*भ्रष्टाचार मे संलिप्त विकास खंड पसगवां लगातार बटोर रहा सुर्खियां*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
विकास खंड पसगवां मे भ्रष्टाचार चरम पर आवासों मे जमकर हो रही मनमानी।
ग्राम पंचायत दीक्षितपुर व खमरिया प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी की मिली भगत से खुले आम कर रहे भ्रष्टाचार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो ग्राम प्रधान के करीबी है सिर्फ उन्हीं को ही मिलेगा योजनाओं का लाभ।
सूची में नाम होने के बावजूद भी दर दर भटकने पर मजबूर है लाभार्थी।
पात्र व्यक्तियों के साथ ग्राम प्रधान कर रहे हैं सौतेला व्यवहार।
जब कि पात्र झोपड़पटियों मे गुजर बसर करने पर है मजबूर।
वही ग्राम प्रधान द्वारा महलों मे रहने वालों को ही दिए जा रहे हैं आवास।
एक तरफ योगी सरकार लाभार्थियों तक आवास पहुंचाने पर दे रहीं हैं जोर।
वहीं भ्रष्टाचार मे संलिप्त बैठे निरंकुश नौकरशाह योगी सरकार को पलीता लगाने का कर रहे काम।
अब देखना यह है कि लगातार सुर्खियां बटोर रहा विकास खंड पसगवां जिले में बैठे मुख्य विकास अधिकारी क्या कुछ कारवाई कर पाते हैं या यू ही होतीं रहेगी हीलाहवाली।
No comments:
Post a Comment