*दशहरा बाद पूरी तरह से मैदान में उतरेगी BJP, PM मोदी की होंगी 30 से ज्यादा रैलियां*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब बीजेपी भी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. इसी के चलते अब पार्टी के दिग्गज नेताओं की रैलियां भी प्रदेश में होने जा रही हैं. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी सूबे में एक के बाद एक कई रैलियां कर चुनावी माहौल को बीजेपी के पक्ष में करने का पूरजोर प्रयास करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की ही अकेले दशहरे के बाद सूबे के अलग अलग जिलों में 30 से ज्यादा रैलियां आयोजित की जाएंगी, वहीं अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी करीब 50 रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ और 26 सितंबर को लखनऊ रहेंगे. इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह की भी जनसभाएं व रैलियां चुनावों के नजदीक आने के साथ ही बढ़ने लगेंगी.
No comments:
Post a Comment