Monday 27 May 2024

*खीरी जिले की बीती रात से अभी सुबह तक की प्रमुख घटनाएं* -लखीमपुर खीरी- थाना मैगलगंज के कस्बा औरंगाबाद में बीती रात लगे बार बालाओं के ठुमके पुलिस जान कर बनी रही अनजान, खाटू श्याम बाबा के मंदिर परिसर में हुआ बार बालाओं का नृत्य********ईसानगर में साइकिल से खेत की रखवाली करने जा रहे वीरसिंहपुर निवासी कमलेश वर्मा व विनोद कुमार को अज्ञात वाहन ने शाह पेट्रोल पंप के पास मारी जोरदार टक्कर, कमलेश की मौके पर मौत विनोद गंभीर रूप से घायल********नीमगांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी पहुंचा उसके घर, घर वालों ने बेरहमी के साथ मिलकर लाठी डंडों से व धार दार हथियारों से जमकर किया प्रहार मौके पर ही प्रेमी की हुई मौत******बीती रात ट्रेन से कटकर युवक की मौत ,फरधान क्रॉसिंग के पास की घटना

https://youtu.be/v6o7UlhAysE

कुछ भारतीय शहरों में दर्ज अधिकतम तापमान:☀️ इन्दौर 44 डिग्री ☀लखनऊ 47 डिग्री☀दिल्ली 47 डिग्री☀आगरा 45 डिग्री☀नागपुर 49 डिग्री☀कोटा 48 डिग्री☀हैदराबाद 45 डिग्री☀पुणे 42 डिग्री☀अहमदाबाद 46 डिग्री☀मुंबई 42 डिग्री☀नासिक 40 डिग्री☀बेंगलुरु 40 डिग्री☀चेन्नई 45 डिग्री☀राजकोट 45 डिग्रीअगले साल ये शहर 50 डिग्री को पार कर जाएंगे। यहां तक कि एसी या पंखा भी हमें गर्मी से नहीं बचा पाएगा..इतनी गर्मी क्यों है ???पिछले 10 सालों में सड़कों और राजमार्गों को चौड़ा करने के लिए 10 करोड़ से ज़्यादा पेड़ काटे गए।लेकिन सरकार या जनता द्वारा एक लाख से ज़्यादा पेड़ नहीं लगाए गए।भारत को ठंडा कैसे बनाया जाए ???कृपया पेड़ लगाने के लिए सरकार का इंतज़ार न करें। बीज बोना या पेड़ लगाना ज़्यादा खर्च नहीं है।बस बेल, पीपल, आम, नींबू, जामुन, नीम, कटहल, आदि जो भी बीज मिले इकट्ठा करें।फिर खुली जगहों, सड़क के किनारे, फुटपाथ, हाईवे, बगीचों और अपनी सोसाइटी या बंगले में दो-तीन इंच का गड्ढा खोदें।इन बीजों को मिट्टी के साथ हर गड्ढे में दबा दें और फिर गर्मियों में हर दो दिन में पानी दें।बरसात के मौसम में पानी देने की ज़रूरत नहीं है।15 से 30 दिन बाद छोटे-छोटे पौधे निकल आएंगे।आइए इसे राष्ट्रीय आंदोलन बनाएं और पूरे भारत में 10 करोड़ पेड़ लगाएं।हमें तापमान को 50 डिग्री पार करने से रोकना चाहिए.....कृपया ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाएं और इस संदेश को सभी तक पहुँचाएँ। आइए, समारोहों, जन्मदिन आदि के दौरान रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पौधे बाँटें।*- 1 व्हाट्सएप व्यक्ति - 1 पौधा -*हम आसानी से 10 करोड़ पौधे लगा लेंगे।🌴🌴कृपया सभी एक पेड़ लगाएँ🌴🌴

*# जन एक्सप्रेस**हरदोई।* शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला भगवान क्षेत्र में अपने बच्चों को बचाने के लिए माँ ने जिंदगी कुर्बान कर दी।सूखे कपड़े उठाने के लिए गए बेटे बिजली के तार में चिपक गए थे।बच्चों को करंट लगते देख मां उन्‍हें बचाने दौड़ गई थी।करंट की चपेट में आने से मां की मौत हो गई, लेकिन उसके दोनों बेटे को बचा लिया गया है।हालांकि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन दोनों को मेडिकल कॉलेज हरदोई भेजा गया है।इस दर्दनाक हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

*# जन एक्सप्रेस**बरेली* फरीदपुर पचोमी में अपने भाइयों को प्लाईवुड फैक्ट्री में छोड़कर आ रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जब इसका पता मृतक के परिजनों को चला तो कोहराम मच गया।

*# जन एक्सप्रेस**सीतापुर।* शाहजहांपुर सड़क हादसे में सीतापुर के बड़ा जटहा गांव के 9 परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे और 5 महिलाएं थीं। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसे के बाद सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया।करीब 90 किलोमीटर दूर से शव गांव पहुंचे, तो पूरा गांव रो पड़ा।एक-एक कर 12 अर्थियां गांव से निकलीं। गमगीन माहौल मे गांव के लोगों ने चूल्हा तक नहीं जलाया। पूरे गांव में मातम पसरा पड़ा हुआ है।

*# जन एक्सप्रेस**गोंडा।* परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूल जायेंगे।बच्चों के लिए स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जायेगा। समर कैंप में बच्चों को पर्यावरण जागरुकता,जल संसाधन,संरक्षण व स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जायेगा।पर्यावरण जागरुकता को लेकर स्कूलों में इको क्लब का गठन होगा जहां बच्चे पीयर लर्निंग के माध्यम से एक दूसरे को सकारात्मक रूप से लाभान्वित करेंगे और अपने माता पिता,पास पड़ोस व समुदाय को स्वस्थ पर्यावरणीय व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए जागरुक करेंगे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...