Tuesday 23 November 2021

यूपी चुनाव में भाजपा के 100 विधायकों का टिकट काटने की तैयारी, पर क्यों?प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

यूपी चुनाव में भाजपा के 100 विधायकों का टिकट काटने की तैयारी, पर क्यों?

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

लखनऊ
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के प्लान को धार देने के लिए अब खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऐक्टिव हो गए हैं। वह 29 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं और मिशन यूपी को अंजाम देने के लिए यूपी बीजेपी के दिग्गजों के साथ संगठन के दूसरे नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। अमित शाह के इस दौरे से यूपी बीजेपी में खलबली सी मच गई है। वजह भी बड़ी है। कहा जा रहा है कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने एक-तिहाई मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है और इस बारे में पार्टी ने लगभग मन बना लिया है।
किन नेताओं पर गिरेगी गाज?



ऐसे में यह चर्चा शुरू हो गई है कि टिकट गंवाने वालों की लिस्ट में कौन-कौन से नेता शामिल हो सकते हैं। इन नेताओं की तादाद 100 तक जा सकती है। वैसे बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इनमें वे बीजेपी विधायक शामिल हैं जो 2017 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए दूसरे दलों से बीजेपी में आए थे, लेकिन आलाकमान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। इनमें कुछ ऐसा नेता भी शामिल हो सकते हैं, जिनका कामकाज संतोषजनक नहीं रहा और वे सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं।


​इस फैसले से बीजेपी को कितना नुकसान?



वैसे बीजेपी के अंदर इसकी चर्चा भी हो रही है कि कहीं इतनी तादाद में विधायकों के टिकट काटने से चुनाव में पार्टी को नुकसान ना हो। इसका उल्टा असर भी हो सकता है। हालांकि जो लोग मोदी-शाह की चुनावी शैली को जानते हैं, उनका कहना है कि ऐसे खतरे लेने से दोनों दिग्गज बिल्कुल नहीं हिचकते हैं।


​बीजेपी की कुछ ऐसी रणनीति



2017 के चुनाव में बीजेपी की झोली में 312 सीटें आई थीं और 39.67 फीसदी वोट मिले थे। एक बार फिर से बीजेपी उससे बढ़कर जबर्दस्त प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने 1.5 करोड़ नए मेंबर्स जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अभी बीजेपी के पास 2.3 करोड़ मेंबर्स हैं और इसकी संख्या बढ़ाने पर पार्टी का पूरा फोकस है।


​संभावित नुकसान के लिए यह प्लान



2014 लोकसभा चुनाव में शाह को खुद पीएम मोदी ने 'मैन ऑफ द सीरीज' घोषित किया था और शाह ने इसे साबित भी किया था। सवर्ण और गैर यादव-ओबीसी वोटों को एकजुट कर बीजेपी ने करिश्माई प्रदर्शन किया था और यूपी में बीजेपी को नई जिंदगी मिली थी। एक बार फिर से शाह कुछ ऐसी ही रणनीति बनाने में जुटे हैं। बीजेपी मेंबर्स की संख्या बढ़ाना बीजेपी की प्रमुख रणनीतियों में एक है।


​इन नेताओं का टिकट क्यों काट रही बीजेपी?



पार्टी सूत्रों का कहना है कि सीनियर नेता मौजूदा विधायकों के कामकाज का भी आकलन कर रहे हैं। इसमें विधानसभा क्षेत्र में विधायक की छवि, कामकाज और आम लोगों की राय भी ली जा रही है। इसी आधार पर इन नेताओं के टिकट बरकरार या काटने पर फैसले लिए जाएंगे। यूपी बीजेपी का कहना है कि अभी जो इसको लेकर भी अड़चन या संशय है, शाह के आने से वह दूर हो जाएगी।

आइए जानते हैं पीलीभीत में स्थित गौरी शंकर मंदिर का पूरा इतिहास।प्रीति तिवारी प्रेदश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

आइए जानते हैं पीलीभीत में स्थित गौरी शंकर मंदिर का पूरा इतिहास।
प्रीति तिवारी प्रेदश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

यह मंदिर 450 वर्ष पुराना है | यह देवहा और खकरा नदी के तट पर मोहल्ला खखरा में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि पुजारी पंडित हर प्रसाद के प्रमुख पुत्र दूसरे संतों के साथ इस स्थान पर आए थे। उस समय यहाँ एक जंगल था। उन्होंने रात में भगवान शंकर का सपना देखा था, सुबह उन्होंने शंकर भगवान्  की मूर्ती  देखी। धीरे-धीरे एक मंदिर बनाया गया था। हर साल शिवरात्रि, रक्षा बंधन व श्रवण माह के प्रथम सोमवार पर एक मेले का आयोजन किया जाता है। एक मंदिर के बाहरी हिस्से में एक धरमशाला स्थित है, जो द्वारिका दास बंजारा द्वारा दान किया गया था। मंदिर के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में दो बड़े प्रवेश द्वार हैं, जिन्हें हाफिज रहमत खान द्वारा 18वी शताब्दी में बनवाया गया था।

Monday 22 November 2021

*समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेता मुलायम सिंह यादव का मनाया गया जन्मदिन**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेता मुलायम सिंह यादव का मनाया गया जन्मदिन*
*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*
समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व रक्षामंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन सपा के संस्थापक सदस्य पूर्व नगर अध्यक्ष बरवर हिकमतुल्ला खाँ (लाला ) जिला सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी व प्रभारी मोहम्मदी तौफीक खाँ ने बरवर में बहीं मोहम्मदी में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव सपा ब्लाक अध्यक्ष पसगवां प्रवीण पटेल समाजवादी जिला सचिव सगीर आलम सिद्दीकी व सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने केक काट कर और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर नेता मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया और उनकी लम्बी उम्र की कामना की इस दौरान लोहिया वाहिनी जिला सचिव महताब आलम रफीक खाँ लोहिया वाहिनी ब्लाक अध्यक्ष अनुज कुमार मो०अफफान, फहीम, रामसाहय,  मोहित दीक्षित, असलम खां,सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। बहीं मोहम्मदी सपा कार्यालय पर रामकैलाश यादव, अमित,हनीफ, आरिफ, डॉ जुबैर, पिंटू, अनुभव यादव,राजेश यादव काफी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे

गन्ने के खेत में युवती संग रंगरेलियां मना रहे युवकों को पकड़ाप्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर

गन्ने के खेत में युवती संग रंगरेलियां मना रहे युवकों को पकड़ा

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर U.P./जिला ब्यूरो पीलीभीत/एंकर

पूरनपुर:- रात के अंधेरे में गन्ने के खेत में एक युवती के साथ तीन लोग रंगोलियां मनाने पकड़े गए। राहगीरों की सूचना पर युवकों को पुलिस कोतवाली ले आई। पूरी रात हवालात में बंद किए जाने के बाद आरोपियों को सुबह मामूली कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पूरनपुर से भगवंतापुर को जाने वाली रोड पर औरंगाबाद सोसाइटी के पीछे तीन युवक एक युवती के साथ गन्ने के खेत में रंगरेलिया मना रहे थे। राहगीरों ने किसान नेताओं को सूचना दी तो तीनों युवक धरे गए। हालांकि युवती फरार हो गई। बाद में कोतवाली पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली लाई। हवालात में बंद रहने के बाद सुबह उनके खिलाफ मामूली कार्रवाई कर छोड़ दिया गया। वायरल वीडियो में एक युवक खुद को 12 वीं का छात्र बता रहा है। एक ही बाइक पर युवती को पूरनपुर से लाने की बात भी कही जा रही है। कोतवाल रामसेवक ने बताया तीनों आरोपियों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई।

इतिहास से होना है रूबरू तो उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के इस मंदिर की करें यात्रा।प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / जिला ब्यूरो पीलीभीत / एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

इतिहास से होना है रूबरू तो उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के इस मंदिर की करें यात्रा।

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / जिला ब्यूरो पीलीभीत / एंकर MINERVA NEWS LIVE NETWORK

प्राचानी मूर्तियों और मंदिरों में रुचि है तो पीलीभीत जिले में बीसलपुर तहसील के गांव इलाबांस देवल की यात्रा कर सकते हैं। यहां स्थापित प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण विक्रम सम्वत 1049 में क्षेत्र के मंडलाधिपति लल्ला और उनकी पत्नी लक्ष्मी ने किया था। मंदिर में स्थापित 10वीं शताब्दि के वाराह देव की मूर्ति प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। इसका जिक्र अंग्रेज लेखक जेम्स प्रिन्सेप की किताब में भी है।

इलाबांस देवल 10वीं शताब्दि के भारत का आईना है। लोधी-राजपूतों की आस्था का बड़ा केन्द्र रहे इस क्षेत्र में कभी 52 विशाल टीले थे। अब इनमें से महज एक ही टीला बचा है। यहां आज भी खेतों और टीलों में देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलने का सिलसिला जारी है।
वाराह देव की मूर्ति वनदेवी के रूप में पूजी जाती है यहां

इलाबांस में भगवान शिव और माता पार्वती के दो मंदिर हैं। लोधी-राजपूत परिवारों से जुड़े लोग महादेव को अपना कुलदेवता और मां पार्वती को कुलदेवी मानते हैं। इस मंदिर में प्रमुख मूर्ति भगवान विष्णु के वाराह रूप है। लेकिन वर्तमान में इस मूर्ति को वनदेवी मानकर पूजा की जाती है। मूर्ति को तेल और सिंदूर से पोत दिया गया है। इसके कारण मूर्ति के पत्थर का लगातार क्षरण हो रहा है। इतना ही नहीं मूर्ति के ठीक सामने दीवार पर एक पत्थर लगा है जिसमें दसवीं शताब्दि के इतिहास को उकेरा गया है। रखरखाव के आभाव में पत्थर का लिखित दस्तावेज अब बदहाल हो चुका है। अंग्रेज लेखक जेम्स प्रिन्सेप की किताब में प्रकाशित पत्थर की ये तस्वीर बहुत अच्छी हालत में है।

खेतों में मिलती हैं प्राचीन मूर्तियां
इलाबांस में खेतों में जहां तहां प्राचीन मूर्तियां आज भी मिल जाती हैं। खेतों के गड्ढों से झांकती ऐतिहासिक ईंटे अपनी दास्तान खुद बयां करती हैं। गांव में एक युवक के घर भगवान गणेश की खंडित मूर्ति रखी है। उसे खेत में जुताई के दौरान ये मूर्ति कई टुकड़ों में मिली थी।

1829 में इतिहासकार एसएच बुल्डर्सन ने सबसे पहले बताया

इलाबांस देवल के बारे में सबसे पहले 1829 में अंग्रेज इतिहासकार एसएच बुल्डर्सन ने लिखा था। इसके बाद 1837 में जेम्स प्रिन्सेप, 1871 में सर अलेक्जेंडर कनिंघम और 1892 में ब्यूहलर ने मंदिर के बारे में लिखा। अंग्रेजों के समय में इस पर खूब काम हुआ मगर आजादी के बाद प्रदेश और देश की सरकार ने ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण इलाबांस की चिंता नहीं की। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कमला राम बिंद के अनुसार मंदिर में जो अभिलेख मिले हैं उनमें राजपूत शासकों की वंशावली और राजनीतिक गतिविधियों का उल्लेख है। मंदिर और घरों का निर्माण पक्की ईंटों से किया गया है।

Sunday 21 November 2021

*आधा अधूरा बना मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग ने छोड़ा ग्रामीणों को बना मुसीबत का जाल*ब्यूरो रिपोर्ट खीरी MINERVA NEWS LIVE NETWORK

*आधा अधूरा बना मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग ने छोड़ा ग्रामीणों को बना मुसीबत का जाल*

ब्यूरो रिपोर्ट खीरी MINERVA NEWS LIVE NETWORK
पसगवां खीरी_ जनपद लखीमपुर खीरी की ब्लॉक पसगवां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खूँटी बुजुर्ग का मुख्य मार्ग में खण्डजा था उसके बाद जब वो लुक रोड पास हो गई तो गांव वाले में खुशी की लहर आ गई खड़ंजा के ऊपर पत्थर डाल दिया लेकिन लगभग पांच महीना बीत जाने के बाद अभी भी काम नही शुरू हो पाया लगभग आधा दर्जन गांवों के राहगीर परेशान है कई बार लोगो गिरते गिरते बचे और कई लोग मोटरसाइकिल से गिरकर जख्मी हो चुके है कई लोगो की गाड़ी का टायर फट गया है लेकिन जिम्मेदार अभी तक उस रोड का काम नही शुरू कर पाए है अगर जल्द ही जिम्मेदार नही चेते तो वो दिन दूर नहीं जब कोई बड़ा हादसा न हो जाये जब शुरुआत में पत्थर पड़े थे तब गांव वालों में खुशी थी लेकिन गांव वालों को यह नहीं पता 41 था यह पत्थर हम लोगों के लिए काल बन जाएगा लगभग आधा दर्जन गांव वालों में रोष व्याप्त है उन लोगों का कहना है अगर जल्द इस पर काम शुरू नहीं हुआ तो हम लोग को एक इन पत्थरों को हटा देंगे क्योंकि हम अपनी जान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते क्योंकि अगर ऐसे ही यह रोड पड़ी रही तो एक बहुत बड़ी अनहोनी घट सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा अब देखना यह है जिम्मेदार कुंभकरणी नींद से जागेगा या ऐसे ही गांवो वालों को मौत के रास्ते पर छोड़ देंगे ।

*पीएचसी पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को दवाइयां वितरित की गयी**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*पीएचसी पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को दवाइयां वितरित की गयी*
*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*
नगर पंचायत बरवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डाक्टर प्रमोद वर्मा के द्वारा शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा कर नगर व क्षेत्र से आये नये व पुराने मरीजों को  औषधियों का वितरण किया गया बहीं डॉ प्रमोद वर्मा ने लोगों बताया कि घर के आस पास गड्ढों में गंदा पानी ना भरने दे गमलों में पानी भरा न रहने दें घरों के आस पास कूड़ा करकट न जमा करें और अपने अपने घरों के आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखें यदि किसी व्यक्ति को वायरल फीवर मलेरिया टाइफाइड डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लक्षण हो तो वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर जांच करवा कर दवाई लें और गर्भवती महिलाओं को आयरन व कैल्शियम की गोली व पौष्टिक आहार करने और समय समय पर जाँच व टीका करण की सलाह दी गई बहीं आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत कोविडसील्ड का वैक्सीनेशन हुआ जिसमें नगर व क्षेत्र के लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई गई इस मौके पर विनीत गुप्ता नियूटन कुमार सरला देवी जीएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...