Thursday 6 October 2022

*भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत ट्रेन, दुर्घटना ग्रस्त**मिनर्वा न्यूज़ - आरजे सिद्दीकी*

*भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत ट्रेन, दुर्घटना ग्रस्त*

*मिनर्वा न्यूज़ - आरजे सिद्दीकी*

मुंबई से गुजरात के गांधीनगर जा रही वंदे भारत ट्रेन के साथ गुरुवार को एक दुर्घटना पेश आई। ट्रेन वातवा और मणिनगर स्टेशन के बीच भैंसों के झुंड से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कुछ भैसों की मौत हो गई तो ट्रेन के इंजन का कुछ हिस्सा टूट गया। वेस्टर्न रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयंत ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11:15 पर हुआ। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन मुंबई से गांधीनगर जा रही थी। गैरातपुर-वतावा स्टेशन के बीच ट्रैक पर अचानक 3-4 भैंस आ गईं। इससे ट्रेन के अगले हिस्से को कुछ नुकसान पुहंचा। हालांकि, ट्रेन में इससे कोई खराबी नहीं आई है। जानवरों के अवशेषों को हटाने के बाद 8 मिनट बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया और यह समय से गांधीनगर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से आसपास के गांवों में लोगों को समझाया जा रहा है कि ट्रेक के आसपास मवेशियों को खुला ना छोड़ें। 30 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। नए अपग्रेड के साथ यह ट्रेन अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। हालांकि, अभी इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर और मुंबई के बीच सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 519 किलोमीटर का सफर साढ़े 6 घंटे में तय करती है। रविवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलने वाली यह 20901 डाउन गाड़ी मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 6 बज कर 10 मिनट पर रवाना होती है। ट्रेन 8:50 बजे सूरत पहुंचती है और 8:53 बजे रवाना हो कर 10:20 बजे वडोदरा पहुंचती है। पांच मिनट के ठहराव के बाद 10:25 बजे रवाना हो कर 11:35 बजे अहमदाबाद और 11:40 बजे रवाना हो कर 12:30 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पहुंचती है।

*हरियाणा काम करने गये युवक की करंट लगने से मौत**संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

*हरियाणा काम करने गये युवक की करंट लगने से मौत*

*संवाददाता - आर.जे. सिद्दीकी*

कोतवाली भीरा के अंतर्गत ग्राम अम्बरपुरवा निवासी मेवालाल के पांच पुत्रो मे सबसे बड़े पुत्र जगदीश जो हरियाणा में काम करने गए था, वहीं रूम पर करंट लगने से जगदीश की मौत हो गई मौत की सूचना परिजनों को मिली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। 
ग्रामीणों ने बताया कि जगदीश अपने पिता व भाइयों के साथ बाजरा काटने हरियाणा गया था, वही आज दिनाँक 6 अक्टूबर को जब ठेकेदार द्वारा हिसाब किया जा रहा है, तभी जगदीश घर आने की तैयारी कर रहा था जिसके चलते उसने तम्बू में लगी एक पाइप खोलने लगा जिससे पाइप ऊपर बिजली के तार में लग गयी,  जिसके कारण जगदीश की मौके पर ही मौत हो गयी, परिजनों की सहमति पर वहीं हरियाणा में मृतक का पी एम करवा कर बॉडी घर लाया जा रहा है। 
जगदीश की मौत की सूचना मिलने ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, वही क्षेत्र में भी मातम सा छाया हुआ है।

*बाइक सवार महिला के कुंडल नोच कर फरार* *आर.जे. सिद्दीकी*

*बाइक सवार महिला के कुंडल नोच कर फरार* 

*आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी।* थाना क्षेत्र मितौली के अंतर्गत मितौली बड़ागांव संपर्क मार्ग से विद्या देवी पुत्री राम अवतार निवासी ग्राम अकबरपुर पोस्ट सेमरावां थाना मितौली अपने घर अकबरपुर जा रही थीं। मितौली स्थित केदार सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने बाइक सवार चोरों ने उनके कान के कुंडल नोच लिए जब तक शोर मचाती तब तक चोर बाइक लेकर फरार हो चुके थे चोरों ने इतनी फुर्ती से कार्य किया कि वह बाइक चोरों को पहचान नहीं पायीं। विद्या देवी निवासी अकबरपुर के प्रदीप कुमार ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर दी है और थानाध्यक्ष को बताया उसका शर्ट गुलाबी , बाल बड़े - बड़े थे रंग काला था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मितौली सुनीत कुमार ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया और कहा अति शीघ्र चोर हवालात में होंगे ।

*मोहम्मदी में राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच द्वारा काव्योत्सव संगोष्ठी का आयोजन* *आर.जे. सिद्दीकी*

*मोहम्मदी में राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच द्वारा काव्योत्सव संगोष्ठी का आयोजन* 

*आर.जे. सिद्दीकी*
*लखीमपुर खीरी।* नगर मोहम्मदी में देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच के तत्वाधान में चाणक्य एकेडमी में काव्योत्सव संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि कवि के रूप में बरवर के सतीश शुक्ला जी और मुख्य अतिथि के रूप में नगर के सम्मानित सदस्य अतुल रस्तोगी जी को संस्था की तरफ से सम्मनित किया गया। शाहजहांपुर से आमंत्रित शायर फैजल फैज़ जी को भी सम्मनित किया गया, कार्यक्रम का आयोजन नगर के युवा कवि एवं संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुमित भारद्वाज जी और उत्तर प्रदेश महासचिव शांतनु त्रिवेदी जी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मोहम्मदी क्षेत्र के आसपास के सभी साहित्यकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम शाम 4 बजे से रात 10 वजे तक चला, अतुल रस्तोगी जी और सतीश शुक्ला जी ने कार्यक्रम की खूब सराहना की। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कवि- कमलेश शुक्ल, राकेश मिश्रा, राजबहादुर पांडेय 'निर्भीक', रामावतार शुक्ला, राजकिशोर मिश्रा,राघव शुक्ला, सुखदेव मिश्रा, अरुण मिश्रा, अनुभव गुप्ता, शादान शादां, दुष्यंत मिश्रा, योगेश मिश्रा, उत्कर्ष शुक्ला, विनय आनंद, आदि कवि उपस्थित रहे।

Wednesday 5 October 2022

अशोक धम्म विजयादशमी पर बुद्ध अंबेडकर मेले का आयोजन

अशोक धम्म विजयादशमी पर बुद्ध अंबेडकर मेले का आयोजन
*एस.के खान*
कस्बे के शाहबाद तिराहे पर त्रिरत्न बुद्ध विहार संतरहा मैं अशोक धम विजयादशमी के पावन पर्व पर बुध अंबेडकर मेले का आयोजन किया गया। बुद्ध अंबेडकर मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष  प्रेमवती व  विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंत्री अनुसूचित मोर्चा अवध क्षेत्र लखनऊ पीके वर्मा व  चेयरमैन जमाल साजिद जान मौजूद रहे। मेले में 10,000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी ।जगह-जगह कैंप लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद की। बौद्ध धर्म प्रचार एवं समाज सुधार नाटक कला मंडल दिस्तापुर खीरी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दीनदयाल वर्मा ,ऋषि प्रताप सिंह ,राहुल वर्मा, आकाश वर्मा, मोहित वर्मा, सत्य प्रकाश गौतम, मूलचंद ,नितिन कुमार ,अभिजीत वर्मा, सत्यवीर, आदि लोगों ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि प्रेमावती ने बौद्ध धर्म के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा के दिन असल में “अशोक विजयदशमी” और धम्म चक्र परिवर्तन दिवस है।विजय दशमी बौद्धों का पवित्र त्यौहार है।
“अशोक विजयदशमी” सम्राट अशोक के कलिंग युद्ध में विजयी होने के दसवें दिन तक मनाये जाने के कारण इसे अशोक विजयदशमी कहते हैं। इसी दिन सम्राट अशोक ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली थी। ऐतिहासिक सत्यता है कि महाराजा अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद हिंसा का मार्ग त्याग कर बौद्ध धम्म अपनाने की घोषणा कर दी थी। बौद्ध बन जाने पर वह बौद्ध स्थलों की यात्राओं पर गए। विशिष्ट अतिथि पीके वर्मा ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध के जीवन को चरितार्थ करने तथा अपने जीवन को कृतार्थ करने के निमित्त हजारों स्तूपों ,शिलालेखों व धम्म स्तम्भों का निर्माण कराया। चेयरमैन जमाल साजिद चांद ने कहा सम्राट अशोक के इस धार्मिक परिवर्तन से खुश होकर देश की जनता ने उन सभी स्मारकों को सजाया संवारा तथा उस पर दीपोत्सव किया। यह आयोजन हर्षोलास के साथ १० दिनों तक चलता रहा, दसवें दिन महाराजा ने राजपरिवार के साथ पूज्य भंते मोग्गिलिपुत्त तिष्य से धम्म दीक्षा ग्रहण की। धम्म दीक्षा के उपरांत महाराजा ने प्रतिज्ञा की, कि आज के बाद मैं शास्त्रों से नहीं बल्कि शांति और अहिंसा से प्राणी मात्र के दिलों पर विजय प्राप्त करूँगा। इसीलिए सम्पूर्ण बौद्ध जगत इसे अशोक विजय दशमी के रूप में मनाता है।
मेला कमेटी के अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा ने कहा कि अशोक विजयदशमी के अवसर पर ही 14 अक्टूबर 1956. के दिन डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर ने नागपुर की दीक्षाभूमि पर अपने 500,000(5 लाख) समर्थको के साथ तथागत भगवान गौतम बुद्ध की शरण में आये और बौद्ध धर्म ग्रहण किया ,इस कारण इस दिन को” धम्म चक्र परिवर्तन” दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी शिल्पी कुमारी बेनी माधव के साथ  तीन सैकड़ा पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। दूसरी तरफ कस्बे के मोहल्ला अंबेडकरनगर में धम्म मैत्री सम्मेलन अंबेडकर पार्क में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक राकेश राठौर, डॉ अरुण मौर्या, चेयरमैन जमाल साजिद चांद मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डालचंद गौतम ने किया। इस मौके पर रामपाल वर्मा ,वीरेंद्र गौतम, आलम प्रसाद ,नृपेंद्र चक्रवर्ती ,डॉक्टर राम प्रसाद ,रक्षपाल ,अशोक गौतम ,उमाकांत अर्कवंशी ,संजय भारती, वेद प्रकाश, रघुवंशी, डॉक्टर सोमनाथ आदि लोग मौजूद रहे।

नवनीत कुमार राम जी

फोटो परिचय   ---बुद्ध अंबेडकर मेले में माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत करते हैं रिसीव प्रताप सिंह 

कस्बे के मोहल्ला अंबेडकर नगर में धर्म मैत्री सम्मेलन का आयोजन

*निघासन की खूबसूरत वादियों में गुंजा - लाइट, कैमरा, एक्शन**आर.जे. सिद्दीकी*

*निघासन की खूबसूरत वादियों में गुंजा - लाइट, कैमरा, एक्शन*

*आर.जे. सिद्दीकी*
*निघासन खीरी*
आर्या फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही हिंदी वेब सीरीज जहर एक प्रगति की शूटिंग मूहर्त के साथ शुरू हुई जिसके निर्देशक नंदकिशोर आर्या जी है निर्देशक नंदकिशोर आर्या जी ने बताया यह एक ऐसी कहानी है जो समाज में एक नया संदेश पहुंचाने का काम करेगी साथ ही बताया की निघासन में अभी तक कई फिल्में व वेबसिरीज बनाई जा चुकी है निर्देशक नंदकिशोर आर्या कई भोजपुरी फीचर फिल्मों मे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है व खुद के निर्देशन में कई हिंदी वेब सीरीज व शॉर्ट फिल्में बनाई है, इस फिल्म के निर्माता आर्या फिल्म प्रोडक्शन हाउस है कैमरा मैन विवेक सागर जी है,मुख्य एक्टर रामनरेश जी  व आशीष राजा ,राजू कश्यप,साजिद ,अमन, फीमेल में,नीलम तिवारी,खुशी गोयल,काजल खान,जी है,जिसमे विशेष आभार जे. पी.पैलेस प्रोपराइटर अवधेश गुप्ता जी है,निर्देशक संदीप मिश्रा नेता जी,अभिनेता निर्माता राजेश शुक्ला जी, जय गुप्ता,इरफान भाई आदि लोग है।

*त्योहार से पहले अवैध शराब के कारोबार को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग*

*त्योहार से पहले अवैध शराब के कारोबार को लेकर अलर्ट हुआ आबकारी विभाग*

*आर.जे. सिद्दीकी*


*लखीमपुर खीरी* - आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी माह में दशहरा, दीपावली के त्योहारों में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें विशेष प्रवर्तन अभियान चला रही है।डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि त्योहारों पर अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है। डीएम-एसपी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए विभाग ने जनपद में दबिश देकर कुल 10 अभियोगो को पंजीकृत किए। 200 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1200 किग्रा लहन बरामद की। विभाग द्वारा गुप्त रूप से शराब की दुकानों, अवैध शराब की बिक्री के अड्डों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं ढ़ाबों पर सतर्क निगरानी रखते हुए चैकिंग की जा रही है।उन्होंने बताया कि मंगलवार को आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम बगहा, सियारा बोझी थाना फरधान में दबिश देकर  खेतों व संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब और लहन लहन बरामद कर मौके पर लहन को नष्ट किया। 04 अभियुक्त को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया, जिसमे से 02 को जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र 3 निघासन ने मय स्टाफ ग्राम झंडी थाना निघासन में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब व लहन बरामद की। मौके पर लहन एवं चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। मौके पर 02 अभियुक्तों को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया व पलिया थाना उपनिरीक्षक अजीत के साथ संयुक्त रूप से ग्राम गजरौला जंगल थाना पलिया में दबिश दी। दबिश के दौरान जंगल से कच्ची और लहन बरामद की। मौके पर कच्ची से संबंधित उपकरण और चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व भीरा पुलिस थाना स्टाफ, मैलानी पुलिस थाना स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम रामगढ़, मनहरिया, बेला सिकटिहा, त्रिकोलिया थाना भीरा एवं ग्राम सहसीय कालोनी सुआबोझ, नौवा खेड़ा थाना मैलानी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों, खेतों से कच्ची शराब बरामद की। मौके पर कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली खीरी ने स्टाफ ग्राम रतहरा थाना मितौली में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब बेचते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...