Saturday 30 April 2022

*निजी बसें लगा रही राजस्व को भारी चूना जान जोखिम में डाल लोग बस की छतों पर कर रहे है सफर*गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली MINERVA NEWS LIVE

*निजी बसें लगा रही राजस्व को भारी चूना जान जोखिम में डाल लोग बस की छतों पर कर रहे है सफर*

गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली MINERVA NEWS LIVE
मैगलगंज औरंगाबाद ग्रामीण इलाकों से होकर दिल्ली और पंजाब तक जाने वाले डग्गामार वाहनों की भरमार है। प्राइवेट बसों की बेखौफ डग्गेमारी परिवहन सेवाओं पर भारी पड़ रही है। सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ये वाहन गांव से लेकर देश के अलग-अलग प्रांतो तक फर्राटा भर सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। इन वाहनों का बेड़ा भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिम्मेदार आला अधिकारी भी मूकदर्शक बनें हुए हैं।

यात्रियों की सुविधा और परिवहन सेवा को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को ग्रामीण लोहिया बस सेवा का तोहफा दिया। अधिकांश मार्गों पर बसों का संचालन शुरू हुआ। सरकारी बसों का बेड़ा बढ़ाए जाने के साथ राजस्व वृद्धि के लिए परिवहन विभाग समय-समय पर अपने मातहतों को सचेत कर डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश जारी करता है। डग्गेमारी पर अंकुश को सरकार का फरमान महसी क्षेत्र में फलीभूत होता नजर नहीं आ रहा। बावजूद इसके इन सड़कों पर डग्गेमार वाहनों का बेड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इन दिनों तहसील मितौली क्षेत्र के  कस्ता से होकर मितौली, फत्तेपुर, औरंगाबाद, मैगलगंज, बरवर, होते हुए दिल्ली तक जाने वाली प्राइवेट बसों की भरमार है। एक दो नहीं करीब एक दर्जन बसें इस मार्ग पर फर्राटा भरती देखी जा सकती हैं। इन सड़कों पर वाहन स्वामियों ने पहले दिल्ली के लिए प्राइवेट बसों का संचालन शुरू किया। कुछ दिन बाद पंजाब पानीपत के लिए भी डग्गेमारी शुरू हो गई। डग्गेमारी कर रही यह प्राइवेट बसें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से सवारियों को बैठाकर दिल्ली व पंजाब हरियाणा तक फर्राटा भरती हैं। बसों के संचालन से प्रतिदिन परिवहन विभाग को हजारों का चूना लग रहा है। मार्गों पर बेखौफ फर्राटा भर रहे यह वाहन सरकारी खजाने पर डाका डाल रहे हैं। इन बसों पर अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी है। जिम्मेदारों आला अधिकारियों को इन डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाए जाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए जिससे सरकारी बसों से आने वाले राजस्व में वृद्धि होगी। फिलहाल डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश कब लगेगा कहना मुश्किल है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...