Saturday 30 April 2022

*निजी बसें लगा रही राजस्व को भारी चूना जान जोखिम में डाल लोग बस की छतों पर कर रहे है सफर*गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली MINERVA NEWS LIVE

*निजी बसें लगा रही राजस्व को भारी चूना जान जोखिम में डाल लोग बस की छतों पर कर रहे है सफर*

गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली MINERVA NEWS LIVE
मैगलगंज औरंगाबाद ग्रामीण इलाकों से होकर दिल्ली और पंजाब तक जाने वाले डग्गामार वाहनों की भरमार है। प्राइवेट बसों की बेखौफ डग्गेमारी परिवहन सेवाओं पर भारी पड़ रही है। सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ये वाहन गांव से लेकर देश के अलग-अलग प्रांतो तक फर्राटा भर सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। इन वाहनों का बेड़ा भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिम्मेदार आला अधिकारी भी मूकदर्शक बनें हुए हैं।

यात्रियों की सुविधा और परिवहन सेवा को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को ग्रामीण लोहिया बस सेवा का तोहफा दिया। अधिकांश मार्गों पर बसों का संचालन शुरू हुआ। सरकारी बसों का बेड़ा बढ़ाए जाने के साथ राजस्व वृद्धि के लिए परिवहन विभाग समय-समय पर अपने मातहतों को सचेत कर डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश जारी करता है। डग्गेमारी पर अंकुश को सरकार का फरमान महसी क्षेत्र में फलीभूत होता नजर नहीं आ रहा। बावजूद इसके इन सड़कों पर डग्गेमार वाहनों का बेड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इन दिनों तहसील मितौली क्षेत्र के  कस्ता से होकर मितौली, फत्तेपुर, औरंगाबाद, मैगलगंज, बरवर, होते हुए दिल्ली तक जाने वाली प्राइवेट बसों की भरमार है। एक दो नहीं करीब एक दर्जन बसें इस मार्ग पर फर्राटा भरती देखी जा सकती हैं। इन सड़कों पर वाहन स्वामियों ने पहले दिल्ली के लिए प्राइवेट बसों का संचालन शुरू किया। कुछ दिन बाद पंजाब पानीपत के लिए भी डग्गेमारी शुरू हो गई। डग्गेमारी कर रही यह प्राइवेट बसें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से सवारियों को बैठाकर दिल्ली व पंजाब हरियाणा तक फर्राटा भरती हैं। बसों के संचालन से प्रतिदिन परिवहन विभाग को हजारों का चूना लग रहा है। मार्गों पर बेखौफ फर्राटा भर रहे यह वाहन सरकारी खजाने पर डाका डाल रहे हैं। इन बसों पर अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी है। जिम्मेदारों आला अधिकारियों को इन डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाए जाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए जिससे सरकारी बसों से आने वाले राजस्व में वृद्धि होगी। फिलहाल डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश कब लगेगा कहना मुश्किल है।

योगी सरकार का बड़ा फैसला अब अधिकारियों को गांव में बतानी पड़ेगी रातें उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक /संपादक

योगी सरकार का बड़ा फैसला अब अधिकारियों को गांव में बतानी पड़ेगी रातें

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक /संपादक

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं आगरा मण्डल के प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि अब तहसील स्तर के अधिकारी रात में तहसील क्षेत्र में ही प्रवास करेंगे। 
मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिला स्तर के अधिकारी अब तहसील और ब्लाक में जाकर निरीक्षण और जांच कर जरूरी कदम उठायेंगे। नगर निगम क्षेत्र एवं गांवों में पीने के पानी की समस्या का निराकरण पाइपलाइन से जलापूर्ति कर कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब वह समय चला गया जबकि बुंदेलखण्ड में पानी की समस्या के बारे मे पूरे देश में चर्चा होती थी। अब बुंदेलखण्ड, विंध्य क्षेत्र पानी की समस्या का निराकरण सुनिश्चित किया गया है तथा मथुरा वृन्दावन के निवासियों को तो गंगाजल पीने को मिल रहा है। अब प्रधानमंत्री की हर नल से जल के संकल्प को कार्य में परिणित किया जा रहा है।

कानून व्यवस्था के प्रश्न पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि योगी के शासनकाल में कानून व्यवस्था में न केवल सुधार हुआ है, बल्कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई इस प्रकार करें कि जनता अपने आपको सुरक्षित समझे और बदमाश थर- थर कांपें।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से किसान हितकारी योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है वह इस बात का सबूत है कि डबल इंजन की सरकार किसानों की समस्याओं के निराकरण में कोई कोताही नही बरत रही है। उन्होंने बताया कि आज अधिकारियों के साथ हुई लंबी बैठक में उन्होंने न केवल यहां की प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली बल्कि अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश भी दिए और यह भी कहा कि एक पखवारे के बाद वह देखेंगे कि उन पर अमल किस प्रकार किया गया है।

Friday 29 April 2022

*कृष्णा महाविद्यालय मोहम्मदी में कल टेबलेट व स्माटफोन का वितरण किया गया*प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

*कृष्णा महाविद्यालय मोहम्मदी में कल टेबलेट व स्माटफोन का वितरण किया गया*
प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE
स्थानीय संस्था कृष्णा महाविद्यालय मोहम्मदी में आज टेबलेट/स्मार्टफोन का वितरण मैं क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा जी व क्षेत्रीय विधायक श्री लोकेंद्र प्रताप सिंह जी एसडीएम पंकज श्रीवास्तव जी व तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह जी के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें कृष्णा महाविद्यालय के संस्थापक डॉक्टर कमलेश कुमार दीक्षित जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का बैच अलंकरण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कृष्णा महाविद्यालय के 212 स्मार्टफोन व डीएस महिला महाविद्यालय रायपुर खुर्द के 74 स्मार्टफोन और गन्ना किसान महाविद्यालय के 23 टेबलेट व 124 स्मार्टफोन का वितरण सांसद महोदय व विधायक जी के द्वारा किया गया। आदरणीय विधायक जी स्मार्टफोन और टेबलेट की उपयोगिता के बारे में और शासन की नीतियों के विषय में बच्चों को बताया सांसद मैडम ने छात्राओं की अधिक संख्या देखते हुए प्रसन्नता स्वरूप छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया वह अपने उद्बोधन मैं यह भी कहा कि हम घरेलू महिला होकर इतनी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं तो आप सभी छात्राएं भी बहुत ऊंचाई तक पहुंचेंगे और अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे अंत में एसडीएम महोदय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया और इसी के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सद्दाम सर के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार त्रिवेदी जी, श्री लाल बहादुर शास्त्री जी, आलोक वर्मा जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी जी, जिला पंचायत सदस्य राजीव सिंह जी, गन्ना किसान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा जी  डीएस  महिला महाविद्यालय के प्रबंधक आदरणीय श्री अवधेश कुमार यादव जी सांसद पुत्र अनिमेष पटेल जी और कृष्णा महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण और अभिभावक बंधु मौजूद रहे

*गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डिग्री कालेज इटारा मैगलगंज मे स्मार्ट फोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया*गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली

*गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डिग्री कालेज इटारा मैगलगंज मे  स्मार्ट फोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया*

गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली

मैगलगंज खीरी। मैगलगंज क्षेत्र के गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डिग्री कालेज में एसडीएम मितौली ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरित किये। उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद योगी सरकार अपने वादों को पूरा करने में जुट गई है। ऐसे में 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अप्रैल 2022 से सूबे के करीब दो करोड़ युवाओं के लिए शुरू की गई फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना पुन: शुरू की गई है। छात्र -छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से चलाए जा रहे हैं डी.जी .शक्ति मिशन के तहत डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस डी एम मितौली ,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर "पग्गु"  उपस्थित रहे इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि स्मार्टफोन से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में सहूलियत व तकनीकी विकास होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और 
अभिभावक बंधु मौजूद रहे। स्मार्टफोन और टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

*रमजान के चौथे जुमे अलविदा पर मस्जिदों मे उमडे नमाजी, अधिक सेअधिक गरीब मुफलिसों को दे जकात का पैसा*गुफरान खान तहसील रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE

*रमजान के चौथे जुमे अलविदा पर मस्जिदों मे उमडे नमाजी, अधिक सेअधिक गरीब मुफलिसों को दे जकात का पैसा*

गुफरान खान तहसील रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE
मैगलगंज-खीरी रमजान मुबारक के 27 वे रोजे पर चौथा जुमा यानी कि अलविदा  जुमा की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में पहुंचे और नमाज पढ़ी बाद नमाज अल्लाह ताला से अमन-चैन एव  भाईचारे की दुआएं मांगी उधर मस्जिदो के पेश इमामो ने जहां रोजों की फजीलत बयान की वही गरीब एव मुफलिसो को अधिक से अधिक जकात दिए जाने की बात कही अलविदा जुमा की नमाज शांति पूर्वक ढंग से पढ़ी गयी। मुस्लिम समुदाय मे शुक्रवार यानी जुमा का दिन बड़ा महत्व है यह शुक्रवार जब माह रमजान का होता है तो इसकी महत्वता और बढ़ जाती है इस बार रमजान माह के 28 वे  रोजे पर चौथा शुक्रवार पड़ा शुक्रवार को जुम्मा की नमाज पढ़ने के लिए लोगों ने सुबह से तैयारी शुरू की और नहा धोकर ही घर से काम पर निकले जुमे के वक्त कि जैसे ही मस्जिदों में अजान पुकारी गई तेज धूप में रोजेदारों ने
 नमाज पढ़ने के लिए पूरे उत्साह के साथ मस्जिदों में पहुंचे और नमाज अदा की। स्थित कोतवाली मैगलगंज जामा मस्जिद औरंगाबाद रोड मोहम्मदिया मस्जिद छप्पर वाली चौघड़िया रोड नई बस्ती खखरा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में नमाजी से भरी रही बाद नमाज नमाजियों ने अल्लाह ताला से हाथ उठाकर अमन चैन की दुआएं मांगी पूर्व मस्जिदों के  पेश इमामो ने कहा कि रमजान माह बेहद मुकद्दस महीना है इस महीने में रोजेदारों के सब्र का इम्तिहान होता है इमामो ने कहा दूसरा असरा समाप्त हो रहा है कल आज से आखरी असरा शुरू होगा उन्होंने रोजेदारों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक अल्लाह ताला से दुआएं मांगे और गरीब मोहताज ओं की मदद करें अपने माल की जकात सही व्यक्ति को सही समय पर पहुंचा दें जिससे वह भी इसका इस्तेमाल कर सके वहीं दूसरी तरफ नमाज  समाप्त होने के बाद घर-घर महिलाओं द्वारा रोजा इफ्तार की तैयारियां की जाने लगी  इफ्तार के लिए तरह-तरह के पकवान बनाए गए घरों मैं रोजेदारों के अलावा मस्जिद में पहुंचने वाले रोजेदार के लिए भी इफतार की तैयारी की गई जिससे रोजा खोलने के पहले ही मस्जिदों में भेजा गया सही समय सभी रोजेदारों ने रोजा खोला।
जमा मस्जिद में ईद की नमाज का वक़्त सुबह 7:30छपपर बाली मस्जिद सुबह 7 बजे  बताया गया
इस मौके पर मैगलगंज की पुलिस बल मौजूद रहा

लखीमपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण गई जानप्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

लखीमपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण गई जान

प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

जिला अस्पताल में नवनिर्मित डायलिसिस सेंटर में बिना डॉक्टर के स्टाफ ने डायलिसिस कर दी लापरवाही से डायलिसिस करवाने आए शिव कॉलोनी निवासी ओमेंद्र की इमरजेंसी वार्ड में ही जान चली गई इस पर मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया अस्पताल में पी पी मॉडल पर डायलिसिस का निर्माण किया गया है 11 अप्रैल 2022 को खीरीसांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी जी ने इस डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया था उस समय यहां पर उच्च स्तर की सुविधाएं मिलने का दावा किया गया था केंद्र से गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष के अलावा टेक्निकल स्टाफ राजेश्वर भारतीय और ओम शर्मा को अटैच किया गया था दावा है केंद्र खुलने के बाद से अब तक गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष यहां नहीं आये बीते 17 दिनों में यहां पर 45 मरीजों की डायलिसिस हो चुकी है और सबसे बड़ी बात यह है कि सारी की सारी डायलिसिस गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष की अनुपस्थिति में हुई है CMM मदनलाल ने बताया कि गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष के ना आने तक डायलिसिस केंद्र को बंद करने के आदेश दिए गए हैं

लखीमपुर जनपद के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र मैं भयंकर सड़क हादसा बस ने मारी स्कूली बच्चे को टक्कर मौके पर हुई मौत।। गुफरान खान रिपोर्टर मितौली तहसील MINERVA NEWS LIVE

लखीमपुर जनपद के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र मैं भयंकर सड़क हादसा बस ने मारी स्कूली बच्चे को टक्कर मौके पर हुई मौत।

गुफरान खान रिपोर्टर मितौली तहसील MINERVA NEWS LIVE 
मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र चपरताल बाबे के स्कूल में पढता था छात्र छुट्टी होने के बाद साइकिल सें अपनें घर के लिए जा रहा था तभी पूरब सें रोडवेज  आ रही थी उसनें जबरदस्त टक्कर मार दी बस की टक्कर लगते ही उस कि मौके पर ही मौत  हो गई रोडवेज बस को  चौकि जहानीखेडा पुलिस ने पकड लिया छात्र का नाम है जगमीत सिहं है जो कक्षा 9 में पढ़ता था बाबे के स्कूल सें साइकिल से घर के लिए जा रहा था सामनें सें रोडवेज ने टक्कर मारी टक्कर मारनें के बाद मौके पर मौत हो  गई कोतवाली मैगलगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई रोडवेज बस कों जहानीखेड़ा पुलिस ने पकड़ लिया है।

Monday 18 April 2022

उत्तराखंड के पहाड़ों पर चारों तरफ जंगल में लगी आग, पर्यटकों को ही रही असुविधा।। उत्कर्ष शुक्ला संपादक/संस्थापक

उत्तराखंड के पहाड़ों पर चारों तरफ जंगल में लगी आग, पर्यटकों को ही रही असुविधा।

उत्कर्ष शुक्ला संपादक/संस्थापक


पहाड़ों में कभी आपदा, कभी जंगलों की आग से पर्यटन व्यवसायियों को भारी नुकसान हो रहा है. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप था. अब तेजी से बढ़ रहा था तो वन विभाग की लापरवाही से पर्यटक डर रहे हैं. अल्मोड़ा. उत्तराखंड के पहाड़ में चारों तरफ जंगलों की आग लगने से धुंध ही धुंध है, जिससे पहाड़ में आकर पर्यटकों को हिमालय के दर्शन नहीं हो पा रहे है. पिछले 2 साल के कोरोना काल के बाद पर्यटकों का रुख पहाड़ की तरफ बढ़ा है. अगर जल्दी ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो पर्यटकों की संख्या में कमी हो सकती है. गर्मियों में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं, जिससे पर्यटन से जुडें लोगों को रोजगार मिलता है. लेकिन इस बार अप्रैल माह में ही सैकड़ों किलोमीटर जंगल जलकर स्वाहा हो गए हैं. पिछले सप्ताह 4 दिनों की छुट्टी से पहाड़ों में होटल पूरी तरह से पैंक हो गए थे, लेकिन जंगलों की आग होटलों तक पहुंचने का खतरा बढ़ रहा है, जिससे पर्यटक भी चितिंत हैं. होटल व्यवसायी राजेश बिष्ट का कहना है कि जंगलों की आग को बुझाने के लिए वन विभाग को अपने प्रयास तेज करने चाहिए. जंगलों की आग एक आपदा है, इसके लिए राज्य की सरकार और प्रशासन भी मदद करें, जिससे जंगलों को बचाया जा सकता है. पर्यटकों को भी राज्य के जंगलों की आग की सूचना जा रही है, जिससे लोग पहाड़ों पर कम आना चाह रहे हैं. वहीं पर्यटक मीनाक्षी का कहना है कि वह अल्मोड़ा कौसानी से हिमालय के दर्शन के लिए पहाड़ में अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से घूमने आई थी, लेकिन चारों तरफ धुध से हिमालय के दर्शन नहीं हुए, जिससे निराशा हाथ लगी है. उधर वन विभाग के डीएफओ दीप चन्द्र पंत का कहना है कि लगातार आग बुझाने में लगे हैं, इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों के सहयोग की बात ही विभाग के अधिकारी कर रहे हैं. हाड़ों में कभी आपदा, कभी जंगलों की आग से पर्यटन व्यवसायियों को भारी नुकसान हो रहा है. सरकारों को पर ऐसी नीति बनानी चाहिए कि पहाड़ों में अधिक से अधिक पर्यटक आ सके. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप था. अब तेजी से बढ़ रहा था तो वन विभाग की लापरवाही से पर्यटक डर रहे हैं. अब तो बस इंद्र देव के मेहरबान होने की ही उम्मीद है, तभी जंगलों की आग पूरी तरह से बुझ पाएगी.

Sunday 17 April 2022

पति की मौत के बाद प्यार चढ़ा परवान, 6 मासूमों को छोड़कर प्रेमी संग भागी माँ, अनाथ हुए 6 मासूम बच्चे।। उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक

पति की मौत के बाद प्यार चढ़ा परवान, 6 मासूमों को छोड़कर प्रेमी संग भागी माँ, अनाथ हुए 6 मासूम बच्चे।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक


मध्यप्रदेश के एक जिले में मासूमों को अनाथ करके भाग गई है माँ कहते हैं कि प्यार…कभी भी, किसी से भी हो सकता है और जब प्यार परवान चढ़ता है तो लोगों को अंधा कर देता है, प्यार में खोये हुए व्यक्ति को आगे- पीछे कुछ दिखाई नहीं देता,सब भूलकर उसे बस अपने प्यार के अलावा सब भूल जाता है, चाहे माँ के सबसे प्यारे अपने मासूम ही क्यों ना हो, ऐसा ही एक मामला एमपी के विदिशा जिले के शमशाबाद इलाके के बाढ़ेर गाँव से सामने आया है, जहाँ गाँव की निवासी रानी अहिरवार 30 वर्षीय विधवा निर्दयी महिला अपने 6 मासूम बच्चों को रोता-बिलखता एवं बीमार घर में छोड़कर गैर मर्द के साथ भागकर अपने प्यार को अपना लिया है और मासूमों को अनाथ करके भाग गई है, जिससे उन मासूमों का अब कोई और सहारा नहीं है,

अब मासूमों द्वारा शमशाबाद पुलिस थाना पहुँचकर महिला की गुम होने की रिपोर्ट लिखवाकर पुलिस से माँ को खोजने की मांग की है साथ ही महिला की ननद ने पुलिस से महिला के खाते में होल्ड लगवाने की मांग की है, महिला की ननद का कहना है कि मेरे भाई की पानी की टंकी से गिरकर मौत हो गई थी,उसका अब 15 लाख रुपये मुआवजा मिलने वाला है तो हमारी भाभी पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ अपने 6 मासूम बच्चों को छोड़कर भाग गई है अब उसे मुआवजा मिलने वाला है ,हम उसके खाते पर होल्ड लगवाना चाहते हैं ताकि इन बच्चों को पैसा मिल सके जो इनके काम आ सके।

Friday 15 April 2022

*अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद खुले आम धधक रही अवैध शराब भट्ठियां*प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीर MINERVA NEWS LIVE

*अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद खुले आम धधक रही अवैध शराब भट्ठियां*

प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीर MINERVA NEWS LIVE

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के तमाम गांवो में अवैध शराब कारोबारियो का गोरख धंधा बड़ी तेजी से फल फूल रहा है। बताते चले जिसमें भोगियापुर,बौधनिया,पाल चक,झाराखेमपुर आदि में सूर्य अस्त शराबी मस्त नजर आते हैं शासन प्रशासन की तमाम कोशिश के बाद भी यह गोरख धंधा बड़ी तेजी से युवाओं की जिंदगी में जहर घोल रहा है। जिससे कई अपराध जन्म ले रहे हैं।और क्षेत्र मे बड़ रहा जुआ सट्टा आदि का कारोबार सैकड़ो परिवार तबहा महिलाओं के साथ हो रहा भ्रष्टचार गली मोहल्लों से सरिफो का निकलन हुआ दुसवार आखिर कब तक होगा सुधार।जिम्मेदार जानकर बने अनजान

Tuesday 12 April 2022

WTO अनुमति दे तो भारत अपने भंडार से दुनिया को खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने को तैयार: PM मोदी।। उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक

WTO अनुमति दे तो भारत अपने भंडार से दुनिया को खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने को तैयार: PM मोदी। 

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक
   यदि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) अनुमति देता है तो भारत अपने भंडार से खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति दुनिया को कर सकता है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात हुई। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के समकक्ष ये प्रस्ताव रखा।
अपने संबोधन में मोदी ने कहा..
गुजरात के अडलाज में अन्नपूर्णाधाम न्यास के छात्रावास एवं शिक्षा परिसर का वीडियो कांफ्रेंस से उद्घाटन और जनसहायक ट्रस्ट के हीरामणि आरोग्यधाम का भूमिपूजन करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि (रूस-यूक्रेन) युद्ध के चलते दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खाद्य भंडार कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा, ''दुनिया आज अनिश्चय की स्थिति का सामना कर रही है क्योंकि जिसे जो चाहिए वह मिल नहीं रहा है। पेट्रोल, तेल, खाद की खरीदी में कठिनाई आ रही है क्योंकि सभी दरवाजे बंद होते जा रहे हैं। इस (रूस-यूक्रेन) युद्ध के बाद हर कोई अपने भंडार को सुरक्षित रखना चाहता है।''
भारत के पास अपने लोगों के लिए पर्याप्त खाद्यान्न हैं लेकिन....
उन्होंने कहा, ''दुनिया अब एक नये संकट का सामना कर रही है... दुनिया का खाद्य भंडार खाली होता जा रहा है... मैं अमेरिकी राष्ट्रपति से बात कर रहा था... उन्होंने भी यह मुद्दा उठाया। मैंने सुझाव दिया कि यदि डब्ल्यूटीओ अनुमति देता है तो भारत कल से ही दुनिया को खाद्य भंडार की आपूर्ति शुरु करने को तैयार है।''मोदी ने कहा कि भारत के पास अपने लोगों के लिए पर्याप्त खाद्यान्न हैं लेकिन लगता है कि देश के किसानों ने दुनिया को खिलाने की भी व्यवस्था कर ली है।
उन्होंने कहा, ''हालांकि हमें दुनिया के कानूनों के अनुरूप काम करना होगा। मुझे नहीं पता कि डब्ल्यूटीओ कब अनुमति देगा और हम दुनिया को खाद्य आपूर्ति कर सकेंगे।''

Sunday 10 April 2022

गोविन्द गुप्ता को मिला स्व,रामसेवक शुक्ल स्मृति सम्मान।प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

गोविन्द गुप्ता को मिला स्व,रामसेवक शुक्ल स्मृति सम्मान।

प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

मोहम्मदी नगर के समाजसेवी व कवि गोविन्द गुप्ता को कल पुवायां शाहजहांपुर में देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में  स्व रामसेवक शुक्ल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया श्री गुप्ता ने सामाजिक जीवन व काव्य ,सहित्य के छेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है जिससे जनपद के नाम को विश्व भर में पहुंचाया है ,पुवायां के गांधी सभागार में मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला जी। पूर्व विधायक व सुधीर गुप्ता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की उपस्थिति में यह गरिमामय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम का आयोजन बरिष्ठ कबि बिजय तन्हा के संयोजन में हुआ बड़ी संख्या में स्थानीय साहित्यप्रेमियों ने हिस्सा लिया और उत्साहित करते रहे, श्री गुप्ता को सभी साथियो व शुभ चिंतकों ने बधाई दी है,

Saturday 9 April 2022

*आइये बताते है हमारे उत्तर प्रदेश के बारे में क्या है उत्तर प्रदेश में प्रभु श्री राम का महत्व* उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / सम्पादक

*आइये बताते है हमारे उत्तर प्रदेश के बारे में क्या है उत्तर प्रदेश में प्रभु श्री राम का महत्व

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / सम्पादक 


मैं हूँ उत्तर प्रदेश l राम – मात्र दो अक्षर ......लेकिन सबके जीवन में इस शब्द के अलग अलग मायने हैं, अलग-अलग विचार हैं l भारत की भूमि पर लोग श्रीराम को महान संत तुलसी की राम चरित मानस के नायक के रूप में जानते हैं l जब से धरती पर जीवन का सृजन हुआ, तब से यहाँ राम-नाम की महिमा गायी जा रही है l  कण- कण में व्याप्त हैं राम l किसी ने उन्हें नहीं देखा, किन्तु महाराज तुलसीदास की लेखनी ने उनके आकर्षक व्यक्तित्व का जो खांका खींच दिया, उससे जनमानस में यह सन्देश चला गया कि श्याम वर्ण के राम के व्यक्तित्व का सम्मोहन ऐसा था कि जो उन्हें एक बार देख लेता था, उनका ही हो जाता था l
राम ब्रह्म विचार हैं, राम साकार हैं, राम निराकार हैं, राम स्वयं ब्रह्म हैं, राम ज्ञान हैं, राम असक्त से सशक्त की ओर जाने वाली नाज़ुक डोर हैं, राम मर्यादा हैं, राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, राम जीवन के हर क्षण के लिए पाठ हैं, राम एक विश्वास हैं, राम साधना हैं, राम अनुशासन के पक्षधर हैं, राम संसार को जीतने और उस पर नियंत्रण के नहीं, बल्कि स्वयं पर जीत और स्व नियंत्रण के हितैषी हैं l अब यह रुचिकर है कि राम तो एक ही हैं परन्तु व्यक्ति के स्वभाव व आचार-विचार के कारण राम की परिभाषा भी अलग-अलग स्थापित हो गयी है l या यूँ कहें कि भक्त जैसा चाहता है, अपने भगवान को वैसा ही रचता है l जहाँ वाल्मीकि के राम “संसारी श्रेष्ठ पुरुष, धीर पुरुष और वीर पुरुष हैं, पर हैं मानव l वहीँ तुलसी के राम तुलसी के हृदयपति हैं, तुलसी के रामप्यारे हैं, राम के संगी प्यारे हैं, राम के भक्त प्यारे हैं, तुलसी के लिए तो पूरा जगत ही राममय है, तुलसी ने संसार को जो राम दिया, वह एक नायक की भांति सर्वगुण संपन्न है और उसने पुत्र, भाई, पति और महान राजा की भूमिका के लिए श्रेष्ठतम मापदंड निर्धारित कर दिया है l तुलसी के राम कण कण में हैं
"सियाराम मय सब जग जानि,
करहु प्रणाम जोरि जुग पाणि||"
यदि तुलसी के राम शील, सौन्दर्य और शक्ति, तीनों गुणों के स्वामी हैं तो कबीर के राम दशरथ के पुत्र न होकर परमब्रह्म हैं, वह निराकार हैं, वह साधना का माध्यम हैं, राम यानि ईश्वर के सहारे ही कबीर समाज में सुधार/ज्ञान की गंगा बहाना चाहते थे l
और इन सबसे ऊपर, भगवान शिव के राम ! महादेव ने जब अपने तीनों पुत्रों देव, दानव और मानव के बीच एक करोड़ श्लोकों का विभाजन कर दिया और अंत में जब उनके पास मात्र एक श्लोक बचा, जिसमें 32 अक्षर थे l दस-दस अक्षर तो महादेव ने अपने तीनों पुत्रों को दे दिए और बाकी बचे दो अक्षर “रा” और “म” अपने पास रखते हुए उन्होंने कहा – ‘अब सुखपूर्वक रहो मेरे पुत्रों ! अब इन्हीं दो अक्षरों “राम” के सहारे मैं अपना सम्पूर्ण जीवन सुख से व्यतीत करूंगा l

राम के बारे में इतनी बातें करके मैं भी राममय हो गया हूँ l अंत में, सभी को रामनवमी की हार्दिक बधाई l इस पावन अवसर पर यही आशा करता हूँ कि सभी जन भगवान राम द्वारा स्थापित आदर्शों, मर्यादाओं और नैतिकता को अपने अंतः में ले जाएँ और उनका अनुसरण करें, तभी उनका नाम लेना सार्थक होगा l जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम............

भाजपा नेता का बेटा फंदे पर लटका, सुसाइड नोट में लिखा- यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है… जिला ब्यूरो आगरा MINERVA NEWS LIVE

भाजपा नेता का बेटा फंदे पर लटका, सुसाइड नोट में लिखा- यह सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है…   

जिला ब्यूरो आगरा MINERVA NEWS LIVE


आगरा, 09 अप्रैल। आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र निवासी भाजपा नेता के बेटे ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। भाजपा नेता के बेटे ने सुसाइड नोट लिख तीन लड़कों पर आरोप लगाया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

आगरा के थाना न्यू आगरा नगला पदी क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अनूप तिवारी के बेटे धनंजय तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक धनंजय तिवारी आगरा के ही कॉलेज में बीटेक फोर्थ ईयर का छात्र था। आज शनिवार सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर जब घर वालों ने जांच पड़ताल की तो धनंजय का शव कमरे में पंखे से लटका देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

कमरे की जांच पड़ताल पर पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में धनंजय ने तीन लड़कों मयंक शर्मा, संचित गुप्ता और एक मयंक के भाई को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है और अपनी आत्महत्या को सुसाइड नहीं, काइंड ऑफ मर्डर बताते हुए तीनों लड़कों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मृतक धनंजय तिवारी के परिजनों के अनुसार छह दिन पूर्व ही मयंक शर्मा, संचित गुप्ता और मयंक के भाई ने धनंजय के साथ मारपीट की थी जिसे उन्होंने बच्चों का मामला समझ टाल दिया था। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्यवाही को अंजाम देने की बात की जा रही है।

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका के साथ 6 सहेलियों ने खाया जहर।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका के साथ 6 सहेलियों ने खाया जहर।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक


औरंगाबाद/बिहार :- बिहार के औरंगाबाद में प्यार में नाकाम एक किशोरी और उसकी 5 सहेलियों ने जहर निगल लिया। तीन की मौत हो गई, जबकि तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिवार वाले डर गए। रात में ही तीनों किशोरियों का अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना शुक्रवार रात जिले के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव की है। किशोरी अपने भाई के साले से प्यार करती थी, लेकिन प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया था,मरने वाली दो लड़कियों की उम्र 14 साल, जबकि एक की उम्र 15 साल है। तीनों अलग-अलग परिवार की हैं। तीन किशोरियों के मौत से पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बघौरा पंचायत के मुखिया अनुज सिंह ने बताया कि गांव की किशोरी अपने प्रेमी से मिलने गुरारू गई थी। उसके साथ बहन और 4 किशोरियां भी गई थीं। प्रेमी और इन लोगों के बीच कुछ बात हुई। गांव लौटने के बाद सभी ने जहर खा लिया। सभी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छह में से एक किशोरी का प्रेम-प्रसंग भाई के साले से चल रहा था, वह गुरुआ का रहने वाला है। उसका नाम बिट्‌टू है। किशोरी ने प्रेमी से शादी के लिए बात की, लेकिन प्रेमी ने इससे साफ इनकार कर दिया। इसके बाद सभी सहेलियां घर से निकली और जहर खा लिया, जिससे तीन की मौत हो गई।

इधर, तीनों किशोरियों की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने कुछ भी बोलने से इनकार किया। मृत दो किशोरियों के पिता का कहना था कि उन्हें कुछ नहीं पता है। वे लोग काम पर निकल गए थे। सिर्फ इतना पता है कि बेटी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Monday 4 April 2022

अमेरिका की 5 बच्चों की 51 वर्षीय दादी ने दिया नवजात शिशु को जन्म मचा हंगामा* उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE

*अमेरिका की 5 बच्चों की 51 वर्षीय दादी ने दिया नवजात शिशु को जन्म मचा हंगामा*   

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE

    समाज ने इंसानों के लिए अपने हिसाब से हर चीज के लिए उम्र तय कर दी है. 21 तक पढ़ाई, फिर नौकरी और 27 तक शादी. अलग-अलग समाज में ये उम्र ऊपर-नीचे हो सकती है मगर अमूमन इसी के भरोसे लोग समाज में रहते हैं. जब कोई तय किये गए पड़ावों के हिसाब से नहीं रहता है तो लोग उनकी आलोचना करने लगते हैं जैसे आजकल अमेरिका की एक दादी मां  की आलोचना हो रही है. वो इसलिए क्योंकि महिला ने अपने 7वें बच्चे को जन्म दिया है.

अमेरिका के मिसूरी (Missouri, America) की रहने वाली किंबर्ली चैस्टीन (Kimberly Chasteen) ने साल 1987 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. तब वो महज 16 साल की थीं. अब तक उनके 6 बच्चे (51 year old mother of 6 children give birth to 7th child) हो चुके थे. उनकी सबसे बड़ी बेटी जेसिका 33 साल की है, दूसरे नंबर पर कायला 33 साल की है, तीसरे पर बेटा रिचर्ड है जो 31 साल का है, फिर 20 साल का ब्लेक है, पांचवें पर 19 साल की ब्रायर है और आखिर में 17 साल का बेटा बैलिन है.

23 लाख रुपये खर्च कर सातवें बच्चे को दिया जन्म

यही नहीं, किंबर्ली के 5 नाती-पोते भी हैं मगर उन्हें इस उम्र में भी सातवें बच्चे की चाहत थी. तीन साल पहले जब वो अपने नए पार्टनर से मिलीं तो उन्होंने उनके साथ बच्चा प्लान किया हालांकि इस बच्चे को पैदा करने के लिए उन्होंने आईवीएफ तकनीक को अपनाया. उन्होंने करीब 23 लाख रुपये खर्च कर इसी साल अपने सातवें बच्चे टायरीक को जन्म दिया है.

लोगों ने महिला की आलोचना की

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार किंबर्ली ने प्रेग्नेंट होने के लिए डोनर एग का इस्तेमाल किया था. किंबर्ली के दो बार पहले ही फैलोपियन ट्यूब्स को बंद किया जा चुका है. डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि ट्यूब बंद होने के बाद उनके टिशू डैमेज हो चुके थे जबकि एग की क्वालिटी भी काफी वीक हो चुकी थी. मगर उन्होंने ठान लिया था कि वो बच्चे को जन्म देंगी. एक ओर जहां वो और उनका परिवार इस बच्चे से खुश हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. एक शख्स ने हैरानी जताई कि महिला को ये कदम उठाने के लिए आखिर डॉक्टरों ने कैसे इजाजत दे दी. जबकि एक शख्स ने कहा कि बच्चा जब तक 25 का होगा, तब तक शायद महिला इस दुनिया में ही ना रहे. तीसरे शख्स ने महिला के लिए कहा कि ये बेहद गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है.

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...