Saturday, 11 September 2021

*बिहार SDPI के लोग भी उतरे सड़को पर, साबिया हत्याकाण्ड के दोषियों को फाँसी की मांग**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बिहार SDPI के  लोग भी उतरे सड़को पर, साबिया हत्याकाण्ड के दोषियों को फाँसी की मांग*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
आज बिहार की राजधानी पटना साबिया सैफी को इंसाफ दो के नारों से गूंज उठा
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आज बाद नमाज जुमा पटना साइंस कॉलेज से कारगिल चौक गांधी मैदान तक रैली निकाल कर दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली सरकार से साबिया हत्या कांड जांच की मांग की इस पैदल मार्च में SDPI की उपाध्यक्ष बहन महफूजा खातून समेत पटना की और भी महिलाएं मौजूद थी
जिला अध्यक्ष महबूब रहमान जिला महासचिव अतहर परवेज जिला सचिव सगीर खान समेत बहुत सारे इंसाफपसंद लोगो ने भी हिस्सा लिया,
प्रोग्राम के दौरान हमे प्रशासन द्वारा रोकने की कोशिश की गई हमसे अनुमति पत्र मंगा गया हमने कहा क्या बलात्कारी हत्यारे अनुमति लेकर बलात्कार और निर्मम हत्या करते हैं ?
जब वो आज्ञा नही लेते तो हमें हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने के लिए क्यूं आज्ञा लेना हमने पटना SDO को इनफार्मेशन (सूचना) मेल के द्वारा दे दिया है जिसकी कॉपी हमारे पास है हमें संविधान ने अपने अधिकार के लिये सड़कों पर उतरने का अधिकार दिया है और आप भी उसके अधीन है
आप हमसे हमारा संवैधानिक अधिकार नही छीन सकते थाना प्रभारी ने कहा आप SDO से बात कर लीजये हमने कहा ये आपका काम है आप करें हम अपना काम करते हैं काफी जद्दो जहद के बाद जुलूस निकाला गया,
सवाल ये है कि क्या दिल्ली पुलिस को बचाने में बिहार पुलिस भी लगी है SDPI दिल्ली लाजपत नगर जिला अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग करता है और दिल्ली उच्चन्यायालय तथा दिल्ली सरकार से SIT जांच की मांग करता है !

*शराब के काले कारोबार में लिप्त लोगों को किया जागरूक, बताएं इसके दुष्प्रभाव**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*डीईओ ने तहसील मितौली व मोहम्मदी में स्वयं कच्ची शराब के ठिकानों पर दी दबिश*

*शराब के काले कारोबार में लिप्त लोगों को किया जागरूक, बताएं इसके दुष्प्रभाव*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

लखीमपुर खीरी 11 सितंबर 2021 : आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल के दिशानिर्देश पर डीईओ कुलदीप दिनकर ने नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीमो ने प्रवर्तन अभियान चलाया। वही डीईओ कुलदीप दिनकर ने शराब के काले कारोबार में लिप्त लोगों को कच्ची व अवैध शराब के निर्माण में बिक्री न किए जाने हेतु ना केवल जागरूक किया बल्कि इससे होने वाली जनहानि के विषय में बताया।

शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने अपने अधीनस्थ स्टाफ जिसमे आबकारी निरीक्षक  अवधेश कुमार क्षेत्र : 1 सदर आबकारी निरीक्षक रूद्र कान्त मिश्र क्षेत्र : 2 मोहम्मदी  व पुलिस लाइन टीम के उपनिरीक्षक परमात्मा यादव मय स्टाफ स्टाफ द्वारा ग्राम सरैय्या विलियम थाना मोहम्मदी, दिलावरनगर थाना पसगवां, किसनापुर व हैरमखेड़ा थाना मैगलगंज में ताबड़तोड़ दबिश दी। दबिश के बाद ग्रामवासियों को कच्ची शराब व अवैध शराब के निर्माण/बिक्री न किए जाने के लिए जागरूक किया एवं इसको पीने से होने वाली जनहानि के बारे में भी समझाया।

इसके साथ ही साथ आबकारी निरीक्षक  केपी सिंह क्षेत्र  : 4 पलिया में मय स्टाफ ग्राम पंजाब घाट चौराहा थाना संपूर्णा नगर में दबिश दी, आबकारी निरीक्षक  प्रेम सिंह क्षेत्र : 5 गोला मय स्टाफ ग्राम सरकारपुर थाना मैलानी, उदयपुर व गजियापुर थाना हैदराबाद में दबिश दी। इस प्रकार जनपद में कुल 06 अभियोग पकड़े। कुल 124 ली अवैध कच्ची शराब व 1080 किग्रा लहन बरामद किया। इसके साथ ही क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों को आबकारी दुकानों का और रात्रि  में रोड चेकिंग जारी रखने हेतु निर्देशित किया गया।

*पानी की जगह फ्रीजर दे रहा बिजली के झटके**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*पानी की जगह फ्रीजर दे रहा बिजली के झटके*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*बरबर खीरी*। नगर की मुख्य मार्केट में लगे फ्रीजर में करंट आने से कई मवेसी व लोग एवं बच्चे अपनी जान गवाने से बाल-बाल बचे जिम्मेदार घटना का कर रहे इंतजार-लोगो मे आक्रोश व भय।
नगर पंचायत बरवर द्वारा बाजार में लगवाया गया फ्रीजर महज शोपीस लोगो के लिए काल बन कर रह गया मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फ्रीजर में आ रहे करंट से कई लोगो की मौजूद संसाधनों द्वारा जान बचाई जा चुकी है इसके बाद भी जुम्मेदार नही चेत रहे है और किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि फ्रीजर न बनवाया गया तो तो वह दिन दूर नही की किसी न किसी को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
इस सम्बंध में जब नगर प्रसासन से जानकारी चाही गई तो वह कुछ भी बोलने को तैयार नही?

*सपा नेता डॉ श्रीकृष्ण राज ने मैगलगंज क्षेत्र में किया जनसंपर्क**आर.जे. सिद्दीकी*

*सपा नेता डॉ श्रीकृष्ण राज ने मैगलगंज क्षेत्र में किया जनसंपर्क*

*आर.जे. सिद्दीकी*

समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुचाने व अखिलेश यादव का संदेश सभी लोगो तक पहुचाने का काम विधानसभा 143 कस्ता से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी डॉ श्रीकृष्ण राज जी कर रहे है। डॉ राज ने लोगो से आने वाले विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को वोट व समर्थन देने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में डॉ राज मैगलगंज क्षेत्र के जहाननगर, ढकिया देवी सहित दर्जनों गावो में लोगो से मिलकर मुलाकात की। जहाँ लोगो ने भी डॉ राज को निराश न करते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया।

*तेजपुर पिलख कंचौसी कानपुर देहात**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*तेजपुर पिलख कंचौसी कानपुर देहात*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिक लड़की की हुईं मृत्यु बकरिया चराने के लिए घर से खेतो मे गईं थी तभी लगभग 3 बजे के आस पास तेज बारिश होने लगी और बादल गरजने लगे और तेज आकाशीय बिजली गिरी खेतो पर चरा रही सुन्दरी देवी पुत्री मलखान सिंह निवासी तेजपुर पिलख झीझक मगलपुर कानपुर देहात उम्र लगभग 15 वर्ष की लड़की की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना हुए लगभग तीन घंटे गए हैं लेकिन पुलिस मौके पर अभी तक नहीं पहुची है। घटना के एक घंटे बाद लेखपाल तेजपुर ऋषभ शुक्ला पहुचे। लेखपाल ने बताया की लेट सुचना मिलने से पोस्टमार्टम कल होगा। आज पूरी तरह से जांच की जाएगी। तेजपुर गाँव के ग्रामीणो व परिजनों में कोराम मच गया। परिवार वालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।

*UP से गर्लफ्रेंड लेकर भागे हिंदू लड़के को MP में दर्जनभर लोगों ने ‘मुस्लिम’ समझकर जमकर पीटा, पुलिस बनी रही तमाशबीन**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*UP से गर्लफ्रेंड लेकर भागे हिंदू लड़के को MP में दर्जनभर लोगों ने ‘मुस्लिम’ समझकर जमकर पीटा, पुलिस बनी रही तमाशबीन*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

मध्यप्रदेश में भीड़ के द्वारा मारपीट किए जाने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। इंदौर में चूड़ीवाले और  देवास में फेरीवाले के साथ मारपीट के बाद अब एकबार फिर से देवास से ही एक लड़के के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। देवास में भीड़ ने यूपी से गर्लफ्रेंड भगाकर लाए एक हिंदू लड़के को मुसलमान समझकर उसकी पिटाई कर दी। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद रही पुलिस पूरी तरह से तमाशबीन बनी रही।

दरअसल यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के देवास के भौरासा टोल नाके का है। करीब चार दिन पहले यूपी के बलिया जिले से एक 16 वर्षीय लड़का अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड को भगाकर यहां पहुंचा था। भौरासा थाने को भी इसकी सूचना मिली थी और पुलिस को दोनों को कस्टडी में लेने के लिए कहा गया था। दोनों को कस्टडी में लेने के लिए पुलिस ने टोल नाके पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान यूपी से अहमदाबाद जा रही बस से पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

इस बीच कार से नाबालिग जोड़े का पीछा कर रहे कई युवक भी वहां पहुंच गए। युवक ने पुलिस के सामने ही लड़के के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने वाले युवकों को लगा कि यह लव जिहाद का मामला है और लड़का मुस्लिम समुदाय का है। जिसके बाद मारपीट करने वाले लोगों ने 16 वर्षीय लड़के पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लात घूसों से वार कर करना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान वहां खड़ी पुलिस मारपीट कर रही लोगों को समझाती रही कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है। लेकिन वे लोग नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे उस लड़के को छुड़ाकर थाने भेज दिया।

इस दौरान वहां मौजूद रहे किसी व्यक्ति ने 16 वर्षीय लड़के के साथ हुए मारपीट की पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद देवास पुलिस ने चार व्यक्ति सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले में जानकारी देते हुए सोनकच्छ क्षेत्र के एसडीपीओ प्रशांत सिंह भदौरिया ने कहा कि पुलिसकर्मियों के रोके जाने के बावजूद कई लोगों ने लड़के को घूंसे और थप्पड़ मारे। बाद में पुलिस ने भीड़ से बचाकर लड़के को औद्योगिक थाने भेजा और लड़की को महिला थाना भेज दिया।

बाद में लड़की को उत्तरप्रदेश से आए उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया और पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर करीब 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 147, 323 और 294 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।  

*एमएस धोनी के स्पिनर ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने का ठीकरा हेड कोच पर फोड़ा, कहा- संन्यास नहीं लूंगा 50 साल तक खेलूंगा**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*एमएस धोनी के स्पिनर ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने का ठीकरा हेड कोच पर फोड़ा, कहा- संन्यास नहीं लूंगा 50 साल तक खेलूंगा*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। टीम के चयन के बाद वरिष्ठ लेग स्पिनर इमरान ताहिर खासा निराश नजर आए। लंबे समय से टी20 क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रहे ताहिर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए बताया कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने उनसे टीम में खिलाने का वादा किया था लेकिन मार्क बाउचर के कोच बनने के बाद कोई उन्हें रिप्लाई तक नहीं करता है।

10 साल तक दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी सेवा देने वाले इमरान ताहिर ने आईओएल गुयाना को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि,’ग्रीम स्मिथ ने मुझसे वादा किया था कि मैं चाहता हूं कि आप टी20 वर्ल्ड कप में खेले। जिसके जवाब में मैंने उनसे कहा था कि बिल्कुल मैं उपलब्ध हूं और कड़ी मेहनत करूंगा।’

सीएसके के स्टार स्पिनर ने आगे कहा कि, ‘कुछ महीनों बाद मैंने जब स्मिथ और मार्क बाउचर को मैसेज किया तो कोई रिप्लाई नहीं आया। जबसे बाउचर कोच बने हैं तब से किसी ने भी मुझसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया। ये दुख की बात है। मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं। पिछले कुछ समय में सभी लीग के दौरान मेरा परफॉर्मेंस देखिए। मैंने 10 साल देश के लिए क्रिकेट खेला है। मैं थोड़ी इज्जत का हकदार हूं ना कि जैसा ये लोग सोचते हैं कि मैं बेकार हूं।’

मूलरूप से पाकिस्तान में जन्मे ताहिर ने आगे कहा कि,’मैं दक्षिण अफ्रीका के लोगों को अपनी कहानी बताना चाहता हूं कि मैंने पूरे दिल से देश के लिए खेला है। आप लोग मुझे दक्षिण अफ्रीका का मानो या ना मानो लेकिन मैं साउथ अफ्रिकन हूं। मेरी पत्नी साउथ अफ्रिकन है और मेरा परिवार भी साउथ अफ्रिकन है। मेरा बच्चा भी साउथ अफ्रीका में पैदा हुआ है और मेरा सपना है देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना।’

42 वर्षीय ताहिर ने कहा कि,’मैं वर्ल्ड कप जीतकर देश का धन्यवाद करना चाहता हूं कि जो मुझे मौका यहां आके मिला। मैं रिटायरमेंट की नहीं सोच रहा। अगर जरूरत पड़ी तो मैं 50 साल तक खेलता रहूंगा।’

उन्होंने एक ट्वीट भी किया और लिखा कि,’मेरा सबसे बड़ा जुनून रहा है कि मैं उस देश (दक्षिण अफ्रीका) का प्रतिनिधित्व करूं जहां मुझे अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिला है। मैंने टी20 से कभी रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की और मैं आज भी दक्षिण अफ्रीका के लिए पूरी तरह न्यौछावर हूं। दुखी हूं इस वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला। मैं अगले वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करूंगा।’

इमरान ताहिर ने 2011 में सबसे पहली बार दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई मैच खेला था। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के तत्कालीन फिरोजशाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में डेब्या का मौका मिला था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट में 57, 107 वनडे में 173 और 38 टी20 में 63 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने 59 मुकाबलों में 82 विकेट झटके हैं।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...