Monday 17 October 2022

*70 वर्षीय महिला का लखीमपुर में हुआ आंख का सफल ऑपरेशन* *संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*70 वर्षीय महिला का लखीमपुर में हुआ आंख का सफल ऑपरेशन* 

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
 *लखीमपुर खीरी।* किसी मरीज़ के चेहरे पर अगर ऑपरेशन से पहले ही मुस्कुराहट हो तो यह डॉक्टर की कुशलता की सफलता मानी जाए।" द्वारा यतीश शुक्ल विश्व रिकार्ड धारक, गोला गोकर्णनाथ लखीमपुर खीरी।
ऑपरेशन कोई हो उस के नाम से ही मरीज़ डर जाता है। बीपी, शुगर सब बढ़ जाता है। वहीं अगर बात आँख के ऑपरेशन की हो तो यह डर और ज़्यादा बढ़ जाता है।
ढेरों सवाल मन में आते हैं और सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि रोशनी आएगी या नहीं.....?
मम्मी पिछले 30 सालों से दूर और पास दोनों ही की नज़र का चश्मा लगा रही हैं। अभी पिछले 4 सालों से मधुमेह से भी पीड़ित हैं और उसके बाद उनकी दोनों आंखों में मोतियाबिंद भी हो गया। पिछले 6 महीनों से नोएडा से सीतापुर तक कई चिकित्सकों से परामर्श लिया लेकिन मम्मी संतुष्ट नहीं हो सकीं और इस कारण ऑपरेशन की साइत नहीं बन पाई। बीच-बीच में शुगर भी बढ़ घट रही थी। 
अभी कुछ दिनों पहले जिला खीरी के वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार नन्द कुमार मिश्रा जी से यतीश जी और मेरी मुलाकात हुई और इस विषय पर भी चर्चा हुई। उनके बेटे डॉ पुनीत मिश्रा जी के "उमाप्रभा नेत्रालय" के उद्घाटन में किसी कारण हम पति पत्नी सम्मिलित नहीं हो सके थे और शायद इसी कारण हमारी स्मृति में यह कहीं छुप गया था। खैर कई बार बातचीत के बाद सभी सुविधाओं से युक्त नेत्रालय में कल मम्मी की एक आंख का सफल ऑपरेशन हो गया। रोशनी भी आ गई हालांकि स्थिरता में अभी एक माह का समय लगेगा। पर मम्मी पूरी तरह से संतुष्ट हैं और प्रसन्नता के विषय में तो बस पूछिए ही मत। 
आदरणीय नंद कुमार मिश्रा जी को हार्दिक धन्यवाद कि सदैव की भांति उन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया। डॉ पुनीत मिश्रा जी का ह्रदय से आभार जिन्होंने हमारे 70 वर्षीय मरीज़ को सहज होने में मदद की और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।
हमारा पूरा परिवार डॉक्टर साहब की सहजता और सरलता का कायल हो गया है।

Tuesday 11 October 2022

*लखीमपुर सदर एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बाढ़ क्षेत्र का किया भ्रमण और बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए लंच पैकेट**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*लखीमपुर सदर एसडीएम श्रद्धा सिंह ने  बाढ़ क्षेत्र का किया भ्रमण और बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए लंच पैकेट*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
सदर तहसील के अंतर्गतजदीद पुरवा, पिपरा गूम,मिलपुरवा,इच्छानगर,आदि गांवो का सदर एसडीएम श्रद्धा सिंह ने दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को लंच के पैकेट वितरित किए।एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्रो का राजस्व टीम के साथ मे जाकर जायजा लिया है,और साथ ही बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट वितरित किये गए।उन्होंने कहा शासन व प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों की हर संम्भव मदद की जा रही है।

*प्रधानो से नहीं संभल रही गांव की सरकार सरकार के मंसूबो पर फेरा जा रहा पानी**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*प्रधानो से नहीं संभल रही गांव की सरकार सरकार के मंसूबो पर फेरा जा रहा पानी*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

 *लखीमपुर खीरी।*  प्रधानो से नहीं संभल रही गांवो की सरकार, गांवो में सड़को पर भरा पानी फैली गंदगी से लोग हो रहे बेहद परेशान। बता दें कि मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर विकास खण्ड मोहम्मदी में ऐसे गांव हैं जहां के मुखिया गांव की सरकार चलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। मोहम्मदी विकासखंड के कई गांवो में फैली गंदगी व कीचड़ से ग्रामवासी बेहद परेशान हैं।
बता दें कि सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम हरिहरपुर सहित अन्य और भी कई गांवों में पलीता लगाया जा रहा है। या यूं कहें कि सरकार की योजनाओ पर  प्रधान पानी फेर रहे हैं। लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि प्रधानो से नहीं संभल रही गांव की सरकारी, गांव में फैली कीचड़ व गंदगी से लोगों के जिंदगी नरक बन गई है। फैले कूड़े से आ रही दुर्गंध (बदबू ) सरकारी हैंड पंप के पास फैली गन्दगी से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। गन्दगी से उफनाई नाली के बाहर फैली गंदगी, स्वच्छ भारत योजनाओ की उड़ा रहे धज्जियां। यह पूरा मामला मोहम्मदी विकासखंड के ग्रामो का है। जहां ग्रामीणों के चेहरों पर साफ साफ मायूसी देखी जा रही है। लेकिन ग्रामीण मुखिया से कुछ कह नहीं पा रहे हैं आखिर वजह क्या है। कुछ भी हो ग्रामीण प्रधानो की कार्यशैली से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। इसलिए ही ग्रामीणों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही है।

*सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज- परसपुर मार्ग स्थित बबुरास चौराहे के निकट बीते 28 सितम्बर को मार्ग दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की रविवार को इलाज के दौरान लखनऊ में मृत्यु हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित बबुरास चौराहे से पहले पाण्डेय खाद भंडार के पास की है। बीते 28 सितंबर को ग्राम पैरौरी के मजरा चिंता पाण्डेय पुरवा निवासी राधेश्याम उम्र करीब 52 वर्ष अपने घर से पैदल चलकर पाण्डेय खाद भंडार के सामने पहुंचे ही थे कि उसी बीच परसपुर की तरफ से काफी तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक बाइक सवार व्यक्ति पहुंचा और राधेश्याम को काफ़ी जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह उछलकर सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से चोटहिल हो गए। जिन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार के लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई रघुनाथ पाण्डेय ने बताया कि रविवार की शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

बरवर टाउन में आकाशीय बिजली गिरने से जल सप्लाई बाधित

*बरवर टाउन में आकाशीय बिजली गिरने से जल सप्लाई बाधित* 
संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी
मोहम्मदी खीरी। बरबर नगर में आकाशीय बिजली गिरने के बाद से मुख्य वाटर सप्लाई बाधित चल रही है। आकाशीय बिजली गिरने से चैन टिकल वाले पिलर भी ध्वस्त हो गए हैं। पंप वाले कमरे की छत चिटकने से पानी अंदर चूने लगा है। दूसरे जलभराव होने को देखते हुए पंप ऑपरेटर ब्रज भूषण दिवेदी ने बताया कि आकाशीय विजली से बिल्डिंग टूटने व जलभराव को देखते हुए यदि वहां की वाटर सप्लाई चालू की जाए गी तो पूरे ग्राउंड में करंट आने की संभावना बनी रहती है। इसलिए मिनी ट्यूबवेल के द्वारा नगर में वाटर सप्लाई दी जा रही है। तथा नगर पंचायत प्रसासन का प्रयास जारी है।

Sunday 9 October 2022

*जनपद खीरी में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद-उल- नबी का त्यौहार* एस.के खान

*जनपद खीरी में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद-उल- नबी का त्यौहार* 
 
एस.के खान
 *लखीमपुर खीरी।* कस्बा खीरी टाउन मे शिद्दत की बारिश के बाद भी तमाम अँजुमनो के हौसले बुलंद रहे। धूम धाम के जूलूसे मोहम्मदी निकाला गया। ये अंजुमन सरकार नबी ए रहमत की विलादत व साआदत के मौक़े पर अपनी अपनी मुहब्बतों का इज़हार करने के पूरे साल तय्यारी करते हैं और 12 रबीउल अव्वल के दिन झंडे, बैनर के साथ जुलूस में शिरकत करते हैं।
बारिश थम के बाद वह जूलूसे मुहम्मदी जो सुबह आठ बजे उठता था दोपहर के एक बजे उठा उसी जोश खरोश के साथ जैसे पहले उठता था। अंजुमन रूहे कायनात की सदारत में इस में अंजुमन ताजदारे मदीना, अंजुमन गुलामाने रसूल, अंजुमन आशिके रसूल, अंजुमन यादगारे रसूल, अंजुमन चार यार के अलावा दो दर्जन अंजुमनो ने हिस्सा लिया ।
वही मैगलगंज गुरुदेवखेड़ा में भी जुलूस ए मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया।

Saturday 8 October 2022

*नाला ना बनने से ग्रामीण परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*नाला ना बनने से ग्रामीण  परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

तिकोनियाँ खीरी। तिकुनिया खीरी के ग्राम पंचायत बरसोला कला नाला ना बनने से ग्रामीण बहुत परेशान 4 दिनों से मूसलाधार बारिश होने से घरों में घुसा पानी जिससे जीवन यापन व्यस्त व्यस्त कई बार ग्रामीणों ने अपने प्रधान सना परवीन प्रधान पति मोहम्मद मियां से शिकायत की कहा  नाले को साफ करवा दीजिए प्रधान पति ने यह कह कर टाल दिया दो-चार दिन में नाले को हम साफ करवा देंगे लेकिन अभी तक नाले की साफ सफाई नहीं हुई जिससे घरों में घुसा पानी कुछ ग्रामीणों ने बताया इस पानी में मगरमच्छ देखा गया जिस से घबराए हुए हैं बच्चों जान का खतरा है लेकिन प्रधान पति मोहम्मद मियां ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों ने नाराजगी जताई कहा जल्द से जल्द गरनाला नहीं साफ करवाया गया तो हम लोग अनशन पर बैठ जाएंगे ग्रामीणों ने रोष जताया 4 दिनों से मूसलाधार बारिश में घर के अंदर कमर कमर पानी हो गया है बच्चे भूख से तड़प रहे हैं खाने बनाने की कहीं जगह नहीं है किस प्रकार बच्चों का भोजन की व्यवस्था की जाए ग्रामीण बहुत परेशान हैं और उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं ग्रामीणों ने बताया गंदे पानी से बच्चों की तबीयत खराब है खांसी बुखार जकड़े हुए हैं ना तो रहने बैठने की न खाने की जगह है

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...