*सपा नेता डॉ श्रीकृष्ण राज ने मैगलगंज क्षेत्र में किया जनसंपर्क*
*आर.जे. सिद्दीकी*
समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुचाने व अखिलेश यादव का संदेश सभी लोगो तक पहुचाने का काम विधानसभा 143 कस्ता से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी डॉ श्रीकृष्ण राज जी कर रहे है। डॉ राज ने लोगो से आने वाले विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को वोट व समर्थन देने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में डॉ राज मैगलगंज क्षेत्र के जहाननगर, ढकिया देवी सहित दर्जनों गावो में लोगो से मिलकर मुलाकात की। जहाँ लोगो ने भी डॉ राज को निराश न करते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया।
No comments:
Post a Comment