*साथा चीनी मिल पर होने वाली किसान पंचायत में जनप्रतिनिधियों को किया आमंत्रित*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
साथा चीनी मिल किसान संघर्ष मोर्चा के किसानों ने मेरिस रोड चौराहा स्थित रेस्टुरेंट में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमें भाकियु भानु के प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि अलीगढ़ मण्डल में एक मात्र चीनी मिल है जो 52 वर्ष पुरानी होने के कारण बहुत खराब स्थित में है। जिसके खराब होने पर उसके कल पुर्जे आसानी से नही मिलते और मिल 15 से 20 दिन तक लगातार बन्द रहती है। पिछले 7 साल से ज्यादा चिंताजनक है, पिराई के समय किसान आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ता है। इसलिए 12 सिंतबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से किसान पंचायत का आयोजन साथा चीनी मिल पर किया जाएगा। जिसमे अलीगढ़ के सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। जिससे की किसानों और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद हो सके और चीनी के नवीनीकरण के लिए किसानों के साथ रणनीति तैयार की जा सके।
No comments:
Post a Comment