*स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता थाना मितौली*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाता थाना मितौली के सामने लगा गंदगी का अंबार। कस्बे में छोटी बाजार दुधवा सती शिव मंदिर प्रांगण से लगाकर थाना के सामने तक लगती है। महीनों से जमा बारिश के पानी के कारण हो गया दलदल। दलदल में पड़ा कूड़ा कचरा स्वच्छता अभियान की उड़ा रहा धज्जियां। मितौली तहसील थाना ब्लॉक होने के कारण हजारों लोगों का प्रतिदिन लगा रहता है आवागमन। कोरोना जैसी अनेक बीमारियों को दावत देता यह प्रदूषित वातावरण। होते रहते हैं तहसील समाधान दिवस लेकिन नहीं होता इस समस्या का समाधान। इस प्रदूषित वातावरण पर ग्राम प्रधान सहिंत किसी भी अधिकारी की नहीं पड़ती नजर। प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को ठेंगा दिखाते मितौली के जिम्मेदार लोग।
No comments:
Post a Comment