*अकराबाद में हुई युवती की हत्या के विरोध में सपा महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
थाना अकराबाद के नगला रंजीता में हुई युवती की निर्मम हत्त्या के विरोध में सपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम के नेतृत्व में आक्रोशित महिलाओ ने शमशाद मार्केट से जिलाधिकारी कार्यालय तक बेटी बचाओ पैदल मार्च किया। महिलाओ में हत्यकांड को लेकर ज़बरदस्त गुस्सा दिखा। इस दौरान अपराधियों के एनकाउंटर की मांग की गई। रुबीना खानम ने कहा कि भाजपा शासन में बेटियों पर अत्याचार चरम सीमा पर है थानों में महिलाओ की फरियाद नहीं सुनी जाती। उनके मुकदमे सही समय पर दर्ज नहीं किये जाते। पुलिस का अपराधियो से घटजोड़ अपराधियो को महिलाओ की हत्त्याओ के लिये ऊर्जा प्रदान करता है। दिन प्रतिदिन बेख़ौफ़ बदमाशो द्वारा महिलाओ से लूट बलात्कार एव उनकी निर्मम हत्याए अब यूपी में आम बात हो चुकी है। भाजपा की प्रदेश सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में पूर्ण विफ़ल हो चुकी है। बेटियों की हत्त्याए कर शव खेतो में फ़ेखे जा रहे है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिलों के नाम बदलने में व्यस्त है।
No comments:
Post a Comment