*डेंगू मलेरिया सहित संक्रामक रोगों को दावत देता कस्बा मैगलगंज*
*वर्षो से नही हुई नाला की सफाई, बारिश में लोगो के घरों में भरता है पानी*
*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज* एक तरफ सरकार जहाँ संक्रामक रोगों की रोकथाम के हर संभव प्रयास कर रही है तो वही दूसरी तरफ जनपद खीरी के कस्बा मैगलगंज में रोगों से बचाव के कोई भी इंतजाम नही है।
मैगलगंज में कोई भी सफाई कर्मी नही है और जो भी पैसा सफाई के नाम पर आता है उसका कोई भी अता-पता नही चलता ।
जिले में लगातार बुखार के मरीज बढ़ रहे है। डेंगू और मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा बरकरार है। लेकिन फिर भी जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान देना मुनासिब नही समझते है।
बात अगर सफाई कि की जाए तो मोहल्ला नवाबगंज से बड़े तालाब को जोड़ने वाले नाले की सफाई कई साल गुजर जाने के बाद भी नही हुई है।
स्थानीय लोगो के अनुसार नाले के ऊपर कुछ लोगो ने अवैध कब्जा किया हुआ है और जनप्रतिनिधि इसलिए सफाई नही कराते की कही उनके खास लोगो के अवैध कब्जे न हटा दिए जाएं जो उनके संरक्षण की वजह से हुए है।
नाले की सफाई न होने से नाला लगभग बन्द हो चुका है जिसकी वजह से गंदा पानी लोगो के घरों में भारत है और संक्रमण का खतरा बढ़ता है।
No comments:
Post a Comment