Sunday, 17 April 2022

पति की मौत के बाद प्यार चढ़ा परवान, 6 मासूमों को छोड़कर प्रेमी संग भागी माँ, अनाथ हुए 6 मासूम बच्चे।। उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक

पति की मौत के बाद प्यार चढ़ा परवान, 6 मासूमों को छोड़कर प्रेमी संग भागी माँ, अनाथ हुए 6 मासूम बच्चे।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक


मध्यप्रदेश के एक जिले में मासूमों को अनाथ करके भाग गई है माँ कहते हैं कि प्यार…कभी भी, किसी से भी हो सकता है और जब प्यार परवान चढ़ता है तो लोगों को अंधा कर देता है, प्यार में खोये हुए व्यक्ति को आगे- पीछे कुछ दिखाई नहीं देता,सब भूलकर उसे बस अपने प्यार के अलावा सब भूल जाता है, चाहे माँ के सबसे प्यारे अपने मासूम ही क्यों ना हो, ऐसा ही एक मामला एमपी के विदिशा जिले के शमशाबाद इलाके के बाढ़ेर गाँव से सामने आया है, जहाँ गाँव की निवासी रानी अहिरवार 30 वर्षीय विधवा निर्दयी महिला अपने 6 मासूम बच्चों को रोता-बिलखता एवं बीमार घर में छोड़कर गैर मर्द के साथ भागकर अपने प्यार को अपना लिया है और मासूमों को अनाथ करके भाग गई है, जिससे उन मासूमों का अब कोई और सहारा नहीं है,

अब मासूमों द्वारा शमशाबाद पुलिस थाना पहुँचकर महिला की गुम होने की रिपोर्ट लिखवाकर पुलिस से माँ को खोजने की मांग की है साथ ही महिला की ननद ने पुलिस से महिला के खाते में होल्ड लगवाने की मांग की है, महिला की ननद का कहना है कि मेरे भाई की पानी की टंकी से गिरकर मौत हो गई थी,उसका अब 15 लाख रुपये मुआवजा मिलने वाला है तो हमारी भाभी पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ अपने 6 मासूम बच्चों को छोड़कर भाग गई है अब उसे मुआवजा मिलने वाला है ,हम उसके खाते पर होल्ड लगवाना चाहते हैं ताकि इन बच्चों को पैसा मिल सके जो इनके काम आ सके।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...