Thursday 18 November 2021

*बस्ता प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग *गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*बस्ता प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग *गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*
पसगवाँ ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भौनापुर के प्यारे लाल पटेल मेमोरियल पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा-NC से 12 तक के छात्र/ छात्राओ मे बस्ता प्रतियोगिता हुई जिसमे छात्र छात्राओं ने निम्न स्थान प्राप्त किया छात्र छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया उनको नगद आर्थिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रायमरी कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा इस प्रकार हैं जैसे कक्षा-5 से आराध्या वर्मा ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान शिवांश शुक्ला कक्षा 5 तृतीय स्थान सोनम देवी कक्षा- 5  जूनियर में कक्षा 12 कोमल शुक्ला ने प्रथम द्वितीय स्थान आर्यन वर्मा कक्षा 8 तृतीय स्थान क्षमा मिश्रा कक्षा 10 व रूपेंद्र कुमार कक्षा 11 से स्थान प्राप्त किया जिन्हे नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का सम्मान त्रिलोकी नाथ मिश्रा ,महेश शुक्ला ,कृष्ण मुरारी वर्मा पूर्व प्रधान भौनापुर स्कूल संचालक संदीप वर्मा अध्यापक ललित कुमार ,हीरालाल ,धीरेंद्र शुक्ला खिलेंद्र वर्मा ,रामकिशोर  यादव वीरेंद्र कुमार समस्त अध्यापक उपस्थित रहे

*एसडीएम मितौली बाइकुआँ गौशाला व गन्ना क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।**मैगलगंज खीरी**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

*एसडीएम मितौली बाइकुआँ गौशाला व गन्ना क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।*

*मैगलगंज खीरी*

*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली*

एसडीएम ने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान व अन्य कर्मचारियों से गौशाला की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की
गौशाला में मौजूद गायों की संख्या व उनकी देखभाल, चारा पानी व दाने की व्यवस्था के बारे में भी एसडीएम ने जानकारी ली
वहीं ठंड से गायों के बचाव के लिए तिरपाल पन्नी आदि बांधने के दिये निर्देश
एसडीएम ने बीडीओ पसगवां को भी फोन करके शुरू हो रही ठंड से गायों के बचाव हेतु व्यवस्था कराने के दिये निर्देश।गौशाला निरीक्षण के बाद वापस जाते समय एसडीएम ने बाइकुआँ स्थित गन्ना क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया एसडीएम ने सेंटर पर मौजूद किसानों से गन्ना तौल संबंधित समस्याओं की जानकारी ली, किसानों द्वारा किसी प्रकार की समस्या न होने की बात कहने पर एसडीएम ने सेंटर इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*सरपंच का लोगों ने किया भव्य स्वागत।**करुणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश* *MINERVA NEWS LIVE NETWORK*

*सरपंच का लोगों ने किया भव्य स्वागत।*
*करुणा शर्मा प्रदेश कोडिनेटर मध्यप्रदेश* *MINERVA NEWS LIVE NETWORK*

चितरंगी जनपद पंचायत के पंचायत इंस्पेक्टर राम जी शर्मा पीसीओ पन्ना लाल वर्मा पीसीओ एवं प्रशासनिक तौर पर चयनित देवगांव सरपंच एसपी दीपांकर द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण में सीएम हेल्पलाइन के त्वरित निराकरण कर शिकायतों को बंद कराया एवं वैक्सीनेशन को शत प्रतिशत पूर्ण कराने के उद्देश्य से लोगों से जनसंपर्क कर जनपद पंचायत अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया गया इसी दौरान ग्राम पंचायत देवगांव में भी जनसंपर्क करने पहुंचे तो पंचायत इंस्पेक्टर राम जी शर्मा सहित सरपंच दीपांकर को जनता द्वारा अपने बीच पाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों को वैक्सीनेशन अभियान पूर्ण कराने एवं वैक्सीन स्वयं लगवाने व समस्त परिवार को लगवाने के लिए संकल्पित कराया गया साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की संतुष्टि के पास शिकायत कर्ताओं के द्वारा कई ग्राम पंचायतों की शिकायतें  भी बंद कराई गई।

Wednesday 17 November 2021

मलवे के ढेर के पीछे दो परिवारों में आपसी भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौतब्यूरो रिपोर्ट MINERVA NEWS LIVE NETWORK

मलवे के ढेर के पीछे दो परिवारों में आपसी भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट MINERVA NEWS LIVE NETWORK
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मलबे के ढेर और कूड़े के लिए लड़ाई इतनी हद तक बढ़ गई कि इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में दो परिवारों के बीच मलबे के ढेर और कूड़े को लेकर आए दिन झगड़ा लगा रहता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले श्री राम के मकान की कंस्ट्रक्शन पिछले कई महीनों से चल रही है. जिसके चलते वह मलबे का ढेर पड़ोसी मृतक जयनारायण के घर के साथ लगा रहे थे.

मृतक जयनारायण के परिजनों ने बताया कि रोजाना श्री राम का परिवार कूड़ा इकट्ठा कर उसमें आग लगाता था, जिससे बुजुर्ग जयनारायण की पत्नी की तबीयत खराब हो रही थी. इसी को लेकर दोनों परिवारों में कई दिनों से तनाव चल रहा था.

रोज की तरह बुधवार को भी इसी तरह दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हआ. मृतक के परिवार के मुताबिक, आज झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. इस मारपीट में बुजुर्ग जयनारायण के साथ भी धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद वह नीचे गिरे और बेहोश हो गए. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि अभी शिकायत नहीं मिली है लेकिन जैसे ही शिकायत मिलेगी उस आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस बूथ में फांसी लगाकर किया सुसाइड
उधर, दिल्ली में एक अज्ञात शख्स ने पुलिस बूथ के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस बूथ के अंदर अज्ञात शख्स की लाश फंदे से लटकी पाई गई. यह घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाना इलाके की है. पुलिस को जानकारी मिली कि एक शख्स ने पुलिस बूथ के अंदर ही पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि बूथ का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर लटकी लाश को उतारा.
मरने वाले शख्स की पहचान तो नहीं हो सकी. उसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. अब पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है.

मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर किया महिलाओ की समस्याओ का निस्तारण।जिला संवादाता मेरठ MINERVA NEWS LIVE

मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर किया महिलाओ की समस्याओ का निस्तारण।

जिला संवादाता मेरठ MINERVA NEWS LIVE
महिलाएं अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को न करें बर्दाश्त, डटकर करें सामना- मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग
महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हेतु महिला आयोग का गठन, महिलाओं को समाज में पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त- मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग
महिलाओ की समस्याओ के लिए आयोग ने जारी किया व्हाट्स ऐप नंबर-मा0 सदस्या श्रीमती राखी त्यागी 
मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण
 मेरठ (सू0वि0) 17.11.2021
 उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या राखी त्यागी ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुये महिलाओं से कहा कि वह हर मुसीबत का मुकाबला निड़रता व साहस से करें, सरकार उनके साथ है। उन्होने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को बर्दाश्त न करें, बल्कि उसका डटकर सामना करें। इस अवसर पर मा0 सदस्या के सम्मुख 14 महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी। उन्होने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मवाना का निरीक्षण किया व आईआईएमटी रोजगार मेले में जाकर अभ्यर्थियो विशेषकर महिला अभ्यर्थियो को प्रोत्साहित किया।   

 सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए मा0 सदस्या श्रीमती राखी त्यागी ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हेतु महिला आयोग का गठन किया गया है। महिलाओं को समाज में पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त है इसलिए वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहंे। उन्होने कहा कि महिलाएं सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टाॅप सेन्टर पर आवष्यकता होने पर मदद लें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि महिलाएं न्याय व मदद समय पर मिले। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सहायता हेतु आयोग द्वारा व्हाटस ऐप नम्बर 06306511708 जारी किया गया है।

 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या राखी त्यागी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मवाना के निरीक्षण के दौरान वहां आवासित 79 बालिकाओ से उनकी शिक्षा की जानकारी ली तथा उनको उपलब्ध कराये जा रहे भोजन व अन्य व्यवस्थाओ के बारे में जाना। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बालिकाओ को हर प्रकार की अनुमन्य सुविधा उपलब्ध करायी जाये। उन्होने आईआईएमटी विश्वविद्यालय रोजगार मेले में जाकर अभ्यर्थियो विशेषकर महिला अभ्यर्थियो को प्रोत्साहित किया।   

 जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या के समक्ष आर्थिक सहायता दिलाने, घरेलू हिंसा,  ससुराल पक्ष द्वारा परेषान किये जाने की षिकायत सहित कुल 14 षिकायते आयी। उन्होने पुलिस व प्रषासनिक अधिकारियों को गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देष दिये।
 इस अवसर पर जिला प्रोबेजन अधिकारी अजीत कुमार, महिला पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित रहे।

Tuesday 16 November 2021

*डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बनी रणनीति*हामिद अंसारी रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE

*डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, बनी रणनीति*

हामिद अंसारी रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE
लखीमपुर खीरी 16 नवंबर 2021 : मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के संग जरूरी बैठक की। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का परिचय जाना। सभी के सुझाव जाने। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि वह मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए)  नियुक्त कर दें, जो सुविधादाता के रूप में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक का नाम विलोपित कराने एवं अन्य प्रविष्टियों के संशोधन करवाने में अपनी सशक्त भूमिका अदा करें। एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं, उन्हें मतदाता बनाने  प्रेरित करके अपनी सम्यक भूमिका का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर जनपद में अवस्थित आठों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 21 नवम्बर,2021(रविवार) एवं  27 नवम्बर, 2021(शनिवार) को विशेष अभियान तिथियों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का वेरिफिकेशन करके यह देख लिया जाए कि समाज के  ख्यातिलब्ध, राजनीतिक, गैर राजनीतिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नामों को चेक कर लिया जाए। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी)जरूर देख लें। 

बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित निर्वाचन विभाग के गिरवर प्रसाद, अख्तर हुसैन मौजूद रहे।

Monday 15 November 2021

स्कूल से घर लौट रही 16 वर्षीय छात्रा के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म।MINERVA NEWS LIVE NETWORK

स्कूल से घर लौट रही 16 वर्षीय छात्रा के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म।

MINERVA NEWS LIVE NETWORK

लखीमपुर खीरी। खीरी थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहाँ खीरी थाना क्षेत्र की एक 16 वर्षीय छात्रा स्कूल से छुट्टी होने के बाद साईकिल से अपने घर लौट रही थी। खेत के पास रास्ते में अचानक किशोरी की साईकिल ख़राब हो गई। गाव के बाहर खेत के पास एक किशोरी को अकेला खड़ा देख दो युवक उसके पास आये और उसको ज़बरदस्ती खीच कर खेत में ले गये और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
छात्रा किसी तरह से युवको के चंगुल से छुट कर अपने घर पहुंची। घर पहुँच कर उसने अपने परिवारजनों को अपने साथ हुई दुष्कर्म की जानकारी दिया और घरवालो के साथ खीरी थाने जाकर नसीम और अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और छात्रा का मेडिकल कराने के लिए उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए खीरी थाना प्रभारी राघव सिंह ने बताया कि पीड़ित किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और छात्रा को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया गया है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...