Saturday, 11 September 2021

*आवासों निर्माण में हो रहा खेल, जिम्मेदार मौन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*आवासों निर्माण में हो रहा खेल, जिम्मेदार मौन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*रमिया बेहड - खीरी* योगी सरकार लाभार्थी के अकाउंट में डायरेक्ट तीन किस्तों के माध्यम से आवास निर्माण कार्य का पैसा दे रही है तो साथ में लगभग 15000 से 18000 तक मनरेगा से भी एमबी होती है प्रधान  क्यों खुद आवास का निर्माण करवाते हैं आवास लाभार्थी से पैसा लेकर खुद आवास का निर्माण कार्य आवास की लगने वाली सामग्री अपने आप देते हैं
विकासखंड की ग्राम पंचायत परोरी प्रधान खुद करवा रहे हैं आवास का निर्माण कार्य एक तरफ योगी सरकार गरीब लोगों को रहने की छत मुहैया करवा रही है एक तरफ प्रधान लो अपनी दबंगई के दम पर लाभार्थी से पैसा लेकर खुदा आवास का निर्माण कार्य करवा रहे हैं विकासखंड रमिया बेहड मैं हैंडपंप रिबोर एमबी लगभग 25 से 26000 की होती है लेकिन नल मिस्त्री को केवल 14000 या 15 हजार ही दिए जाते हैं बाकी रकम उससे वापस कर ली जाती है सरकार तो सीधे ऑनलाइन व्यवस्था कर रखी है लेकिन ऑनलाइन का फायदा फिर भी खूब उठा रहे हैं प्रधान ग्राम पंचायत विकास के लिए इंटरलॉकिंग निर्माण उसमें 60 से 40  का काम होता है गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत  में लगभग 12 वह 13 आवास शासन दिए गए मामला ग्राम पंचायत परोरी विकासखंड रमिया बेहड के खंड विकास अधिकारी से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा।

Friday, 10 September 2021

*आज ही के दिन अलकायदा ने किया था अमेरिका पर हमला,* *तब से लेकर अब तक मुसलमानों के बारे में लोगो की सोच**मिनर्वा न्यूज़ की खास पहल - इतिहास के पन्नो से*

*आज ही के दिन अलकायदा ने किया था अमेरिका पर हमला,* *तब से लेकर अब तक मुसलमानों के बारे में लोगो की सोच*

*मिनर्वा न्यूज़ की खास पहल - इतिहास के पन्नो से*

आज 9/11 है । आज से ठीक बीस साल पहले अमेरिकी ट्विन टॉवर पर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें चार हज़ार लोग मारे गए । यह शायद हमारी याद में अब तक सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था । इस आतंकवादी हमले के बाद बुश के नेतृत्व में अमरीका ने वॉर ऑन टेरर की घोषणा कर दी । 

ट्विन टॉवर हमले के मास्टर माइंड ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए अमरीका ने अपने मित्र देशों के साथ अफ़ग़ानिस्तान पर लाखों टन बारूद बरसाया , ओसामा तो नहीं मरा लेकिन लाखों मासूम अफ़ग़ानी इस हमले में मारे गए । क्या वो अफ़ग़ानी नागरिक भी ट्विन टॉवर के आतंकवादी हमले के दोषी थे जिन्हें अमरीकन फ़ौज ने वार ऑन टेरर की आड़ में मार दिया था ?? 

अफ़ग़ानिस्तान पर हमले का बचाव कोई यह कर कर सकता है कि वहाँ ओसामा छिपा हुआ था लेकिन इराक़ पर हमला किस लिए किया गया ?? वहाँ पर भी अमरीका और उसके मित्र देशों ने आसमान से गोला बारूद बरसाकर लाखों लोग मार दिए । वहाँ तो ओसामा छिपा हुआ नहीं था ?? 

इराक़ के बाद सीरिया , मिस्र , सूडान , यमन , लीबिया में लाखों लोगों का क़त्ल क्यों हुआ ?? कौन इस क़त्ल में शामिल था ?? ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध क्यों लगाए गए ?? 

इन सभी देशों में एक करोड़ से ज़्यादा आम नागरिक मारे गए हैं और आज भी इन में से किसी देश में शांति नहीं है । रोज़ ही सत्ता संघर्ष और दूसरे कारण से यहाँ पर नागरिकों की हत्या हो रही है । लाखों लोग शरणार्थी बनकर दूसरे देशों में पड़े हैं । इराक़ , लीबिया जैसे देश जहां दुनिया भर से लोग रोज़गार के लिए आते थे , वहाँ के नागरिक दूसरे मुल्कों में सड़कों पर भीख माँग रहे हैं । इस सबका ज़िम्मेदार कौन है ?? 

क्या किसी एक आतंकवादी संगठन के एक आतंकवादी हमले से अमरीका को यह हक़ हासिल हो गया था कि वो इतने मुल्कों को अपनी ताक़त से बर्बाद कर दे ?? अगर इन मुल्कों की कोई सरकार मान लो उस आतंकवादी संगठन की मदद भी कर रही थी , तब भी क्या आम नागरिकों को मारने का अमेरिका को लाइसेंस मिल गया था ?? अफ़ग़ानिस्तान के अलावा ऊपर लिखे गए किसी भी देश के अल क़ायदा से कोई सीधा सम्बंध आज तक अमरीका साबित तक नहीं कर पाया है । 

आप माने या ना माने लेकिन हक़ीक़त यही है कि अफ़ग़ानिस्तान में लोग तालिबान की जीत से नहीं अमरीका की हार से ख़ुश है । पूरी दुनिया के मुसलमान अमरीका के इस जुल्म से दुःखी है , तकलीफ़ में है क्योंकि वॉर ऑन टेरर की आड़ में उसने मुस्लिम मुल्कों को तबाह करने के साथ साथ तमाम दुनिया के मुसलमानो के माथे पर भी आतंकवाद का ठप्पा लगाया है और दुनिया भर की मीडिया ने इस काम में उसकी मदद की है । 

यह अमेरिका की वॉर ऑन टेरर की मुहिम और मीडिया के प्रॉपगैंडा का ही नतीजा है जो आज भारत के मुसलमानो को भी लोग शक की नज़र से देखते हैं जबकि यहाँ के मुसलमानो का दूर दूर तक किसी भी आतंकवादी संगठन से कोई सम्बंध नहीं रहा और यहाँ के मुस्लिम आलिमों ने कई बार आतंकवाद के ख़िलाफ़ रेलिया , कॉन्फ़्रेन्स और सभाए की है तथा कई बार आतंकवाद के ख़िलाफ़ फ़तवा जारी किया है ।

*डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल हो सकते हैं बर्खास्त!**एसओजी ने पोक्सो की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज, दोनों को उदयपुर से पकड़ा**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल हो सकते हैं बर्खास्त!*
*एसओजी ने पोक्सो की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज, दोनों को उदयपुर से पकड़ा*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

अजमेर जिले के निवर्तमान ब्यावर वृताधिकारी हीरालाल सैनी और जयपुर कमिश्नरेट में तैनात महिला कांस्टेबल द्वारा बच्चे के सामने अश्लील हरकतें करने के मामले को राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजी मोहन लाल लाठर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि घिनौना कृत्य है। इसकी जांच करवाकर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी साथ ही सरकार को भी इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। डीजी ने मामले की जांच एसओजी की सौंपी है। 
डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को बर्खास्त भी किया जा सकता है। इसकी चर्चाएं भी पुलिस मुख्यालय के साथ ही प्रदेश भर में तेज हो गई है। आमजन भी इस वीडियो को देखने के बाद यही मांग कर रहे हैं।
एसओजी ने देर रात उदयपुर के अनंता रिसॉर्ट से निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को पकड़ा है। इसकी पुष्टि एडीजी अशोक राठौड़ ने की। उन्होंने कहा कि एसओजी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में पूछताछ की जा रही है। शाम तक इसका खुलासा कर दिया जाएगा। 
आपको बता दें कि डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल का बच्चे के सामने अश्लील हरकतें करने के दो वीडियो वायरल हुए। इन वीडियो में स्विमिंग पूल के अंदर बच्चे के सामने शर्मसार करने वाले कृत्य किए। मामले में अगस्त माह में महिला कांस्टेबल के पति ने चितावा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी, जिसे दर्ज नहीं करने को लेकर थानाधिकारी प्रकाश मीणा को लाइन हाजिर किया गया है।
*गुमनाम परिवाद पर मुकदमा दर्ज*
एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल ने बताया कि मुख्यालय को गुमनाम परिवाद मिला। जिसमें वीडियो में बच्चे के सामने की गई बेहूदा हरकतों के संबंध में कार्रवाई करने की मांग की गई। जिस पर हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 11,12,13 और 14 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है। 
*जयपुर से संपर्क में आई थी महिला कांस्टेबल*
निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी जयपुर कमिश्नरेट और जयपुर ग्रामीण में थानाधिकारी के रूप में पदस्थापित रहा है।  उसी दौरान महिला कांस्टेबल उसके संपर्क में आई। इसके बाद वह अजमेर में जीआरपी थानाधिकारी के पद पर रहा और इसी पद पर रहते हुए प्रमोट होकर आरपीएस बन गया। पहली पोस्टिंग भी सैनी ने ब्यावर ली। पिछले तीन साल से वह ब्यावर में ही तैनात है। इस दौरान उनका तबादला भी हुआ जिसे सीएमओ के हस्तक्षेप से रुकवा दिया।
*रंगीन मिजाज है डिप्टी साब*
सूत्रों की मानें तो हीरालाल सैनी शुरू से रंगीन मिजाज रहे हैं। कई महिला मित्रों से उनकी नजदीकियां है और इस तरह से वीडियो बनवाना भी उनके शौक में शामिल रहा है। राजनीतिक रूप से पकड़ और सीएमओ में सीधे प्रवेश के चलते महिलाओं के तबादले या अन्य काम करवाकर वह नजदीकियां बढ़ा लेते थे। 
*सीएमओ में है पकड़*
निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी की सीएमओ में अच्छी पकड़ बताते हैं। वह सीएमओ में पदस्थापित एक अधिकारी को अपना रिश्तेदार बताता है और पुलिस के तबादलों में भी खासा हस्तक्षेप रहता था।

*अकराबाद में हुई युवती की हत्या के विरोध में सपा महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*अकराबाद में हुई युवती की हत्या के विरोध में सपा महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

थाना अकराबाद के नगला रंजीता में हुई युवती की निर्मम हत्त्या के विरोध में सपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम के नेतृत्व में आक्रोशित महिलाओ ने शमशाद मार्केट से जिलाधिकारी कार्यालय तक बेटी बचाओ पैदल मार्च किया। महिलाओ में हत्यकांड को लेकर ज़बरदस्त गुस्सा दिखा। इस दौरान अपराधियों के एनकाउंटर की मांग की गई। रुबीना खानम ने कहा कि भाजपा शासन में बेटियों पर अत्याचार चरम सीमा पर है थानों में महिलाओ की फरियाद नहीं सुनी जाती। उनके मुकदमे सही समय पर दर्ज नहीं किये जाते। पुलिस का अपराधियो से घटजोड़ अपराधियो को महिलाओ की हत्त्याओ के लिये ऊर्जा प्रदान करता है। दिन प्रतिदिन बेख़ौफ़ बदमाशो द्वारा महिलाओ से लूट बलात्कार एव उनकी निर्मम हत्याए अब यूपी में आम बात हो चुकी है। भाजपा की प्रदेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में पूर्ण विफ़ल हो चुकी है। बेटियों की हत्त्याए कर शव खेतो में फ़ेखे जा रहे है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिलों के नाम बदलने में व्यस्त है।

*साथा चीनी मिल पर होने वाली किसान पंचायत में जनप्रतिनिधियों को किया आमंत्रित**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*साथा चीनी मिल पर होने वाली किसान पंचायत में जनप्रतिनिधियों को किया आमंत्रित*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

साथा चीनी मिल किसान संघर्ष मोर्चा के किसानों ने मेरिस रोड चौराहा स्थित रेस्टुरेंट में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें भाकियु भानु के प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि अलीगढ़ मण्डल में एक मात्र चीनी मिल है जो 52 वर्ष पुरानी होने के कारण बहुत खराब स्थित में है। जिसके खराब होने पर उसके कल पुर्जे आसानी से नही मिलते और मिल 15 से 20 दिन तक लगातार बन्द रहती है। पिछले 7 साल से ज्यादा चिंताजनक है, पिराई के समय किसान आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ता है। इसलिए 12 सिंतबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से किसान पंचायत का आयोजन साथा चीनी मिल पर किया जाएगा। जिसमे अलीगढ़ के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। जिससे की  किसानों और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद हो सके और चीनी के नवीनीकरण के लिए किसानों के साथ रणनीति तैयार की जा सके।

*यूथ कांग्रेस ने अनुसूचित विभाग के नवनियुक्त अध्यक्षों का किया स्वागत**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*यूथ कांग्रेस ने अनुसूचित विभाग के नवनियुक्त अध्यक्षों का किया स्वागत*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल के नेतृत्व में अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष नितेश कुमार एवं शहर अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शीलू को  बनाए जाने पर आईटीआई रोड पर जोशीले नारों के साथ माला पहनाकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद बघेल ने कहां की अनुसूचित जाति को सम्मान सिर्फ कांग्रेस ने ही दिया है। बाकी सब ने वोट के रूप में इस समाज का इस्तेमाल किया है। अनुसूचित जाति का सम्मान सिर्फ कांग्रेस पार्टी में ही सुरक्षित है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बॉबी वसी, सागर सिंह तोमर, गोपाल मिश्रा, सोमवीर सिंह, नन्नू मालिक, शिव कुमार, साजिद बेग, हासिम खान, वसीम मालिक, राकेश चौहान, राजेश आर्य, मो कामरान, राजेश आर्य, ललित शर्मा, सलमान खान, त्रिलोकी बघेल, शिव कुमार भरद्वाज, अहमद सईद आदि सैकड़ों साथी मौजूद रहे।

*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने की घोषणा पर प्रशासन ने की जितेंद्र सिंह से बात**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाने की घोषणा पर प्रशासन ने की जितेंद्र सिंह से बात*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

दिव्यांगों की अनदेखी को लेकर दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने 14 सितंबर को प्रधानमंत्री के आगमन पर दिव्यांगों द्वारा काला झंडा दिखाई जाने की घोषणा की थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन में खलबली गई है। कार्यक्रम को रद्द कराए जाने को लेकर जितेंद्र कुमार सिंह से एक दौर की वार्ता अपर जिलाधिकारी फाइनेंस ने की, जिस पर सहमति नहीं बन पाई। उसके उपरांत कल दिनांक 11 सितंबर को  जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा बैठक बुलाई गई है जिसमें जितेंद्र कुमार सिंह की मांगों को लेकर सहमति बनाई जाएगी।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...