Sunday 10 October 2021

*पाल समाज से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आग्रह आर ए उस्मानी* *ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*पाल समाज से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आग्रह आर ए उस्मानी* 

*ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*बरवर खीरी कस्बा बरबर में पाल समाज को जोड़ने की मुहिम के अन्तर्गत एक  जन सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से त्रिवेणी प्रसाद पाल जी और जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव जी  सहित पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभारी 144 विधानसभा मोहम्मदी जी ने शिरकत की और मंच को संबोधित करते हुए श्री उस्मानी ने पाल समाज के योगदान पर प्रकाश डालते हुए मौजूदा सरकार की गलत नीतियों से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति से हमदर्दी रखते हुए समाजवादी पार्टी का समर्थन करने की अपील की और अखिलेश यादव जी के मुख्यमंत्री बनने पर जो भी समाजवादी योजनाएं चल रही थी उनको पुनः लागू कराने का भरोसा दिलाया l सभा के आयोजक श्री आदेश पाल सहित सभी को सफल मीटिंग कराने हेतु सराहना की इस सभा में विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव ,नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईद खान, पूर्व प्रदेश सचिव अली शाहबाज, जिला सचिव सगीर आलम सिद्दीकी जी, जिला सचिव रामसागर यादव जी, नगर अध्यक्ष मोहम्मदी इकरार खान साहब, ब्लॉक अध्यक्ष पसगवां प्रवीण वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदी इंदर बहादुर , जिला सचिव लो वा  तौकीर मोहम्मद जिला सचिव  लो वा असहर,जिला सचिव अनस कुरैशी जी,जब्बार ,नफीस भाई,जावेद खान,जिला उपाध्यक्ष जमाल मंसूरी जी, वरवर नगर उपाध्यक्ष रूखसाद खान ,आदि हजारों लोग उपस्थित रहे l

*बरवर नगर पंचायत द्वारा बीच सड़क पर खुदवाया गड्ढा राहगीरों के लिए बना परेशानी का सबब कई चोटिल हुए**ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*बरवर नगर पंचायत द्वारा बीच सड़क पर खुदवाया गड्ढा राहगीरों के लिए बना परेशानी का सबब कई चोटिल हुए*

*ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*बरबर खीरी बरबर नगर पंचायत के जिम्मेदार किसी की कुछ सुनने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं ऐसा लगता है संविदा पर चल रही है बरवर नगर पंचायत की टाउन एरिया

पाइप लाइन लीकेज होने के कारण बरबर कस्बे के मोहल्ला कोट मे रफीक पत्रकार के मकान के ठीक सामने कल दिनांक 9 अक्टूबर को बर्बर नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा गड्ढा खोदकर डाल दिया गया ना हीं पाइप लीकेज बनाई गई और ना ही इस गड्ढे को बराबर किया गया जिससे रात में कई राहगीरों की बाइक उस गड्ढे में गिरने से चोटिल भी हुए उक्त मामले की सूचना चेयरमैन पति को दी गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और गड्ढा खुदा पड़ा हुआ है जिसमें पानी भर रहा है पानी सड़क पर बहने के कारण राहगीरों का निकलना दूभर है वही  वह गड्ढा बड़ी घटना को दावत दे रहा है बर्बर नगर पंचायत के जिम्मेदार उस बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं जैसे बर्बर नगर पंचायत के मार्केट में लगे फ्रीजर में करंट आने की खबरें कई दिन तक चलती रही लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया गया अंत में एक बच्चा उस फ्रीजर से करंट लगने से चिपक गया था और गंभीर रूप से घायल भी हुआ था लेकिन फिर भी नगर पंचायत के जिम्मेदारों पर किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पडा था  आखिर क्यो फिलहाल बर्बर नगर पंचायत के कर्मचारियों के आगे चेयरमैन का कद बौना साबित हो रहा है

*मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को वितरित कि गयी दवाईयां**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़* *तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी*

*मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को वितरित कि गयी दवाईयां*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

 *तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी*
*बरवर खीरी नगर पंचायत बरवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डाक्टर प्रमोद वर्मा द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मेला लगा कर नगर व क्षेत्र से आये नये व पुराने मरीजों को  औषधियों का वितरण किया गया इस देश फार्मासिस्ट विनीत गुप्ता नियूटन कुमार सरला सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद है 

सूचना 

कोविड-वैक्सीनेशन के तहत कोविड शील्ड का टीका लगाया जा रहा है जिसे लगबाना हो वो स्वास्थ्य केंद्र बरवर पहुँच कर लगबा सकता है सूचना डाक्टर प्रमोद वर्मा द्वारा प्राप्त

*चलती ट्रेन में पहले मचाई लूटपाट, फिर महिला यात्री से किया गैंगरेप, चार गिरफ्तार**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*चलती ट्रेन में पहले मचाई लूटपाट, फिर महिला यात्री से किया गैंगरेप, चार गिरफ्तार*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ दरिंदगी और लूटपाट की घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इगतपुरी और कसारा स्टेशनों के बीच लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार की शाम कुछ लुटेरों ने 20 वर्षीय महिला यात्री के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। यात्रियों के साथ मारपीट की और उन्हें लूटा।

ट्रेन में यात्रा कर रहे कुर्ला के अंकुश कुमार ने बताया कि आरोपी चाकू दिखाकर लूट रहे थे। यदि कोई विरोध करता, तो उसे पीट देते थे। भिवंडी के मुश्ताक ने बताया कि उससे पांच हजार रुपये लूट लिए। पूरे डिब्बे में दहशत का माहौल था। लोग चिल्ला रहे थे। एक यात्री ने बताया कि हम में से किसी ने कंट्रोल रूम को फोन किया और जैसे ही कसारा स्टेशन पर ट्रेन पहुंची लोग चिल्लाने लगे।

पुलिस तब तक आ चुकी थी। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा और एक शौचालय में चला गया, जिसे बाद में कल्याण पुलिस को सौंपा गया। कुछ आरोपी घाट में जब ट्रेन धीमी हुई, तो उतर गए। सभी आरोपी नशे की हालत में थे। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है।

मुंबई जीआरपी के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने बताया कि यह अपराध तब किया गया, जब एक्सप्रेस ट्रेन घाट खंड से गुजर रही थी। खालिद ने एक ट्वीट कर घटना और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस ट्रेन इगतपुरी स्टेशन से मुंबई की ओर रवाना हुई थी।

इसी दौरान 8 लोग हथियारों के साथ जनरल बोगी में सवार हो गए। आरोपियों ने हथियार दिखाकर यात्रियों को लूटना शुरू कर दिया। ज्यादातर यात्रियों से मोबाइल और पैसे छीन लिए। 16 यात्रियों से लूटमार की गई। इसके बाद अपने पति के साथ यात्रा कर रही 20 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रकाश उर्फ पक्या, अरशद हुसैन शेख, अर्जुन सुभाष सिंह परदेसी और किशोर नंदू सोनवने उर्फ कालू हैं। इनकी उम्र 20 से 21 वर्ष है। पुलिस इनके पुराने रेकॉर्ड खंगाल रही है। आरोपी इगतपुरी, मालवणी तथा घोटी के रहने वाले बताए गए हैं।

कैसर खालिद ने बताया कि ट्रेन के कसारा पहुंचने पर यात्रियों ने मदद मांगी थी। उन्होंने कहा कि जीआरपी मुंबई के अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्काल कदम उठाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘पीड़िता 20 साल की है और उसे हमारी महिला अधिकारी की ओर से मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। वह ठीक है। हम सभी सबूत जुटा रहे हैं। हमारी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Friday 8 October 2021

*अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार**अजय कुमार बरवर खीरी*

*अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

*अजय कुमार बरवर खीरी* 
 पुलिस चौकी बरवर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अभियान चला कर एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार कर अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारवाई की आपको बताते चले मुखबिर की सुचना पर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह  ने अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुँच कर अभियान के तहत चौकी प्रभारी द्वारा अजय देवगन पुत्र बन्शी निवासी भौनापुर को 20लीटर अवैध कच्ची शराब के  साथ गिरफ्तार किया गया धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया बहीं आप को बताते चले बरवर पुलिस चौकी पर जब से अजीत कुमार सिंह ने कार्य भार संभाला है तब से ही शराब माफियाओं में दहशत का माहौल है बहीं बरवर कस्बे सहित क्षेत्र में गस्त करते रहते हैं अपराधी किस्म के लोगों में भी दहशत बनी हुई है और चौकी क्षेत्र में अपराध का ग्राफ शून्य है जिस में बरवर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह की मुख्य भूमिका है इस मौके पर आरक्षी सतीश कुमार, सुरेश, पवन, संजय, शिवम मौजूद रहे

Thursday 7 October 2021

*स्कूल में घुसे आतंकी, कश्मीरी पंडित और सिख टीचर की हत्या**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*स्कूल में घुसे आतंकी, कश्मीरी पंडित और सिख टीचर की हत्या*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक स्कूल पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो शिक्षकों को गोली लगने से मौके पर पर ही मौत हो गई, जिसमें स्कूल की महिला प्रिंसिपल भी शामिल हैं।

आज सुबह हुए इस हमले में 2 से 3 आतंकियों ने श्रीनगर के सैदपोरा स्थित एक हाई सेकेंड्री स्कूल को निशाना बनाया, जिसमें स्कूल पहुंचे दो शिक्षकों ने अपनी जान गंवा दी। खबरों के मुताबिक़ स्कुल पर आतंकियों ने दोनों टीचरों के सिर पर गोली मारी है। बताया जा रहा है कि मरने वाले दो शिक्षकों में से एक कश्मीरी पंडित थे और महिला प्रिंसिपल सिख धर्म से ताल्लुक रखती थीं। दोनों कश्मीरी नागरिकों को मारकर आतंकी वहां से भाग निकले हैं। घटनास्थल पर भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है और फरार आतंकियों की तलाश जारी है।
यह घटना तब सामने आई है जब अभी कुछ दिन पहले ही श्रीनगर के मशहूर फार्मेसिस्ट माखन लाल बिंदरू को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था। कश्मीर में हो रही आम नागरिकों को लगातार हत्या से हड़कंप मची हुई है।
पिछले 48 घण्टो में आतंकियों ने 5 बेकसूर लोगो की हत्या कर दी है । 
अब देखना यह है कि जैसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नेताओं में जाने की होड़ मची हुई है क्या वैसे ही हो जम्मू कश्मीर जाने के लिए होड़ मचेगी ।

*छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने सीखें जंगली हाथियों से बचाव के तरीके* *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने सीखें जंगली हाथियों से बचाव के तरीके*

 *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़* 
वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में वन विभाग व डब्ल्यू डब्ल्यू एफ तथा जंगली हाथियों के संरक्षण पर काम कर रही संस्था नेचर एनवायरमेंट एन्ड वाइल्डलाइफ सोसाइटी ( NEWS ) द्वारा गोष्ठी व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत मटेही गांव के राजकीय हाई स्कूल रमपुरवा मटेही में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को वन एंव वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । NEWS संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने छात्र / छात्रओं को वन्य जीवों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें हाथियों से बचाव के तरीके बताएं । हाथियों से अनाज को बचाने के लिए अनाज की डेहरी व ड्रम में मिर्चें की पोटली बनाकर रखने से हाथी अनाज को नुकसान नही कर पाते हैं । हाथी अक्सर मीठा व महुआ के शराब की महक से आबादी की ओर आते हैं जिनका स्तेमाल कतई न किया जाए । हाथी अक्सर उकसाने पर ही हमला करते हैं । वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम ने संबोधित करते हुए बताया कि वन्यजीवों के हमले की सूचना तत्काल वन कर्मियों को दें । क्विज़ प्रतियोगिता में स्कूल की तरफ से सोनू कुमार प्रथम , प्रियंका कुमारी द्वित्तीय व पवन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस दौरान वन दरोगा मनोज कुमार पाठक , सतीश चंद्र फील्ड सहायक मंसूर अली , राजा हसन , रामसुख यादव , राम आशीष पाल , प्रधान मटेही अनिल कुमार , प्रधान रमपुरवा विनोद कुमार , समाजसेवी अभिषेक राणा , प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार , श्रवण कुमार , राम कैलाश , विमल कुमार आदि मौजूद रहे ।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...