Thursday 4 March 2021

*केरल में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, राहुल गांधी के वायनाड में 4 नेताओं ने दिया इस्तीफा*

*केरल में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, राहुल गांधी के वायनाड में 4 नेताओं ने दिया इस्तीफा*

केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियों में जुटी कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी की संसदीय सीट वायनाड से 4 प्रमुख नेताओं ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. निश्चित तौर पर चुनाव से ठीक पहले इन नेताओं का इस्तीफा पार्टी को संकट में डाल सकता है. इतना ही नहीं, पीके अनिल कुमार तो लोकतांत्रिक जनता दल में शामिल भी हो गए हैं. उन्होंने सांसद एमवी श्रेयसकुमार की मौजूदगी में पार्टी को जॉइन किया.

जानकारी के अनुसार केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य केके विश्वनाथन, केपीसीसी सचिव एमएस विश्वनाथन, डीसीसी महासचिव पीके अनिल कुमार और महिला कांग्रेस नेता सुजाया वेणुगोपाल ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. ऐसा समझा जा रहा है पार्टी में पिछले 1 सप्ताह से जारी असंतोष की वजह से इन्होंने अपना इस्तीफा दिया है.

प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य रहे केके विश्वनाथन ने आरोप लगाते हुए कहा कि वायनाड में बनी 3 सदस्यों की टीम के जरिए पार्टी को संचालित किया जा रहा है. दूसरी ओर केपीसीसी सचिव ने बताया कि वायनाड में कांग्रेस की विफलता और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में की जा रही खुद की अनदेखी से आजिज आकर इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस समिति द्वारा की जा रही उपेक्षा और जिला कांग्रेस समिति की विफलताओं की वजह से मैं केपीसीसी के सचिव पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

*माँ गंगा की गोद में चलती-फिरती लाइब्रेरी खोलने की हो रही तैयारी, नाव पर मिलेगा धर्म और संस्कृति का अनोखा संग्रह*

*माँ गंगा की गोद में चलती-फिरती लाइब्रेरी खोलने की हो रही तैयारी, नाव पर मिलेगा धर्म और संस्कृति का अनोखा संग्रह*

धर्म आध्यात्मिक संस्कृति और साहित्य की राजधानी कहे जाने वाली काशी में अब अनोखी लाइब्रेरी खुलने जा रही है. यह लाइब्रेरी बनारस ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लिए खासा आकर्षण का केंद्र होगी. यह लाइब्रेरी किसी विश्वविद्यालय, किसी स्कूल या फिर किसी हेरिटेज बिल्डिंग में नहीं बल्कि गंगा के गोद में चलती फिरती लाइब्रेरी होगी. जी हां! वाराणसी जिला प्रशासन ने काशी और देश के साहित्य और संस्कृति को आने वाले पर्यटकों के सामने रखने के लिए गंगा नदी में नाव पर लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया है. ये जल्द ही पर्यटकों के लिए तैयार कर दी जाएगी.

वाराणसी आयुक्त दीपक अग्रवाल का कहना है कि धर्म व अध्यात्म की नगरी काशी जहां हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं. आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु काशी के इतिहास साहित्य और दर्शन को जानने के इच्छुक होते हैं, लेकिन अब उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. गंगा घाट पर ही ज्ञान का केंद्र पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है, जिसे वह किताबों के जरिए हासिल कर पाएंगे. वह भी बड़ी आसानी से. इसी को योजना बनाते हुए जिला प्रशासन गंगा नदी में चलने वाले बजड़े यानी कि एक बड़ा नाव पर लाइब्रेरी खोलने जा रहा है. यह लाइब्रेरी गंगा घाटों के किनारे खड़ी रहेगी, जो प्रत्येक दिन घाट किनारे अपना स्थान भी चेंज करेगी. यानी कि ये लाइब्रेरी चलती फिरती लाइब्रेरी होगी.

दीपक अग्रवाल की मानें तो काशी के धर्म और अध्यात्म के साथ-साथ काशी के साहित्य और देश के भी महान लेखकों साहित्यकारों के द्वारा लिखी गई किताब इस लाइब्रेरी में होगी. मुंशी प्रेमचंद से लेकर जयशंकर तक रामचंद्र शुक्ल से लेकर काशीनाथ सिंह तक तमाम साहित्यकारों के किताब भी इस अनोखी लाइब्रेरी में होगी. ये किताबें आने वाले पर्यटक बजट में बैठकर या फिर गंगा घाट किनारे सीढ़ियों पर बैठकर इन किताबों के जरिए देश की साहित्य और संस्कृति के बारे में बड़े ही आसानी से पढ़ सकेंगे. गंगा की गोद में इस अनोखी लाइब्रेरी की योजना जानकर काशीवासी बड़े ही उत्साहित हैं काशी धर्म के साथ-साथ साहित्य की नगरी कही जाती है जहां बड़े-बड़े साहित्यकारों ने देश दुनिया में अपनी लेखनी से अपना छाप छोड़ा है.

*इंतजार खत्म, 7 मार्च से मैलानी-लखनऊ रूट पर दौड़ेंगी दो पैसेंजर*

*इंतजार खत्म, 7 मार्च से मैलानी-लखनऊ रूट पर दौड़ेंगी दो पैसेंजर*
लखीमपुर,| पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बार्ड से कई ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव भेजा था। मैलानी- लखनऊ के मध्य ही दो पैसेंजर ट्रेन के संचालन को मंजूरी मिलने से मैलानी-बहराइच मीटरगेज ट्रेन के लिए अनुमति नहीं मिलने से पलिया क्षेत्र के लोगों में निराशा का माहौल है। वहीं गोरखपुर-सीतापुर विशेष पैसेंजर ट्रेन के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ रेलवे प्रशासन ने अनुमति दे दी है।
पलिया क्षेत्र के लोगों को आस थी, कि रेलवे प्रशासन मैलानी-बहराइच के मध्य ट्रेन संचालन की अनुमति देगा। लेकिन ऐसा नही हुआ जिससे इस क्षेत्र के लोगो में हताशा है। ऐसा माना जा रहा है कि रिजर्व फारेस्ट एरिया में ट्रेन की स्पीड कम किए जाने और यात्री किराए से होने वाली आय की समीक्षा करने के बाद रेलवे ने इस ट्रेन के लिए फिलवक्त अनुमति नही दी है। इसी तरह बहराइच-गोण्डा के मध्य भी पैसेन्जर ट्रेन को चलाने के अनुमति नही मिल सकी है। अब एक बार फिर लोगो को आगामी स्पेशल ट्रेनों के संचलन की अनुमति मिलने तक इंतजार करना होगा।
सीतापुर क्षेत्र के लोगो के लिए गोरखपुर-सीतापुर स्पेशल ट्रेन को अनुमति मिल गई है, इससे लखनऊ-सीतापुर के मध्य के लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। रेलवे की समय सारिणी के अनुसार लखनऊ-मैलानी के मध्य 7 मार्च से संचालित होने वाली स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05086 लखनऊ से सुबह 6.20 बजे प्रस्थान करके दोपहर 3 बजे मैलानी आयेगी। स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05088 दोपहर लखनऊ से 12.45 बजे बजे प्रस्थान करके 7.50 बजे शाम मैलानी स्टेशन पर टर्मिनेट होगी।
मैलानी से स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05088 स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन सुबह 6 बजकर 05 मिनट पर प्रस्थान करके मध्याह्न 12.10 बजे लखनऊ पंहुचेगी। 05085 स्पेशल पैसेन्जर ट्रेन अपराह्न 3 बजे मैलानी से प्रस्थान करके रात्रि 8.45 बजे लखनऊ पंहुचकर टर्मिनेट होगी। इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के आठ कोच , दो एसएलआरडी के दो कोच कुल 10 बोगी होंगी। यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। 

*आज से लगेगी आम जनता को भी करौना की बैकसीन*

*आज से लगेगी आम जनता को भी करौना की बैकसीन*
 
*रमियाबेहड़ खीरी :-*  सरकार के निर्देश पर आज से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क करौना  वैक्सीन की डोज दी जाएगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ के अधीक्षक डॉ सुभाष वर्मा ने बताया कि आज 4  मार्च, 8 मार्च  11और 12  मार्च को 60 वर्ष की आयु से ऊपर वाले टीका लगाया जाएगा एवं (45 वर्ष  से 59 वर्ष) तक के उन महिला और पुरुषों को *(हृदय , किडनी ,बोनमैरो)* आदि 20 तरह की गंभीर बीमारी होने पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी साथ ही उस गंभीर बीमारी का डॉक्टर से प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा आज से *सीoएचoसी* सहित लखाही , कफारा , ढखेरवा नानकार , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इसकी सुविधा मौजूद रहेगी तथा कोरोना वैक्सीन की डोज लेने वालों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा तथा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाएगा जिसकी सुविधा अस्पताल में भी रहेगी परंतु  असुविधा से बचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु  तथा  कोविड ऐप पर जरूर करा दें करौना वैक्सीन लगवाने वालों के लिए ऑईडी  के रूप में पैन कार्ड, आधार कार्ड या बैंक की किताब लाना आवश्यक है,

*गजरौला में एमडीए की टीम ने बगैर नक्शे के प्लाटिंग पर चलाया बुलडोज़र*

*गजरौला में एमडीए की टीम ने बगैर नक्शे के प्लाटिंग पर चलाया बुलडोज़र* 


गजरौला (गजरौला)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की टीम ने गांव कृपानाथपुर में की जा रही प्लाटिंग को अवैध बताते हुए बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। इस दौरान वहां प्लाटिंग करवा रही पार्टी से अफसरों की तीखी नोकझोंक भी हुई। उन्होंने मामला सिविल कोर्ट में चलने के बावजूद एमडीए द्वारा की गई इस कार्रवाई को कोर्ट की अवमानना करा देते हुए हाईकोर्ट जाने की बात कही।
बुधवार को मुरादाबाद से आई एमडीए की टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक अभियंता भवाल सिंह ने थाने पहुंचकर फोर्स की मांग की। इसके बाद इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार राठी के नेतृत्व में फोर्स एवं बुलडोजर को साथ लेकर टीम कुमराला पुलिस चौकी के पास गांव भवालपुर पहुंची।
यहां प्लाटिंग की जा रही है। टीम ने जाते ही वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। इनका कहना था कि इसके लिए एमडीए के नक्शे प्रणाणित नहीं कराए गए। मौके पर मौजूद रीयल स्टेट के धंधे से जुड़े लोगों ने इसका विरोध किया।

वहां मौजूद अधिवक्ता रविंद्र शुक्ला और सुबोध सिंघल ने टीम को बताया कि इसका वाद सिविल कोर्ट में चल रहा है। उन्होेंने टीम को कोर्ट के कागज भी दिखाए लेकिन अफसरों ने देखने से इनकार कर दिया। इस पर वहां काफी हंगामा भी हुआ। लोगों ने टीम पर कोर्ट की अवमानना करने का आरोप भी लगाया। टीम में शामिल अफसरों ने मीडियाकर्मियों से भी बात करने के इनकार कर दिया और लौट गए। नितिन शर्मा (जिला ब्यूरो)

*आरक्षण सूची चस्पा होते ही गॉंवों में गरमाई सियासत*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *आरक्षण सूची चस्पा होते ही गॉंवों में गरमाई सियासत* 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण आवंटन की प्रस्तावित सूची ब्लॉकों में चस्पा होते ही गांवों की सियासत गरमा गई है। गलियों से लेकर चौपालों तक पर हर कोई चुनावी गोटियां फिट करने में जुट गया है। इधर, पुलिस व प्रशासन भी आरक्षण सूची चस्पा होने के बाद बदले गांवों के हालातों को लेकर अलर्ट मूड में आ गया है। उसके द्वारा चौकीदारों व बीट के सिपाहियों को माहौल पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों के आरक्षण आवंटन की सूची को अमरोहा, जोया, गजरौला, हसनपुर, गंगेश्वरी व मंडी धनौरा ब्लॉक में चस्पा करा दिया।जिला पंचायत कार्यालय पर भी यह सूची लगा दी गई। जिसकी जानकारी मिलते ही बुधवार को खामोश पड़े गांवों का राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदल गया। एकदम सियासत गरमा गई और हर कोई अपने गांव के आरक्षण की जानकारी लेने के लिए ब्लॉकों की ओर दौड़ पड़ा। आरक्षण का पता चलते ही गांवों के राजनीतिक हालात बदल गए। गलियों से लेकर चौपालों तक पर संभावित उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में जुट गए। कुछ लोग उम्मीदवार की तलाश में लग गए। इधर, बुधवार की सुबह ही पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी सतर्क हो गए। उनके द्वारा गांवों की स्थिति पर निगाह रखने के लिए चौकीदारों व बीट के सिपाहियों को सक्रिय कर दिया गया है। ग्रामीणों के लगातार संपर्क में बने रहने के लिए निर्देशित किया गया है। थानेदारों को भी छोटे-छोटे विवादों पर तत्परता से कार्रवाई करने को कहा गया है।
--------------
आरक्षण सूची को चस्पा कर दिया गया है। गांव में तैनात चौकीदारों को सक्रिय रहकर छोटे-छोटे विवादों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। बीट के सिपाहियों को भी सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

*सिंडिकेट बैंक के कलेक्शन एजेंट ने डुप्लीकेट मशीन से फर्जी रसीद बनाकर किया फर्जीवाड़ा*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *सिंडिकेट बैंक के कलेक्शन एजेंट ने डुप्लीकेट मशीन से फर्जी रसीद बनाकर किया फर्जीवाड़ा* 

अमरोहा के जोया रोड स्थित सिडिकेट बैंक का कलेक्शन एजेंट खाताधारकों से प्रतिदिन रुपये वसूलने के बाद उन्हें डुप्लीकेट मशीन से रुपये जमा करने की फर्जी रसीद थमा देता था। इसके चलते खाताधारक फर्जीवाड़े को लंबे समय तक समझ ही नहीं पाए। इसकी भनक मिलने पर एक बैंक अधिकारी ने एजेंट के बयान दर्ज कर मशीन को सील कर दिया था। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन तीन माह तक फर्जीवाड़े पर पर्दा डालता रहा। इसके चलते बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। दैनिक जागरण के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने के बाद विभागीय अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
जोया रोड स्थित कुंदननगर में सिडिकेट बैंक की शाखा है। बैंक के कलेक्शन एजेंट बैंक कालोनी निवासी प्रतीक कुमार पर सैकड़ों खाताधारकों के करीब एक करोड़ रुपये बैंक में जमा करने के बजाय हड़पने के आरोप हैं।आरोपित एजेंट ने बैंक से मिली रसीद निकालने वाली मशीन की जगह दूसरी डुप्लीकेट मशीन ले रखी थी। खाताधारकों से धनराशि लेने के बाद डुप्लीकेट मशीन से जमा की गई धनराशि की रसीद निकालकर उन्हें थमा देता था। इससे खाताधारक धोखाधड़ी से अंजान बने रहे। करीब आठ साल से काम करने के चलते प्रतीक के पास आम लोगों से लेकर व्यापारियों व आढ़तियों के लगभग 900 डेली कलेक्शन खाते मौजूद थे। खाता खोलने के एक साल बाद ही खाताधारक रुपये निकाल सकते हैं। इसलिए नया खाता शुरू करने वाले लोग एकाउंट जांचने बैंक भी नहीं गए। तीन माह पूर्व जब कुछ खाताधारक रुपये निकालने बैंक पहुंचे तो उनके खातों में रुपये नहीं थे। इसकी शिकायत पर बैंक के एक बड़े अधिकारी ने एजेंट से पूछताछ के बाद डुप्लीकेट मशीन को जब्त कर सील कर दिया था। इस संबंध में एजेंट से लिखित में बयान भी लिया था, लेकिन विभागीय अधिकारी मामले पर पर्दा डाले रहे। इस पूरे फर्जीवाड़े के खेल में बैंक अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध है। दैनिक जागरण में फर्जीवाड़े की पोल खुलने के बाद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची है। एजेंट ने खाता धारकों पर बनाया दवाब
अमरोहा : दैनिक जागरण के बुधवार के अंक में एक करोड़ से अधिक रुपये लेकर कलेक्शन एजेंट फरार शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद आरोपित एजेंट ने खाताधारकों से संपर्क साधा। उन्हें सारी जानकारी मीडिया में लीक करने पर धमकाया। साथ ही कहा कि वह उनकी रकम धीरे-धीरे चुकता कर देगा, मगर मीडिया में जाने पर रकम नहीं देगा। क्षेत्रीय प्रबंधक को जांच के लिए लिखा पत्र
अमरोहा : दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद एलडीएम प्रशांत कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को रिपोर्ट भेजी। उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़े में जो कोई भी बैंक अधिकारी व कर्मचारी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...