Saturday, 11 September 2021

*आवासों निर्माण में हो रहा खेल, जिम्मेदार मौन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*आवासों निर्माण में हो रहा खेल, जिम्मेदार मौन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*रमिया बेहड - खीरी* योगी सरकार लाभार्थी के अकाउंट में डायरेक्ट तीन किस्तों के माध्यम से आवास निर्माण कार्य का पैसा दे रही है तो साथ में लगभग 15000 से 18000 तक मनरेगा से भी एमबी होती है प्रधान  क्यों खुद आवास का निर्माण करवाते हैं आवास लाभार्थी से पैसा लेकर खुद आवास का निर्माण कार्य आवास की लगने वाली सामग्री अपने आप देते हैं
विकासखंड की ग्राम पंचायत परोरी प्रधान खुद करवा रहे हैं आवास का निर्माण कार्य एक तरफ योगी सरकार गरीब लोगों को रहने की छत मुहैया करवा रही है एक तरफ प्रधान लो अपनी दबंगई के दम पर लाभार्थी से पैसा लेकर खुदा आवास का निर्माण कार्य करवा रहे हैं विकासखंड रमिया बेहड मैं हैंडपंप रिबोर एमबी लगभग 25 से 26000 की होती है लेकिन नल मिस्त्री को केवल 14000 या 15 हजार ही दिए जाते हैं बाकी रकम उससे वापस कर ली जाती है सरकार तो सीधे ऑनलाइन व्यवस्था कर रखी है लेकिन ऑनलाइन का फायदा फिर भी खूब उठा रहे हैं प्रधान ग्राम पंचायत विकास के लिए इंटरलॉकिंग निर्माण उसमें 60 से 40  का काम होता है गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत  में लगभग 12 वह 13 आवास शासन दिए गए मामला ग्राम पंचायत परोरी विकासखंड रमिया बेहड के खंड विकास अधिकारी से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...