Saturday, 11 September 2021

*राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक हुई संपन्न**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक हुई संपन्न*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी खीरी*। आज तहसील मोहम्मदी खीरी के अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक लखीमपुर खीरी जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही तमाम किसान मौजूद रहे।
जिला लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी के विकास खण्ड पसगवां अन्तर्गत ग्राम मुबारकपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने एक बैठक की। जिसमें किसान हित की तमाम वार्ता के साथ मुख्य रूप से क्षेत्र में धान क्रय केंद्र लगाए जाने पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक के बाद तहसीलदार मोहम्मदी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में धान क्रय केंद्र लगाए जाने की मांग की गई।
उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह संधू व मण्डल उपाध्यक्ष देवकुमार प्रजापति उपस्थित रहे। साथ ही राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन संगठन से रवि सिंह, जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष जसविंदर, जिला प्रभारी राजीव कुमार प्रजापति, पसगवां ब्लाक अध्यक्ष राममूर्ति कनौजिया, ब्लाक उपाध्यक्ष दिनेश यादव, मोहम्मदी तहसील अध्यक्ष अजय कुमार, पसगवां ब्लाक सचिव धर्मेंद्र राजपूत तथा चिंटू राजपूत सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...