Saturday 13 November 2021

यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फिर से बहुमत के साथ बीजेपी सरकार के आसार (C-Voter Survey) के अनुसारदेखिये कहाँ मिल रही हैं कितनी सीटेMINERVA NEWS LIVE

यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फिर से बहुमत के साथ बीजेपी सरकार के आसार (C-Voter Survey) के अनुसार

देखिये कहाँ मिल रही हैं कितनी सीटे


MINERVA NEWS LIVE

अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें से चार राज्यों में फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी हो सकती है. ऐसा एक सर्वे (C-Voter Survey) में सामने आया है.


अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक सर्वे आया है. ABP C-Voter के इस सर्वे में यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार बनने के आसार हैं यह बताया गया है. सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हो जाएं तो यूपी में बीजेपी वापसी करेगी, वहीं पंजाब में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी तो होगी लेकिन बहुमत से दूर रहेगी. वहीं उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में बीजेपी वापसी कर सकती है या फिर सबसे बड़ी पार्टी रहेगी.


उत्तर प्रदेश की बात करें तो राज्य में कुल 403 सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, यहां फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन वाले दल दूसरे नंबर पर आ सकते हैं. बता दें कि यूपी में सपा ने ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया है.


सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी को सीटों का नुकसान जरूर होगा लेकिन वह सत्ता में वापसी कर लेगी. 2017 में जो चुनाव हुआ था उसमें बीजेपी को 325 सीटें मिली थीं. यूपी के सर्वे में एक अन्य बात भी सामने आई है, वह यह कि अवैसी की AIMIM और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी फिलहाल कहीं नजर नहीं आ रही.


क्या कहता है पंजाब का सर्वे


पंजाब के सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी यहां वापसी कर सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी भी उसे कड़ी टक्कर देगी. दूसरी तरफ किसान आंदोलन का असर भी देखा जा सकता है, जिसमें बीजेपी को नुकसान होगा.


इसके अलावा उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी वापसी कर सकती है. सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में कुल 70 में से कांग्रेस को 30-34, बीजेपी को 36-40, आप पार्टी को 0-2 और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती हैं.

Friday 12 November 2021

*ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक एक युवक की मौत**गुफरान खान संवाददाता तहसील मितौली*

*ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक एक युवक की मौत*

*गुफरान खान संवाददाता तहसील मितौली* 

मैगलगंज खीरी। मैगलगंज औरंगाबाद मार्ग पर गन्ने से भरी ट्राली में पीछे से बाइक जा घुसी।जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय बाइक चालक युवक की मौत हो गई। वही महिला समेत एक अन्य युवक को सीएससी में भर्ती किया गया। इन्हें गंभीर हालत में देखते हुए रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार मैगलगंज कस्बे के नई बस्ती खखरा निवासी मुमताज पुत्र महफूज अपने छोटे भाई अरशद व मां आसमा उर्फ कल्लो के साथ बाइक से गुरुवार शाम औरंगाबाद की ओर से अपने घर वापस आ रहे थे। मैगलगंज कस्बे से पहले डिग्री कॉलेज के पास उनकी बाइक अचानक आगे चल रही गन्ने से भरी ट्राली में पीछे से जा घुसी।हादसे में बाइक चला रहे मुमताज समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।डायल 112 पुलिस ने तीनों घायलों को पीआरवी में बैठा कर उपचार के लिए मितौली सीएचसी ले गए। रास्ते में मुमताज की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोगों को गंभीर हालत में मितौली सीएससी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक मुमताज की अभी मई 2021 में ही शादी हुई थी।मुमताज की मौत पर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया।

Thursday 11 November 2021

*गांधी जी पर कविता* गांधी जी अपनी जिद में पूरे भारत को ले डूबे।तब जाकर के सफल हुए जालिम जिन्ना के मंसूबे।©®

*गांधी जी पर कविता*
  गांधी जी अपनी जिद में पूरे भारत को ले डूबे।
तब जाकर के सफल हुए जालिम जिन्ना के मंसूबे।
©®
जिस धरती ने विश्व गुरु बन वसुधा का उद्धार किया।
कालांतर में कुछ यवनों ने उस पर फिर अधिकार किया।
ब्रह्मसूत्र फेंके जाते थे लाल-लाल अंगारों पर।
जिसने तिलक लगाया उसकी गर्दन थी तलवारों पर।
 यवनों से मुक्ति पाई तो अंग्रेजों पर अटक गए।
जैसे आसमान से टपके और खजूर पर लटक गए।
कारतूस में अंग्रेजो के द्वारा चरबी भरने पर।
 भारत का सोया पुरुष जागा गौ माता के मरने पर।
 महा समर का बिगुल बजा मंगल पांडे की फांसी से।
 रणचंडी बनकर निकली लक्ष्मीबाई भी झांसी से।
 मातृभूमि पर पुनः गुलामी का जब संकट गहराया।
 तब भारत मां का बेटा अफ्रीका से वापस आया।
 सत्य अहिंसा का व्रत धारी तीव्र वेग की आंधी था।
 आजादी का सपना पाले वह व्यक्ति महात्मा गांधी था। गांधीजी तो गोरों से आजादी का दम भरते थे।
 इसीलिए शेखर सुभाष सभी उनका आदर करते थे।
माना गांधी ने कष्ट सहे है अपनी पूरी निष्ठा से।
और भारत प्रख्यात हुआ था उनकी अमर प्रतिष्ठा से।
(जब 2 गुण मिलते हैं तो क्या होता है)
सत्य अहिंसा कभी-कभी अपनों पर ही ठन जाता है।
 घी और शहद अमृत है पर मिलकर के विष बन जाता है।
 गांधी को विश्वास नहीं था कभी क्रांत की पीढ़ी पर।
 धीरे-धीरे बापू चल गए अंधकार की सीढ़ी पर।
 तुष्टिकरण के खूनी खंजर घोप रहे थे गांधी जी।
 अपने सारे निर्णय हम पर थोप रहे थे गांधीजी।
 महा क्रांति का हर नायक उनके लिए खिलौना था।
 उनके हट के आगे जंबू दीप हमारा बोना था।
निरपेक्ष धर्म के प्याले में विष पीना हमको सिखा दिया।
 दो चांटे खाकर बेशर्मी से जीना हमको सिखा दिया।
 इसीलिए भारत अखंड भारत अखंड का दौर गया।
 भारत से पंजाब सिंधु रावलपिंडी लाहौर गया।
 तब जाकर के सफल हुए जालिम जिन्ना के मंसूबे।
 गांधी जी अपनी जिद में पूरे भारत को ले डूबे।
 भारत के इतिहासकार थे चाटुकार दरबारों में।
 अपना सब कुछ दे चुके थे नेहरू के परिवारों में।
 जब भारत को दोबारा टुकड़े टुकड़े करने की तैयारी थी। तब नाथू ने गांधी के सीने में गोली मारी थी।
 यह स्वराज परिणाम नहीं है गांधी के आंदोलन का।
यज्ञों का हवन बनाया शेखर ने पिस्टल गन का।
लाल लहू से अमर फसल तब जाकर लहराई है।
 सात लाख के प्राण गए तब यह आजादी आई है।
 (गांधी को प्रतीक)
 हिंदू अरमानों की जलती एक चिता के गांधीजी।
 कौरवों का साथ निभाने वाले भीष्म पिता थे गांधी जी।
 आप चाहते तो अहिवरन को झुकाव सकते थे।
 भगत सिंह की फांसी पल भर में रुकवा सकते थे।
इस माटी के तीन लाडले लटक गए जब फन्दों से।
भारत माता हार गई अपने घर के जयचन्दों से।
मंदिर में पढ़कर कुरान विश्व विजेता बने रहे।
 ऐसा करके मुस्लिम जनमानस के नेता बने रहे।
 अरे एक नवल गौरव करने की हिम्मत तो करते बापू।
 मस्जिद में गीता पढ़ने की हिम्मत तो करते बाबू।
 गांधी जी का प्रेम अमर था केवल चांद तारों से।
 उसका फल हम सब ने पाया भारत के बंटवारे से।
 गांधी ने नेहरू को दे दी चाबी शासन सत्ता की।
 लेकिन पीड़ा देख ना पाए श्रीनगर कोलकाता की।
रेलों में हिंदू काटकाट भेज रहे थे पाकिस्तानी।
 टोपी के लिए दुखी थे पर चोटी की एक नहीं मानी।
सत्य अहिंसा का नाटक बस केवल हिंदू पर था।
 उस दिन नाथू के महा क्रोध का पानी सर के ऊपर था।
 गया प्रार्थना सभा में गांधी को करने अंतिम प्रणाम।
 ऐसी गोली मारी उनको याद आ गए जय श्री राम।
जिनकी भूलों के कारण भारत के हिंदू छले गए।
 बे बापू हे राम बोलकर देवलोक को चले गए।
नाथू ने अपनी मातृभूमि को सब कुछ अर्पण कर डाला।
 गांधी का वध करके अपना आत्मसमर्पण कर डाला।
 आजादी के बंद रहस्य का उद्यापन करना है।
नाथू के इस अमर कृत का अब सत्यापन करना है।
मुक हिंसा के कारण भारत का आंचल फट जाता।
 गांधीजी जीवित होते तो देश ददोबारा बट जाता।
 (कुछ विचार अपने) 
अरे अहिंसा के कारण सेना को विश चाखवा दें क्या।
क्या सीमा से शस्त्र हटाकर चरखे रखवा दें क्या।
थक गए हैं हम प्रखर सत्य की अर्थी को ढोते- ढोते।
 बड़ा अच्छा होता जो नेताजी राष्ट्रपिता होते।
 धर्म परायणता का सिन्धु चरम पर आएगा।
जन गण मन से अधिक प्रेम जब वंदे-मातरम पर आएगा।
 उसी दिवस यह दुनिया हमको संप्रदाय बतलाती है।
 राष्ट्रभक्त की पराकाष्ठा देशद्रोह हो जाती है।
 नाथू को फांसी लटका कर गांधीजी को न्याय मिला।
और मेरी भारत मां को बंटवारे का अध्याय मिला।
 लेकिन जब जब कोई भीष्म गौरव का साथ निभाएगा।
तब तब कोई अर्जुन रण ने उस पर तीर चलाएगा।
 जिन्ना ने रेलों में भेजा था अंश हमारी बोटी का।
नाथू ने सम्मान बचाया सबकी चंदन चोटी का।
अगर गोडसे की गोली उतरी ना होती सीने में।
 हर हिंदू फिर पढ़ता नमाज मक्का और मदीने में।
 भारत की बिखरी भूमि अब तलक समाहित नहीं हुई।
 नाथू की रखी अस्थियां अब तक प्रभावित नहीं हुई।
 उनकी स्थिति प्रतीक्षा करती सिंधु के पावन जल की।
उसके लिए जरूरत हमको श्रीराम के संभल की।
 इससे पहले अस्त कलश को सिंधु की लहरें सींचे।
 पूरा पाके समाहित कर दो भगवा झंडे के नीचे।
 *अच्छी लगे तो जरूर शेयर करे*

Wednesday 10 November 2021

सूर्य कर रहे राशि परिवर्तन, चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत और इस राशि के लोग रहें सावधान।आइये जानते है

सूर्य कर रहे राशि परिवर्तन, चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत और इस राशि के लोग रहें सावधान।

आइये जानते है



सूर्य का गोचर सभी 12 राशियों को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा, लेकिन कुछ राशि के जातकों के लिए ये ज्यादा शुभ रहेगा, तो कुछ राशि के जातकों को को सावधान व सतर्क रहने की सलाह दी गई है. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता, राजनीति आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से उच्च पद और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

ग्रहों के राजा सूर्य के राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य पृथ्वी पर ऊर्जा के सबसे बड़े प्राकृतिक स्रोत हैं, तो वहीं सूर्य को नवग्रहों में सबसे बड़ा माना जाता है. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता, राजनीति आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से उच्च पद और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, मेष राशि में सूर्य उच्च का और तुला राशि में नीच का माना जाता है. सूर्य का गोचर सभी 12 राशियों को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा, लेकिन कुछ राशि के जातकों के लिए ये ज्यादा शुभ रहेगा, तो कुछ राशि के जातकों को को सावधान व सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 


सूर्य गोचर समय 

ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य का गोचर 16 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर वृश्चिक राशि में हो रहा है. सूर्य इस राशि में 30 दिनों तक रहेंगे. सूर्य का राशि परिर्वतन सभी 12 राशियों को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा. 

इन राशियों के लिए रहेगा शुभ 

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर होने से मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि के लोगों के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. इस राशि के जातकों को सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग प्रशस्त होंगे. इसके साथ ही समाज में मान सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. यदि किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो भी उसके लिए यह गोचर अनुकूल है. 


ये राशि वाले रहें सावधान 

वहीं इस गोचर के दौरान मेष, वृषभ, तुला और धनु राशि के जातकों को ध्यान देना की आवश्यकता है. इन राशि के जातकों के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. बनते हुए कार्यों में विघ्न आ सकते हैं. खर्चों में अधिकता आ सकती है और अधिक प्रयास करने के बाद ही सफलता मिलने की संभावना बन सकती है, इसलिए इस समय में आपको ज्यादा प्रयास और ज्यादा मेहनत करने पर जोर देना होगा और स्वयं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी करनी होगी.

प्रेमी के लिए दो लड़कियों में मारपीट, सड़क पर चले लात-घूंसे।प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / एंकर

प्रेमी के लिए दो लड़कियों में मारपीट, सड़क पर चले लात-घूंसे।

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / एंकर
यूपी की राजधानी लखनऊ में लोग उस समय हैरान रह गए जब एक होटल के बाहर दो लड़क‍ियां आपस में मारपीट करने लगीं. दोनों लड़क‍ियां एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गाल‍ियां दे रही थीं. ये सारी मारपीट अपने प्रेमी को पाने के ल‍िए हो रही थी.
यूपी की राजधानी लखनऊ में मारपीट का एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है. लखनऊ के बाराबीरवा चौराहे के पास एक होटल के बाहर सोमवार देर रात दो लड़कियों में जमकर लात-घूंसे चले.
 
एक प्रेमी को लेकर पूर्व और वर्तमान प्रेमिकाओं के बीच हाई वोल्टेज मारपीट सड़क पर हुई जिसका वीडियो मंगलवार देर शाम वायरल हुआ. 

कार में सवार होकर आई थी पूर्व प्रेम‍िका 

सोमवार रात की ये घटना है जब होटल के बाहर कार सवार एक युवती रुकी. इस बीच रॉबिन नाम का एक लड़का आया जो कि इनका प्रेमी भी था. उसके साथ दो लड़कियां थीं.

एक-दूसरे को देखते ही होने लगी मारपीट 

कार से उतरते ही वर्तमान प्रेम‍िका ने पूर्व प्रेमिका के साथ मारपीट शुरू कर दी और गाल‍ियां देने लगी. वर्तमान प्रेम‍िका और उसके साथ की लड़की ने पूर्व प्रेम‍िका के साथ जमकर मारपीट कर दी. इस वजह से पूर्व प्रेम‍िका सदमे में भी आ गई और सड़क पर ग‍िर पड़ी. बाद में पूर्व प्रेम‍िका की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई.

पुल‍िस ने इस मामले केस दर्ज करने के बाद मारपीट करने वाली वर्तमान प्रेम‍िका को गिरफ्तार कर ल‍िया. अब मारपीट के ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

*दिन भर पड़ी रही लाश, आज सुबह विधायक रोमी साहनी ने भेजी आर्थिक मदद फोन पर, तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार*ब्यूरो रिपोर्ट खीरी

*दिन भर पड़ी रही लाश, आज सुबह  विधायक रोमी साहनी ने भेजी आर्थिक मदद फोन पर, तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार*

ब्यूरो रिपोर्ट खीरी
*विधायक रोमी साहनी ने अपने प्रतिनिधि वेदप्रकाश शर्मा के हाथों भेजे 10000 दस हजार रुपए तब जाकर हुआ अंतिम संस्कार,भगवान ऐसी गरीबी किसी को न दें,*
विधायक रोमी साहनी ने ग्राम छत्तीपुर ग्रामसभा ग्रंट न018 में मृतक सकटे लाल चौहान पुत्र सीताराम चौहान की कल मौत हो गई जिसकी लाश दिन भर घर मे ही पड़ी रही, नही थे अंतिम संस्कार के लिए  रुपये, जब कल रात में मृतक सकटे लाल चौहान के परिवार वालों ने  विधायक रोमी साहनी को फोन कर बताया कि ग्राम छत्तीपुर में सकटे लाल की मौत हो गई है और  लाश घर पर ही पड़ी है मृतक के  परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि अंतिम संस्कार तक के लिए रुपये नही है, तो विधायक रोमी साहनी ने तत्काल अपने प्रतिनिधि वेदप्रकाश शर्मा को आज सुबह 7 बजे मृतक सकटे लाल चौहान पुत्र सीताराम चौहान के घर भेजकर मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने के लिए मृतक सकटे लाल चौहान की पत्नी मायावती चौहान को  विधायक रोमी साहनी ने  भेजी *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता, तब जाकर  हुआ अंतिम संस्कार,

Tuesday 9 November 2021

वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध रूप आम के पेड़ों का कटान।ब्यूरो रिपोर्ट खीरी

वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध रूप आम के पेड़ों का कटान।

ब्यूरो रिपोर्ट खीरी
रेहरिया क्षेत्र के अंतर्गत कप्तान पिपरिया रोड के सुंदरपुर वाली रोड पर जाने वाले पर रोड के किनारे ही धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ आम के पेड़ ठेकेदार नूर अहमद कटान किया जा रहा है और वन विभाग की घोर लापरवाही के कारण वही मौके पर जेसीबी बुलवाकर आम के जड़ों को खुदा भी जा रहा है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...