Saturday, 11 September 2021

*पानी की जगह फ्रीजर दे रहा बिजली के झटके**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*पानी की जगह फ्रीजर दे रहा बिजली के झटके*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*बरबर खीरी*। नगर की मुख्य मार्केट में लगे फ्रीजर में करंट आने से कई मवेसी व लोग एवं बच्चे अपनी जान गवाने से बाल-बाल बचे जिम्मेदार घटना का कर रहे इंतजार-लोगो मे आक्रोश व भय।
नगर पंचायत बरवर द्वारा बाजार में लगवाया गया फ्रीजर महज शोपीस लोगो के लिए काल बन कर रह गया मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फ्रीजर में आ रहे करंट से कई लोगो की मौजूद संसाधनों द्वारा जान बचाई जा चुकी है इसके बाद भी जुम्मेदार नही चेत रहे है और किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि फ्रीजर न बनवाया गया तो तो वह दिन दूर नही की किसी न किसी को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
इस सम्बंध में जब नगर प्रसासन से जानकारी चाही गई तो वह कुछ भी बोलने को तैयार नही?

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...