख्या पांच हो गई है।
सीएमओ सौभाग्य प्रकाश ने बताया कि रविवार को करीब 548 आरटीपीसीआर सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है। जिसमें नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें अमरोहा नगर के 2, धनौरा में 2, गजरौला में 1 और जोया में 2 संक्रमित मिले हैं। जिसमें स्टाफ नर्स सहित दो स्वास्थ्य कर्मी, एक कपड़ा व्यापारी शामिल हैं।
इसमें छह संक्रमितों को होम क्वारंटीन किया गया है। जबकि दो व्यक्तियों को मुरादाबाद के टीएमयू भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 328073 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें 326108 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 321540 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1965 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक कुल 4568 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं 4437 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अमरोहा में अबतक कोरोना की स्थिति
जिला--------------संक्रमित---------------ठीक हुए---------------मौतें------------सक्रिय
अमरोहा------------4568-------------------4437------------------50--------------81
जिले में कोरोना की स्थिति (05 अप्रैल 2021 को)
जिला----------------संक्रमित----------------ठीक कुए-------------मौतें-------------सक्रिय
अमरोहा--------------09-------------------------00------------------00---------------81

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *100 किग्रा रसगुल्लों के साथ प्रधान पद प्रत्याशी गिरफ्तार*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *100 किग्रा रसगुल्लों के साथ प्रधान पद प्रत्याशी गिरफ्तार* 


यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी मैदान में डट गए हैं और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। शराब बांटने का खेल तो बहुत पुराना हथकंडा है। इस चुनाव में तो प्रत्‍याश‍ियों ने कई और नए तरीके खोज ल‍िए हैं। इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दावेदारों ने अब खुलकर हाथ आजमाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक रोचक मामला अमरोहा में देखने को म‍िला। यहां पुल‍िस ने प्रधान पद के प्रत्‍याशी को 100 किग्रा गुलाबजामुन के साथ ग‍िरफ्तार क‍िया है।
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी दावेदार मतदाताओं को रिझाने के लिए मिठाई व शराब का सहारा ले रहे हैं।मतदाताओं को बांटे जा रहे एक क्विंटल गुलाब जामुन की थैली बरामद की हैं। पुलिस ने दावेदार चंद्रसेन निवासी रूखालू के मकान से गुलाबजामुन की थैलियां बरामद कर मौके से दावेदार के साले सोहनवीर निवासी पौरारा थाना रहरा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, दावेदार चंद्रसेन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सोहनवीर व चंद्रसेन के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की धारा में एनसीआर दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित का चालान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पाबंदी के बावजूद भी दावेदार मतदाताओं को रिझाने के लिए मिठाई, शराब एवं कवाब का सहारा ले रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि मतदाताओं को रिझाने के लिए गुलाबजामुन बांटने की सूचना पर रूखालू में प्रधान पद के दावेदार के मकान पर छापा मारकर करीब एक क्विंटल गुलाब जामुन बरामद किया है। उधर गांव करनपुर माफी निवासी ब्रजपाल उर्फ बिरजू के अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

मेरी नई कविता को *_नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊंगी_* आप सभी लोग बेइंतहा प्यार दे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें*उत्कर्ष शुक्ला*

मेरी  नई कविता को  *_नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊंगी_*  आप सभी लोग बेइंतहा प्यार दे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
*उत्कर्ष शुक्ला*

नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।
प्यार किया है तुम्हीं से केवल तुझमें ही मिल जाऊँगी।

मीठेपन को लिये हूँ बहती मन मेरा आनन्दित है,
तेरी गरजन सुनकर लगता तू कितना आह्लादित है,
मिलन हमारा जिस दिन होगा उत्सव नया मनाऊँगी।
नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।।

ऊँचे पर्वत से गिरकर भी तट तट जा व्यवहार किया,
तुम्हीं से मिलने की खातिर ही दुर्गम पथ भी पार किया,
मिलूँगीं जब भी तुमसे आकर अपनी व्यथा सुनाऊँगीं।
नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।।

दिनकर का प्रतिबिम्ब यहाँ तो मुझे सुहागिन कर जाता,
मेरा आँचल भी खुशियों से प्रतिदिन आकर भर जाता,
ली शपथ है मैंने सबका मन पावन कर जाऊँगी।
नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।।

लिये मिलन की आस चली हूँ मन मेरा उत्कण्ठित है,
सुनकर रूप विशाल तेरा मन हो जाता आशंकित है,
फिर भी तेरे हृदय पे अपनी प्रेम-कथा लिख जाऊँगी।
नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।।

जन जन का मैं प्रेम लिये जब तट पर तेरे आऊँगी,
अमर-प्रेम की धारा से मैं अमर तुम्हें कर जाऊँगी,
दिया वचन जो तुमको मैंने आकर वहीं निभाऊँगी।
नदिया बात कहे सागर से प्रेम अमर कर जाऊँगी।।

  *----उत्कर्ष शुक्ला----*
   *-----मोहम्मदी-----*

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...