Thursday 4 March 2021

*सिंडिकेट बैंक के कलेक्शन एजेंट ने डुप्लीकेट मशीन से फर्जी रसीद बनाकर किया फर्जीवाड़ा*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *सिंडिकेट बैंक के कलेक्शन एजेंट ने डुप्लीकेट मशीन से फर्जी रसीद बनाकर किया फर्जीवाड़ा* 

अमरोहा के जोया रोड स्थित सिडिकेट बैंक का कलेक्शन एजेंट खाताधारकों से प्रतिदिन रुपये वसूलने के बाद उन्हें डुप्लीकेट मशीन से रुपये जमा करने की फर्जी रसीद थमा देता था। इसके चलते खाताधारक फर्जीवाड़े को लंबे समय तक समझ ही नहीं पाए। इसकी भनक मिलने पर एक बैंक अधिकारी ने एजेंट के बयान दर्ज कर मशीन को सील कर दिया था। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन तीन माह तक फर्जीवाड़े पर पर्दा डालता रहा। इसके चलते बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। दैनिक जागरण के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने के बाद विभागीय अधिकारियों में खलबली मची हुई है।
जोया रोड स्थित कुंदननगर में सिडिकेट बैंक की शाखा है। बैंक के कलेक्शन एजेंट बैंक कालोनी निवासी प्रतीक कुमार पर सैकड़ों खाताधारकों के करीब एक करोड़ रुपये बैंक में जमा करने के बजाय हड़पने के आरोप हैं।आरोपित एजेंट ने बैंक से मिली रसीद निकालने वाली मशीन की जगह दूसरी डुप्लीकेट मशीन ले रखी थी। खाताधारकों से धनराशि लेने के बाद डुप्लीकेट मशीन से जमा की गई धनराशि की रसीद निकालकर उन्हें थमा देता था। इससे खाताधारक धोखाधड़ी से अंजान बने रहे। करीब आठ साल से काम करने के चलते प्रतीक के पास आम लोगों से लेकर व्यापारियों व आढ़तियों के लगभग 900 डेली कलेक्शन खाते मौजूद थे। खाता खोलने के एक साल बाद ही खाताधारक रुपये निकाल सकते हैं। इसलिए नया खाता शुरू करने वाले लोग एकाउंट जांचने बैंक भी नहीं गए। तीन माह पूर्व जब कुछ खाताधारक रुपये निकालने बैंक पहुंचे तो उनके खातों में रुपये नहीं थे। इसकी शिकायत पर बैंक के एक बड़े अधिकारी ने एजेंट से पूछताछ के बाद डुप्लीकेट मशीन को जब्त कर सील कर दिया था। इस संबंध में एजेंट से लिखित में बयान भी लिया था, लेकिन विभागीय अधिकारी मामले पर पर्दा डाले रहे। इस पूरे फर्जीवाड़े के खेल में बैंक अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध है। दैनिक जागरण में फर्जीवाड़े की पोल खुलने के बाद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची है। एजेंट ने खाता धारकों पर बनाया दवाब
अमरोहा : दैनिक जागरण के बुधवार के अंक में एक करोड़ से अधिक रुपये लेकर कलेक्शन एजेंट फरार शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद आरोपित एजेंट ने खाताधारकों से संपर्क साधा। उन्हें सारी जानकारी मीडिया में लीक करने पर धमकाया। साथ ही कहा कि वह उनकी रकम धीरे-धीरे चुकता कर देगा, मगर मीडिया में जाने पर रकम नहीं देगा। क्षेत्रीय प्रबंधक को जांच के लिए लिखा पत्र
अमरोहा : दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद एलडीएम प्रशांत कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को रिपोर्ट भेजी। उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़े में जो कोई भी बैंक अधिकारी व कर्मचारी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Wednesday 3 March 2021

*आज से आलाहज़रत एक्सप्रेस का किराया होगा कम,कोरोना स्पेशल ट्रेन का दर्जा खत्म*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
 *आज से आलाहज़रत एक्सप्रेस का किराया होगा कम,कोरोना स्पेशल ट्रेन का दर्जा खत्म* 

रेल प्रशासन ने बुधवार से आला हजरत एक्सप्रेस का किराया कम कर द‍िया है। अब जितनी दूरी तय करेंगे उतना ही किराया देना पड़ेगा। इससे रेल यात्र‍ियों को सहूल‍ियत म‍िलेगी।
कोरोना के बाद चलने वाली अधिकांश ट्रेनें स्पेशल एक्सप्रेस के नाम से चलाई जा रहीं हैं। रेलवे के नियम के अनुसार स्पेशल ट्रेन का एक्सप्रेस ट्रेन से 30 प्रतिशत अधिक किराया हो जाता है। स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, एसी कोच में टिकट लेने वालों को तीस फीसद अधिक किराए के साथ न्यूनतम पांच सौ किलो मीटर तक का किराया लिया जाता है। उदाहरण के लिए मुरादाबाद से अमरोहा तक जनरल क्लास का टिकट का किराया 30 रुपये के स्थान पर 75 रुपये लिया जाता है।रेलवे प्रशासन ने बुधवार से बरेली से भुुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस का स्पेशल ट्रेन का दर्जा खत्म कर दिया है। इस ट्रेन में एक्सप्रेस यानी कोरोना के पहले का किराया लिया जाएगा। मुरादाबाद से अमरोहा जाने पर अब तीस रुपये किराया लिया जाएगा। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि आला हजरत एक्सप्रेस बुधवार से स्पेशल ट्रेन का दर्जा का खत्म कर द‍िया गया।
उसके बाद तीस फीसद किराया कम हो गया। अब जितना सफर करेंगे उतरना ही किराया देना पड़ेगा। आला हजरत एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट वाले यात्रियो को सफर करने की अनुमत‍ि दी जाएगी।

*किसानों का अस्तित्व बचाने के लिए आखरी दम तक लड़ता रहूंगा - श्यामू शुक्ला*

*किसानों का अस्तित्व बचाने के लिए आखरी दम तक लड़ता रहूंगा - श्यामू शुक्ला* 

*- - - - - - - - - - - - - - - - - - -*
सदर लखीमपुर खीरी।।  आज जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील सदर  पर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया भाकियू अवध के द्वारा किसानों की समस्या को लेकर 3 जनपदों में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान यात्रा चलाई जा रही है उसी क्रम में 16 बीं  तहसील सदर लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर बिंदुवार समस्याएं उठाई गई किसानों को संबोधित करते हुए कहा यह कि प्रशासन के द्वारा किसानों को अपनी बात कहने के लिए एवं जायज मांगों को लेकर लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का जो अधिकार प्राप्त है उसको समाप्त करने की मंशा से तानाशाही रवैया अपनाकर प्रशासन के द्वारा किसानों के ट्रैक्टरों को 1 वर्ष के लिए पाबंद किया जा रहा है तथा 5,00,000 के मुचलका भरवाए जा रहे हैं एवं गांव के गरीब किसानों के ऊपर भी प्रशासन के द्वारा धड़ल्ले से 107/16 की कार्रवाई करके शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि निंदनीय है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और यह की तहसील क्षेत्र के सदर खीरी के ग्राम राजापुर तथा पिपरिया के गांव के किसानों  की जमीन पहले ही 5 बार सरकार अधिग्रहण कर चुकी है तथा छठी बार फिर नियम पूर्ण तरीके से आवास विकास के द्वारा राजापुर सरकार अधिकार कर चुकी है तथा छठी बार फिर नियम विरूद्ध तरीके से आवास विकास के द्वारा राजापुर पिपरिया के किसानों की 317 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है जिसके कारण किसान भुखमरी व आत्महत्या के कगार पर आ गए है अब तक लगभग 10 वर्षों में किसानों ने अपनी पीड़ा को कई बार प्रशासन के सामने रुक जा था लेकिन उसके बाद भी अभी तक किसानों की बात नहीं सुनी गई आवास विकास के द्वारा किसानों के साथ जोर जबरदस्ती की जा रही है किसानों की भूमि अधिग्रहण को रोका जाए  किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर 14 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रवि तिवारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष अरविंद मिश्रा, तहसील अध्यक्ष मितौली अमित शुक्ला , मीडिया प्रभारी हिमांशु दीक्षित शोभित शुक्ला ,मोहन तिवारी रामौतार राठौर अनिल गौतम अतुल मिश्रा हरिरावत सैफ शिवा मनीष पांडे मुईद खान प्रवीण सिंह टीटू रजत मिश्रा युवा किसान सचिन शुक्ला आदि सैकड़ो किसान व माताएं बहने मौजूद रही।

Tuesday 2 March 2021

आरक्षण की सूची जारी होते ही दावेदारों ने चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है।

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

आरक्षण की सूची जारी होते ही दावेदारों ने चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है। जिले में कुल 597 ग्राम पंचायतों में से 213 अनारक्षित सीट, 102 अनारक्षित महिला, 107 पिछड़ा वर्ग, 56 पिछड़ा वर्ग महिला, 77 अनुसूचित जाति और 42 अनुसूचित जाति महिला सीट हैं। हालांकि देर रात तक भी ब्लाक कार्यालयों पर आरक्षण की सूची चस्पा नहीं होने से दावेदारों को निराशा हुई। पूरा दिन एक दूसरे से फोन पर एवं अपने जानकार अधिकारियों से अपने अपने गांव की सीट की स्थिति के बारे में जानने की कोशिश करते रहे।
शासन द्वारा पंचायतों के आरक्षण का काम पूरा कर लिया है।पिछले दो दिन से आरक्षण की अंतरिम सूची प्रकाशित किए जाने की तैयारी चल रही थी। सोमवार को माना जा रहा था कि मंगलवार दोपहर में पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी हो जाएगी और शाम 4 बजे से पहले ब्लॉक कार्यालय पर चस्पा कर दी जाएगी। इसको लेकर दावेदारों में बेचैनी बढ़ गई। गांव में चौपालों पर दावेदारों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ द्वारा यह जानने की कोशिश दिनभर की जाती रही कि उनके गांव एवं वार्ड की आरक्षण सीट की क्या स्थिति है। दावेदार, अधिकारी एवं मिलने वालों से फोन पर आरक्षण सूची के बारे में जानने की कोशिश करते रहे। इसके अलावा अधिकांश लोग अपने-अपने ब्लॉक कार्यालय पर शाम को पहुंचे लेकिन सूची चस्पा नहीं होने से काफी निराश हुए। उधर देर रात तक आरक्षण सूची जारी होते ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली। अनंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद दावे आपत्तियां मांगे जाएंगे। आपत्तियां सीधे शासन को भी भेजी जा सकती हैं। इसके बाद आरक्षण की एक और सूची जारी की जाएगी। यह दावे आपत्तियों की सुनवाई के बाद जारी होगी। इसको लेकर दावेदारों में हलचल तेज है।

*लखनऊ में बार से चीखती हुई अर्धनग्‍न हालत में बाहर आई युवती, शरीर ढकने को गार्ड ने द‍िया तौल‍िया*

*लखनऊ में बार से चीखती हुई अर्धनग्‍न हालत में बाहर आई युवती, शरीर ढकने को गार्ड ने द‍िया तौल‍िया*
लखनऊ,। विभूतिखंड इलाके में महिलाओं के साथ अभद्रता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। समिट बिल्डिंग में युवक-युवतियों के बीच हुई मारपीट की घटना इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस घटना ने तहजीब के शहर को शर्मसार कर दिया था। इस घटना को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि रविवार रात में एक और घटना प्रकाश में आ गई।
म्यूनिक बार में पार्टी करने आई एक युवती की युवक ने पिटाई शुरू कर दी। युवती खुद को बचाते हुए बार से बाहर निकली तो युवक वहां भी पहुंच गया। आरोपित ने सरेआम युवती की पिटाई शुरू कर दी। यही नहीं, युवती के कपड़े तक उतार दिए। किसी तरह खुद बचाते हुए युवती ओमेक्स रेजीडेंसी पहुंची और निजी गार्ड से मदद मांगी। गार्ड ने युवती को शरीर ढकने के लिए तौलिया दिया। युवती गेट के भीतर चली आई, जिसका पीछा करते हुए युवक भी वहां पहुंच गया। इस बीच युवक के कुछ साथी भी वहां पहुंचे और युवती के कपड़े गेट के भीतर फेंककर चले गए। युवती ने कपड़े पहने और आरोपित युवक से खुद को बचाती रही। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
इस बीच विभूतिखंड पुलिस वहां पहुंची और युवती को साथ लेकर चली गई। युवक और युवती नशे में थे। खास बात यह है कि सरेराह हुई इस दुस्साहसिक वारदात के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि युवक और युवती पति पत्नी हैं, जिनका आपस में विवाद हो गया था। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी, जिनके बीच में समझौता हो गया था। अब सवाल यह है कि अगर आरोपित युवती का पति है तो क्या उसे इस तरह की हरकत करने का अधिकार है? आखिर किसके दबाव में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। विभूतिखंड में आए दिन बार व क्लब में मारपीट और हंगामा हो रहा है, लेकिन उच्चाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

*किसान नेता का प्रयास लाया रंग पुलिया के लिए धन मिला*

(गुफरान खान रिपोर्ट मैगलगंज)

मैंगलगंज खीरी

*किसान नेता का प्रयास लाया रंग पुलिया के लिए धन मिला*

प्राचीन शिवधाम मढिया को जाने वाले मुख्य मार्ग की पुलिया लगभग सात माह से जर्जर पड़ी थी भक्तो को आवा गमन में भारी जोखिम रहता है जिसकी लेकर बीते पंद्रह दिनों से किसान नेता श्यामू शुक्ला ने शोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम चलाई हुई थी व लोकनिर्माण बिभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर व फोन के माध्यम से पुलिया का निर्माण करवाने को कहा भी था और चेतावनी भी दी थी अगर एक माह में पुलिया का निर्माण न हुवा तो उनका संगठन मढिया की गोमती नदी में जल सत्याग्रह करेगा जिसको संज्ञान लेते हुए बिभाग के अधिशासी अभियंता के द्वारा किसान नेता को यह भरोसा दिलाया गया था कि पंद्रह दिनों में कार्य शुरू करवा दिया जाएगा जिसके क्रम में शाशन के द्वारा लगभग दस लाख रुपया बिभाग को निर्माण के लिए दिया गया है जल्द ही ठेकेदार को टेंडर के माध्यम जिम्मेदारी देकर निर्माण करवाया जाएगा इस खबर को मैगलगंज मीडिया ने भी प्रमुखता से छापा था आज क्षेत्र के लोग किसान नेता श्यामू शुक्ला व खबर छापने वाले मीडिया के लोगों की सराहना कर रहे है

कोरोना काल में बंद हुए प्राथमिक स्कूल सोमवार को करीब एक साल बाद खुल गए।

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

कोरोना काल में बंद हुए प्राथमिक स्कूल सोमवार को करीब एक साल बाद खुल गए। कईं स्कूलों को गुब्बारों व झालरों से सजाया गया। स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। स्कूलों में उत्सव जैसा माहौल रहा।
बीते साल मार्च महीने में बंद हुए प्राथमिक स्कूल सोमवार से खुले गए। शासन के निर्देश मुताबिक स्कूल परिसर और कक्षाओं को गुब्बारों तथा फूल-मालाओं से सजाया गया। शिक्षकों ने गुलाल का टीका लगाकर छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। लंबे समय बाद कक्षाओं में पहुंचे छात्र-छात्रा भी स्कूलों का संचालन शुरू होने पर उत्साहित नजर आए।
उधर, कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिकांश स्कूलों में सेनिटाजेशन कराया गया।छात्र-छात्राओं को मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई। हालांकि बहुत से स्कूलों में इस ओर लापरवाही भी बरती गई। बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। इस ओर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्कूलों में कराया गया सेनिटाइजेशन, बांटे मास्क
अमरोहा। जोया ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अम्हेड़ा में कोरोना से बचाव के दृष्टिगत शिक्षकों ने जरूरी उपाय किए। विद्यालय परिसर को सेनिटाइज कराया गया। छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उन्हें मास्क का वितरण किया गया। कोरोना से बचाव की जानकारी दी। इसके साथ ही एक वर्ष बाद विद्यालय में कक्षाओं का संचालन शुरू होने पर छात्र-छात्राओं का स्कूल में स्वागत कर शुभकामना दी। प्रधानाध्यापिका हेमा तिवारी व सहायक अध्यापक सरताज अली ने अभिभावकों को भी कोरोन से बचाव के प्रति जागरूक किया।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...