Saturday, 11 September 2021

*पोस्टमार्टम के लिए कब्र से शव निकालकर मामले की जांच शुरू**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*पोस्टमार्टम के लिए कब्र से शव निकालकर मामले की जांच शुरू*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*हरदोई* :पुलिस ने कब्र से शव निकलवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कासिमपुर थाना क्षेत्र के पिलखनी के पास स्थित एक ईंट भट्ठे पर सेटिंग के दौरान कोल्हू गिरने से उसके नीचे दबकर मिस्त्री की मौत के मामले में पूर्व प्रधान, उसके भाई और बेटे पर गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम घुघेरा निवासी सईद अहमद ने कासिमपुर थाने में पिछले हफ्ते 3 तारीख  में दी तहरीर में बताया कि उसके पिता रईस अहमद (60) चक्की और कोल्हू के मिस्त्री थे। 24 जून को गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रधान अफसर हुसैन ने घर आकर रईस को बुलाया और ग्राम पिलखनी स्थित ईंट भट्ठे पर कोल्हू को सेट करने के लिए कहा। इस पर रईस उसके चला गया। सेटिंग के दौरान कोल्हू के गिरने से नीचे दबकर रईस की मौत हो गई थी। जिसमें मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम के आदेश पर तहसीलदार अम्बिका चौधरी व थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र सरोज व एसआई योगेंद्र सिंह व अन्य पुलिस की टीम की उपस्थिति में शव को कब्र से खोदकर निकाला गया व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया गया है।रिपोर्ट आते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...