Tuesday 8 November 2022

अपने 14 वे विश्व रिकार्ड कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जिले का सम्मान बढ़ाएंगे गोविन्द गुप्ता,

अपने 14 वे  विश्व रिकार्ड कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जिले का सम्मान बढ़ाएंगे गोविन्द गुप्ता,
मोहम्मदी कस्वे में जन्मे एक मध्यमवर्गीय परिवार के मुखिया श्री सुरेश गुप्ता व माता स्व,प्रमोदनी देवी गुप्ता के बड़े पुत्र गोविन्द गुप्त जिन्होंने आज मोहम्मदी कस्वे का नाम विश्व भर के साहित्यकारों की जुबान पर ला दिया है ,अपनी कविताओं व सौम्यता, के कारण सभी के दिल मे जगह बना ली और देखते ही देखते 13  विश्व रिकार्ड कार्यकर्मो में अपनी सहभागिता कर मोहम्मदी ही नही जनपद लखीमपुर व उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया आगामी 20 नवंबर को वह अपने 14 वें विश्व रिकार्ड ऑनलाइन साहित्यिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सर्वाधिक बार ऑनलाइन साहित्यिक विश्व रिकार्ड में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति बन जाएंगे,वर्चुअल आयोजन 3 वर्ष पूर्व लॉक डाउन से आरम्भ हुये  और इन्ही तीन वर्षों में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर कस्वे का नाम विश्व फलक पर पहुंचा दिया,इस बार वह अंतर्राष्ट्रीय संहित्य सृजन मंच के बैनर तले ,अशोक चक्र धारी महानुभावों पर रचने बाली रचनाओ का बनने वाले विश्व रिकार्ड का हिस्सा है ,
20 नवंबर को यह वर्चुअल कार्यक्रम सम्पन्न होगा ,श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने यह सभी सम्मान अपनी माता को समर्पित किये है,
गायत्री परिवार से जुड़कर कस्वे में सामूहिक विवाह कार्यक्रमो के माध्यम से सामाजिक जीवन प्रारम्भ करने बाले गुप्त समाजसेवा में जाने माने चेहरे बनकर उभरे लॉक डाउन में असहाय लोगो को सहयोगियों के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया व विभिन्न सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में उनकी सक्रियता रहती है,
गोविन्द गुप्ता की इस बड़ी उपलब्धि पर सभी जनप्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,पत्रकार,विशिष्ट नागरिकों व प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी है,

Saturday 22 October 2022

*कस्बा खीरी में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन* संवाददाता एस.के खान

*कस्बा खीरी में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन* 
संवाददाता एस.के खान
लखीमपुर खीरी। कस्बा खीरी टाउन मे कैसर पहलवान मेमोरियल इंटर कालेज में प्रबंधक कालेज और ए आई एम आई एम जिला अध्यक्ष हाजी सईद अहमद गौरी की अध्यक्षता व संयोजन में एक रोजा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल डाक्टर शफीकुर्रहमान के साथ उनका पूरा स्टाफ शामिल हुआ। मरीजों को देखने और फ्री दवा देने के साथ मरीजों की जांच भी हुई। लगभग चार सौ मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया और एक सौ पचास मरीजों की अलग अलग रोगों से संबंधित निःशुल्क जांच भी हुई।इस अवसर पर मजलिस के सदस्य पदाधिकरी, उस्मान सिद्दीक़ी, हनीफ खान, अकील महातिया के अलावा कस्बे के दर्जनो लोगों के साथ कालेज के टीचर भी शामिल रहे।

Thursday 20 October 2022

*एसडीएम ने बॉ स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*एसडीएम ने बॉ स्कूल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* - एसडीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में व्यवस्था और शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने साफ सफाई और कमजोर छात्राओं की पढाई पर जोर दिया।

एसडीएम विनीत उपाध्याय अचानक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंच गए।उन्होंने भोजन की गुणवत्ता देखी। साथ ही मसालों व अन्य खाद्य दाल, चावल, आटे आदि सामग्री का जायजा भी लिया। वार्डेन माया सिंह से जरूरी जानकारी जुटाने के बाद एसडीएम ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कक्षा 8 की छात्राओं को अग्रेंजी व गणित भी पढाई। कक्षा 6 की छात्राओं से सवालों के उत्तर सुन उन्होंने सराहना भी की। छात्राओं ने एसडीएम से सवाल पूंछ कर खुद की जिज्ञासा शांत की। साफ सफाई पर जोर देते हुए उन्होंने सफाई कर्मी को निर्देश दिए कि स्कूल में चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान भी वह बखूबी अपना कार्य जारी रखें। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

*हैदराबाद में पुलिया के नीचे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*हैदराबाद में पुलिया के नीचे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी* । थाना हैदराबाद के अन्तर्गत छत्तीपुर रजबहा नहर की जमुनहाँ पुलिया के नीचे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक बुधवार की शाम 4 बजे अपने घर से खेत देखने निकला था जब युवक देर शाम तक घर वापस नही पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की जिसके बाद गुरुवार की सुबह 4 बजे उसका शव नहर की पुलिया के नीचे पड़ा मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ब्लॉक बाँकेगंज की ग्राम पंचायत जमुनहाँ निवासी अतुल वर्मा (40) पुत्र मुनीश वर्मा का शव गुरुवार की सुबह छत्तीपुर रजबहा नहर मार्ग की जमुनहाँ पुलिया के नीचे पड़ा मिला, मृतक बुधवार को शाम 5 बजे घर से खेत देखने निकला था। देर शाम तक जब अतुल घर नही पहुँचा तो घरवालों ने ढूँढना शुरू किया जिसके बाद सुबह 4 बजे गांव के पूर्व नहर पुलिया के किनारे साइकिल व चप्पलें पड़ी थी और पुलिया के नीचे अतुल का शव पड़ा था। घटना की जानकारी हैदराबाद पुलिस को दी गई, मौके पर मय फोर्स पहुँचे उपनिरीक्षक अवनीश कुमार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। अतुल का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अतुल की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के भाई अनिल वर्मा की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक अतुल वर्मा अपने पीछे पत्नी पम्मी देवी व दो बेटे अरविन्द वर्मा पुष्कर वर्मा को छोड़ गए।
थाना प्रभारी अरुण कुमार का कहना है कि ग्रामीणों के अनुसार मृतक व्यक्ति शराब के नशे का आदी था। प्रथम दृष्टया मामला भी यही लग रहा ह। मृतक के परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

Monday 17 October 2022

*गुरदेवखेड़ा में दरगाह इशहाकिया के 24वें उर्स की धूम**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*गुरदेवखेड़ा में दरगाह इशहाकिया के 24वें उर्स की धूम*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

 *लखीमपुर खीरी।* मैगलगंज-गुरदेवखेड़ा में सालाना उर्स 2022 की धूम है. उर्स की विधिवत शुरुआत होने के बाद यहां जायरीनों की हलचल तेज हो गई है. दरगाह परिसर में महफिल, कलाम, इबादत और रस्म अदायगी का दौर चल पड़ा है जो पूरे गुरदेवखेड़ा में चार चांद लगा रहा है। बता दें कि सालाना उर्स में लोगों की गहरी आस्था है. उर्स को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में जायरीन गुरदेवखेड़ा दरगाह पहुंचते हैं। इसके साथ ही गुरदेवखेड़ा में राजस्थान से बहुत से कलन्दरों का एक जत्था भी पहुंचा। कलंदरो द्वारा गाजेबाजे और करतब दिखाते हुए दरगाह शरीफ पहुंच कर निशान पेश किया गया। वहीं उर्स की शुरूआत होने के साथ ही महफिल खाना कल रात से ही कव्वालियों से सराबोर हो गया। रात करीब 11 बजे उर्स की पहली महफिल की शुरूआत की. इसके बाद मध्यरात्रि तक चली महफिल में कई कव्वालों ने कलाम पेश किए।
दरगाह इशहाकिया के सज्जादा नशीन सूफी इकबाल मियां, शीबू मियां, सूफी बशीर अहमद, सूफी अमरू, सूफी तौले,इरफान खां, इमरान खां, अजमल खां, रेहान खां सहित तमाम लोगों की देखरेख में उर्स होता है। जहां दूर-दूर से जायरीन व कव्वाल आकर हिस्सा लेते हैं।

कस्बा खीरी में नातिया मुशायरे का आयोजन* *संवाददाता - आरजे सिद्दीकी*

*कस्बा खीरी में नातिया मुशायरे का आयोजन* 

*संवाददाता - आरजे सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी।* कस्बा खीरी में सूफी ए बासफा हज़रत सूफी अहमद अली की याद में एक अजीमुश्शान नातिया मुशायरे का आयोजन साहिब ए सज्जादा सूफी मुश्ताक अली शाह की सरपरस्ती में हुआ। जिस की सदारत शकील अहमद खान सागर ने की। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बशीरूद्दीन हाशमी ने तमाम शायरों का गुल पोशी करके ख़ैर मकदम किया। मुशायरे की निजामत इक़बाल अकरम वारसी ने की। मुशायरे में शिरकत करने वाले शायर मुजीब सीतापुरी, आलिम साहिल लहरपुरी, बशर हरगावीं, समीउल्लह समी बड़ागांव, नेहाल रज़ा लखीमपुरी, 
डॉ एहराज अरमान, उमर हनीफ, नवाज़ रिजवी, सैफुल इस्लाम, हाफिज़ मोहम्मद हनीफ, इब्बन खान, सलमान रिजवी, क़ारी मोहसिन रज़ा ने अपना नजराना ए अक़ीदत पेश किया। आमिर रज़ा पम्मी, मुंशीर अहमद खान,
अशरफ अंसारी, अय्यूब गौरी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।अंत सलातो सलाम के बाद दुआ 
पर प्रोग्राम का ईखतिताम हुआ आजमाने के सदर आफताब खान उर्फ बल्लू ने आए हुए तमाम शायरों और सामईन को शुक्रिया कहा और अगले साल तक प्रोग्राम के मुल्तवी होने का ऐलान किया।

ब्राह्मण धर्मशाला की आवश्यक बैठक* *संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*ब्राह्मण धर्मशाला की आवश्यक बैठक* 

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
 *लखीमपुर खीरी।*   प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा धर्मशाला बेहजम रोड लखीमपुर खीरी के मुख्य प्रवेश के स्टील से निर्मित द्वार का लोकार्पण स्व पंडित जमुना शंकर अवस्थी निवासी पलिया की पुण्यस्मृति में उनकी धर्मपत्नी पूज्या श्रीमती आशा अवस्थी व संस्थाध्यक्ष ने किया। स्व अवस्थी के यशस्वी पुत्र शिशिर अवस्थी समधी विनोद कुमार मिश्र, पुत्रवधू रश्मि अवस्थी (धर्मपत्नी शिशिर अवस्थी) की उपस्थिति भी रही। महासभा के अध्यक्ष नन्द कुमार मिश्र, महामन्त्री कुमुदेश शंकर शुक्ल, सुरेश कुमार पांडेय , अवधेश कुमार शुक्ला, कल्लू राम पांडे, डॉ वीपी त्रिपाठी, कृपा शंकर मिश्र, राम नारायण दीक्षित, राजेश शुक्ला, रमेश चंद्र शुक्ल, नवीन पांडे, राकेश कुमार मिश्र, नरेंद्र कुमार शुक्ल, प्रदीप कुमार मिश्र, सविता मिश्रा, उर्मिला देवी मिश्रा आदि की मौजूदगी भी रही।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...