Friday, 29 April 2022

*रमजान के चौथे जुमे अलविदा पर मस्जिदों मे उमडे नमाजी, अधिक सेअधिक गरीब मुफलिसों को दे जकात का पैसा*गुफरान खान तहसील रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE

*रमजान के चौथे जुमे अलविदा पर मस्जिदों मे उमडे नमाजी, अधिक सेअधिक गरीब मुफलिसों को दे जकात का पैसा*

गुफरान खान तहसील रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE
मैगलगंज-खीरी रमजान मुबारक के 27 वे रोजे पर चौथा जुमा यानी कि अलविदा  जुमा की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में पहुंचे और नमाज पढ़ी बाद नमाज अल्लाह ताला से अमन-चैन एव  भाईचारे की दुआएं मांगी उधर मस्जिदो के पेश इमामो ने जहां रोजों की फजीलत बयान की वही गरीब एव मुफलिसो को अधिक से अधिक जकात दिए जाने की बात कही अलविदा जुमा की नमाज शांति पूर्वक ढंग से पढ़ी गयी। मुस्लिम समुदाय मे शुक्रवार यानी जुमा का दिन बड़ा महत्व है यह शुक्रवार जब माह रमजान का होता है तो इसकी महत्वता और बढ़ जाती है इस बार रमजान माह के 28 वे  रोजे पर चौथा शुक्रवार पड़ा शुक्रवार को जुम्मा की नमाज पढ़ने के लिए लोगों ने सुबह से तैयारी शुरू की और नहा धोकर ही घर से काम पर निकले जुमे के वक्त कि जैसे ही मस्जिदों में अजान पुकारी गई तेज धूप में रोजेदारों ने
 नमाज पढ़ने के लिए पूरे उत्साह के साथ मस्जिदों में पहुंचे और नमाज अदा की। स्थित कोतवाली मैगलगंज जामा मस्जिद औरंगाबाद रोड मोहम्मदिया मस्जिद छप्पर वाली चौघड़िया रोड नई बस्ती खखरा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में नमाजी से भरी रही बाद नमाज नमाजियों ने अल्लाह ताला से हाथ उठाकर अमन चैन की दुआएं मांगी पूर्व मस्जिदों के  पेश इमामो ने कहा कि रमजान माह बेहद मुकद्दस महीना है इस महीने में रोजेदारों के सब्र का इम्तिहान होता है इमामो ने कहा दूसरा असरा समाप्त हो रहा है कल आज से आखरी असरा शुरू होगा उन्होंने रोजेदारों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक अल्लाह ताला से दुआएं मांगे और गरीब मोहताज ओं की मदद करें अपने माल की जकात सही व्यक्ति को सही समय पर पहुंचा दें जिससे वह भी इसका इस्तेमाल कर सके वहीं दूसरी तरफ नमाज  समाप्त होने के बाद घर-घर महिलाओं द्वारा रोजा इफ्तार की तैयारियां की जाने लगी  इफ्तार के लिए तरह-तरह के पकवान बनाए गए घरों मैं रोजेदारों के अलावा मस्जिद में पहुंचने वाले रोजेदार के लिए भी इफतार की तैयारी की गई जिससे रोजा खोलने के पहले ही मस्जिदों में भेजा गया सही समय सभी रोजेदारों ने रोजा खोला।
जमा मस्जिद में ईद की नमाज का वक़्त सुबह 7:30छपपर बाली मस्जिद सुबह 7 बजे  बताया गया
इस मौके पर मैगलगंज की पुलिस बल मौजूद रहा

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...