Saturday, 11 September 2021

*एमएस धोनी के स्पिनर ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने का ठीकरा हेड कोच पर फोड़ा, कहा- संन्यास नहीं लूंगा 50 साल तक खेलूंगा**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*एमएस धोनी के स्पिनर ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने का ठीकरा हेड कोच पर फोड़ा, कहा- संन्यास नहीं लूंगा 50 साल तक खेलूंगा*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। टीम के चयन के बाद वरिष्ठ लेग स्पिनर इमरान ताहिर खासा निराश नजर आए। लंबे समय से टी20 क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रहे ताहिर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए बताया कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने उनसे टीम में खिलाने का वादा किया था लेकिन मार्क बाउचर के कोच बनने के बाद कोई उन्हें रिप्लाई तक नहीं करता है।

10 साल तक दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी सेवा देने वाले इमरान ताहिर ने आईओएल गुयाना को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि,’ग्रीम स्मिथ ने मुझसे वादा किया था कि मैं चाहता हूं कि आप टी20 वर्ल्ड कप में खेले। जिसके जवाब में मैंने उनसे कहा था कि बिल्कुल मैं उपलब्ध हूं और कड़ी मेहनत करूंगा।’

सीएसके के स्टार स्पिनर ने आगे कहा कि, ‘कुछ महीनों बाद मैंने जब स्मिथ और मार्क बाउचर को मैसेज किया तो कोई रिप्लाई नहीं आया। जबसे बाउचर कोच बने हैं तब से किसी ने भी मुझसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं किया। ये दुख की बात है। मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं। पिछले कुछ समय में सभी लीग के दौरान मेरा परफॉर्मेंस देखिए। मैंने 10 साल देश के लिए क्रिकेट खेला है। मैं थोड़ी इज्जत का हकदार हूं ना कि जैसा ये लोग सोचते हैं कि मैं बेकार हूं।’

मूलरूप से पाकिस्तान में जन्मे ताहिर ने आगे कहा कि,’मैं दक्षिण अफ्रीका के लोगों को अपनी कहानी बताना चाहता हूं कि मैंने पूरे दिल से देश के लिए खेला है। आप लोग मुझे दक्षिण अफ्रीका का मानो या ना मानो लेकिन मैं साउथ अफ्रिकन हूं। मेरी पत्नी साउथ अफ्रिकन है और मेरा परिवार भी साउथ अफ्रिकन है। मेरा बच्चा भी साउथ अफ्रीका में पैदा हुआ है और मेरा सपना है देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना।’

42 वर्षीय ताहिर ने कहा कि,’मैं वर्ल्ड कप जीतकर देश का धन्यवाद करना चाहता हूं कि जो मुझे मौका यहां आके मिला। मैं रिटायरमेंट की नहीं सोच रहा। अगर जरूरत पड़ी तो मैं 50 साल तक खेलता रहूंगा।’

उन्होंने एक ट्वीट भी किया और लिखा कि,’मेरा सबसे बड़ा जुनून रहा है कि मैं उस देश (दक्षिण अफ्रीका) का प्रतिनिधित्व करूं जहां मुझे अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिला है। मैंने टी20 से कभी रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की और मैं आज भी दक्षिण अफ्रीका के लिए पूरी तरह न्यौछावर हूं। दुखी हूं इस वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला। मैं अगले वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करूंगा।’

इमरान ताहिर ने 2011 में सबसे पहली बार दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई मैच खेला था। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के तत्कालीन फिरोजशाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) में डेब्या का मौका मिला था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट में 57, 107 वनडे में 173 और 38 टी20 में 63 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने 59 मुकाबलों में 82 विकेट झटके हैं।

*राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक हुई संपन्न**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक हुई संपन्न*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी खीरी*। आज तहसील मोहम्मदी खीरी के अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक लखीमपुर खीरी जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही तमाम किसान मौजूद रहे।
जिला लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी के विकास खण्ड पसगवां अन्तर्गत ग्राम मुबारकपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने एक बैठक की। जिसमें किसान हित की तमाम वार्ता के साथ मुख्य रूप से क्षेत्र में धान क्रय केंद्र लगाए जाने पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक के बाद तहसीलदार मोहम्मदी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में धान क्रय केंद्र लगाए जाने की मांग की गई।
उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह संधू व मण्डल उपाध्यक्ष देवकुमार प्रजापति उपस्थित रहे। साथ ही राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन संगठन से रवि सिंह, जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष जसविंदर, जिला प्रभारी राजीव कुमार प्रजापति, पसगवां ब्लाक अध्यक्ष राममूर्ति कनौजिया, ब्लाक उपाध्यक्ष दिनेश यादव, मोहम्मदी तहसील अध्यक्ष अजय कुमार, पसगवां ब्लाक सचिव धर्मेंद्र राजपूत तथा चिंटू राजपूत सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

*दशहरा बाद पूरी तरह से मैदान में उतरेगी BJP, PM मोदी की होंगी 30 से ज्यादा रैलियां**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*दशहरा बाद पूरी तरह से मैदान में उतरेगी BJP, PM मोदी की होंगी 30 से ज्यादा रैलियां*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब बीजेपी भी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. इसी के चलते अब पार्टी के दिग्गज नेताओं की रैलियां भी प्रदेश में होने जा रही हैं. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी सूबे में एक के बाद एक कई रैलियां कर चुनावी माहौल को बीजेपी के पक्ष में करने का पूरजोर प्रयास करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की ही अकेले दशहरे के बाद सूबे के अलग अलग जिलों में 30 से ज्यादा रैलियां आयोजित की जाएंगी, वहीं अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी करीब 50 रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ और 26 सितंबर को लखनऊ रहेंगे. इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह की भी जनसभाएं व रैलियां चुनावों के नजदीक आने के साथ ही बढ़ने लगेंगी.

*गाजियाबाद जिले के लोगों ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जमकर बीयर और शराब पी. Excise Department के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस वित्‍तीय वर्ष करीब 200 करोड़ रुपए की अधिक की शराब और बीयर लोग गटक गए हैं.**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*गाजियाबाद जिले के लोगों ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जमकर बीयर और शराब पी. Excise Department के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस वित्‍तीय वर्ष करीब 200 करोड़ रुपए की अधिक की शराब और बीयर लोग गटक गए हैं.*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

गाजियाबाद. कोरोना के दौरान जब लोग घर पर रहकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले जूस पी रहे थे और फल खा रहे थे, उस दौरान गाजियाबाद जिले के तमाम लोग खूब जाम छलका रहे थे. यही वजह है कि जिले में सामान्‍य दिनों या पिछले साल वित्‍तीय वर्ष के पांच माह के मुकाबले लोगों ने 200 करोड़ की अधिक शराब पी है. इसमें देसी,अंग्रेजी, बीयर सभी तरह के एल्‍कोहल शामिल हैं. सबसे ज्‍यादा बीयर पी गई है, पिछले साल के मुकाबले इस वित्‍तीय वर्ष में पिछले 69 फीसदी अधिक बीयर पी है.

आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगस्त, 2020 में जहां शराब की बिक्री जिले में 80 करोड़, 26 लाख, 76 हजार रुपए की थी, वहीं अगस्त, 2021 में यह बिक्री बढ़कर 103 करोड़ 85 लाख पहुंच गई है. आंकड़ों पर यदि गौर करें तो अगस्त, 2020 तक देशी शराब की बिक्री 10 लाख, 58 हजार 120 लीटर हुई थी, जबकि अगस्त, 2021 तक यह आंकड़ा बढ़कर 13 लाख, 73 हजार 285 लीटर तक पहुंच गया. विदेशी शराब अगस्त, 2020 तक 7 लाख, 77 हजार, 527 बोतल बिकी थी, वहीं अगस्त, 2021 तक इसकी संख्या बढ़कर 8 लाख, 77 हजार 741 बोतल तक पहुंच गई है. बीयर कैन 500 एमएल की अगस्त, 2020 में 16 लाख 32 हजार 843 कैन थी, जो इस वर्ष अगस्त 2021 तक 27 लाख, 54 हजार 490 कैन तक पहुंचा. यानी 69 फीसदी अधिक बीयर की बिक्री इस साल हुई है. वहीं, देशी शराब की 30 फीसदी और विदेशी शराब की बिक्री में 13 फीसदी का इजाफा इस बार हुआ है.

राजस्व की यदि बात करें तो अप्रैल से अगस्त, 2020 तक जिले में अब तक 369 करोड़ 4 लाख रुपए की शराब बिकी हुई है. वहीं, अप्रैल से अगस्त, 2021 तक जिले में शौकीन 562 करोड़ 64 लाख 54 हजार रुपए की शराब पी चुके हैं. जिले में देशी शराब की 205 दुकानें, विदेशी की 135, बीयर की 128 और 45 मॉडल शॉप भी हैं. सहायक आबकारी आयुक्त आरके सिंह के अनुसार इस वर्ष विभाग को जिले में 14 सौ करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 562 करोड़ 64 लाख 54 हजार रुपए का राजस्व मिल चुका है. हालांकि, शराब बिक्री के साथ ही विभाग अवैध शराब की बिक्री पर भी रोकथाम के लिए अभियान चला रहा है. प्रतिदिन शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है।

*50 साल पार कर चुके दागी व भ्रष्ट पुलिसकर्मी होंगे जबरन रिटायर, स्क्रीनिंग शुरू**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*50 साल पार कर चुके दागी व भ्रष्ट पुलिसकर्मी होंगे जबरन रिटायर, स्क्रीनिंग शुरू*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

लखनऊ. यूपी के एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से सभी जिलों के कप्तान और पुलिस कमिश्नरों को एक महत्वपूर्ण पत्र भेजा गया है. इस पत्र में 26 अक्टूबर 1985 से लेकर 6 जुलाई 2017 तक के कई शासनादेशों का हवाला देकर 50 साल या इससे ऊपर के उम्र के कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति  देने के लिए स्क्रीनिंग की कार्यवाई समय और नियम के मुताबिक कराने को कहा गया है. पहले की तरह ही इस कार्यवाई को करने का आदेश दिया गया है. पत्र में साफ लिखा है कि 30 मार्च 2021 को 50 साल या इससे अधिक की उम्र के पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त करने के लिए स्क्रीनिंग की कार्यवाई कराई जाए. स्क्रीनिंग कमेटी में नॉन गजेटेड पुलिसकर्मियों को नियुक्त करने वाले अधिकारियों को रखने की बात भी पत्र में लिखी है.

दागी, भ्रष्ट, अयोग्य, अनुशासन का पालन न करने वाले पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग करा कर 30 नवंबर 2021 तक एडीजी स्थापना के दफ्तर को सूचित करने का आदेश दिया गया है. आपको बताते चलें कि योगी सरकार में इसी स्क्रीनिंग के चलते अबतक तीन आईपीएस अधिकारी समेत चार सौ से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किया जा चुका है. आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जबरन रिटायर करने की जमकर चर्चा भी हुई थी.आईपीएस राकेश शंकर और राजेश कृष्णा को भी जबरन रिटायर किया गया था.

*पोस्टमार्टम के लिए कब्र से शव निकालकर मामले की जांच शुरू**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*पोस्टमार्टम के लिए कब्र से शव निकालकर मामले की जांच शुरू*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*हरदोई* :पुलिस ने कब्र से शव निकलवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कासिमपुर थाना क्षेत्र के पिलखनी के पास स्थित एक ईंट भट्ठे पर सेटिंग के दौरान कोल्हू गिरने से उसके नीचे दबकर मिस्त्री की मौत के मामले में पूर्व प्रधान, उसके भाई और बेटे पर गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम घुघेरा निवासी सईद अहमद ने कासिमपुर थाने में पिछले हफ्ते 3 तारीख  में दी तहरीर में बताया कि उसके पिता रईस अहमद (60) चक्की और कोल्हू के मिस्त्री थे। 24 जून को गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रधान अफसर हुसैन ने घर आकर रईस को बुलाया और ग्राम पिलखनी स्थित ईंट भट्ठे पर कोल्हू को सेट करने के लिए कहा। इस पर रईस उसके चला गया। सेटिंग के दौरान कोल्हू के गिरने से नीचे दबकर रईस की मौत हो गई थी। जिसमें मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम के आदेश पर तहसीलदार अम्बिका चौधरी व थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सरोज व एसआई योगेंद्र सिंह व अन्य पुलिस की टीम की उपस्थिति में शव को कब्र से खोदकर निकाला गया व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया गया है।रिपोर्ट आते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

*डेंगू मलेरिया सहित संक्रामक रोगों को दावत देता कस्बा मैगलगंज* *वर्षो से नही हुई नाला की सफाई, बारिश में लोगो के घरों में भरता है पानी**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*

*डेंगू मलेरिया सहित संक्रामक रोगों को दावत देता कस्बा मैगलगंज* 
*वर्षो से नही हुई नाला की सफाई, बारिश में लोगो के घरों में भरता है पानी*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज* एक तरफ सरकार जहाँ संक्रामक रोगों की रोकथाम के हर संभव प्रयास कर रही है तो वही दूसरी तरफ जनपद खीरी के कस्बा मैगलगंज में रोगों से बचाव के कोई भी इंतजाम नही है। 
मैगलगंज में कोई भी सफाई कर्मी नही है और जो भी पैसा सफाई के नाम पर आता है उसका कोई भी अता-पता नही चलता । 
जिले में लगातार बुखार के मरीज बढ़ रहे है। डेंगू और मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा बरकरार है। लेकिन फिर भी जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान देना मुनासिब नही समझते है।
बात अगर सफाई कि की जाए तो मोहल्ला नवाबगंज से बड़े तालाब को जोड़ने वाले नाले की सफाई कई साल गुजर जाने के बाद भी नही हुई है।
स्थानीय लोगो के अनुसार नाले के ऊपर कुछ लोगो ने अवैध कब्जा किया हुआ है और जनप्रतिनिधि इसलिए  सफाई नही कराते की कही उनके खास लोगो के अवैध कब्जे न हटा दिए जाएं जो उनके संरक्षण की वजह से हुए है।
नाले की सफाई न होने से नाला लगभग बन्द हो चुका है जिसकी वजह से गंदा पानी लोगो के घरों में भारत है और संक्रमण का खतरा बढ़ता है।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...