Thursday, 9 September 2021

*नेपाली हाथियों के झुंड ने मचाया तांडव**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*नेपाली हाथियों के झुंड ने मचाया तांडव*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*पीलीभीत* हाथियों ने टाइगर रिजर्व में मचाया तांडव, माला रेंज से निकलकर महोफरेंज पहुंचा झुंड, वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया , धान,गन्ने की फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज का मामला.

*गोलियों की आवाज से थर्राया शाहजहांपुर**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*गोलियों की आवाज से थर्राया शाहजहांपुर*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

 *शाहजहाँपुर* देर रात हुई ताबड़तोड़ गोलियों से थर्राया शाहजहाँपुर । राह चलते शूटरों ने युवक को मौत के घाट उतारा । ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला शाहजहाँपुर युवक की सरेराह की हत्या। चार शूटरों ने घटना को दिया अंजाम। मृतक नारायण कश्यप निवासी कटिया टोला का। पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी पुलिस । मामला थाना चौक कोतवाली के क्षेत्र कमला नर्सिंग होम के पास की ही घटना।

*प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने तय किए लगभग 40 प्रत्याशी**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने तय किए लगभग 40 प्रत्याशी*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*ज्यादातर पूर्व विधायक,पूर्व सांसद के नाम सूची में शामिल*
सहारनपुर से इमरान मसूद, प्रयागराज उत्तरी से अनुग्रह नारायण सिंह ।, प्रियंका ने नेताओं से चुनाव की तैयारी करने को कहा, फोन पर बात करके चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा।शामली से पंकज मलिक, झांसी से प्रदीप आदित्य जैन, बख्शी का तालाब से ललन कुमार का नाम जारी किया, कानपुर गोविंद नगर सीट से करिश्मा ठाकुर का नाम, सूरतगढ़ सीट से पप्पू चौधरी समेत कई नाम शामिल है।

*तीन घरों से नकदी जेवर सहित हज़ारों का सामान चोरी* *नितिन शर्मा - मिनर्वा न्यूज़*

*तीन घरों से नकदी जेवर सहित  हज़ारों का सामान चोरी* 
    
 *नितिन शर्मा - मिनर्वा न्यूज़* 

अमरोहा। चोरों ने तीन घरों से नकदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। तीसरे घर में जाग होने पर चोर भाग निकले। पीड़ितों ने घटनाओं की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नन्हेड़ा राजपूत गांव में मृगपाल सिंह का परिवार रहता है। मंगलवार की शाम को वह रिश्तेदारी में गए थे। जबकि घर पर उनकी पत्नी सोनी देवी और बच्चे थे। आरोप है कि सभी लोग घर के आंगन में सो रहे थे।

तभी रात में किसी समय चोरों ने घर में नकब लगाकर पांच हजार रुपये की नकदी और जेवरात सहित करीब 90 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। जबकि चोर गांव में ही रहने वाले राजेश कुमार के घर से गैस सिलिंडर और चूल्हा सहित दस हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोर सुनील कुमार के घर में घुस गए। लेकिन यहां जाग होने के भाग निकले। तीनों मामले में ग्रामीणों ने तहरीर दी है।

*आखिर हम लड़ते क्यों है : रियाज़ सिद्दीकी**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*आखिर हम लड़ते क्यों है : रियाज़ सिद्दीकी*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
जहां हिन्दू मुसलमान साथ में हैं वहाँ हिन्दू मुसलमान आपस में लड़ते हैं .
जहां मुसलमान नहीं हैं उस गाँव में हिन्दू आपस में ही लड़ते हैं . 
हिन्दू आपस में ही एक दूसरी ज़ात के साथ लड़ते हैं .
 सवर्ण और दलित लड़ते हैं जाट और गूजर आपस में लड़ते हैं , अहीर और कुर्मी लड़ते हैं 
हिन्दु ही दलितों की बस्तियां जलाते हैं , बच्चों को क़त्ल कर देते हैं ., 
दुनिया के जिन देशों में सिर्फ मुसलमान रहते हैं , वहाँ मुसलमान आपस में ही फिरके बना कर एक दूसरे को मार काट रहे हैं .
मस्जिदों में बम फोड रहे हैं , घरों पर , औरतों पर हमले कर रहे हैं ,
शिया सुन्नी और बीसियों फिरके बना कर एक दूसरे फिरके के निर्दोष लोगों को पकड़ कर क़त्ल कर रहे हैं . 
असल में ये लड़ना हमने अपने जीने का तरीका बना लिया है . 
दूसरे की दौलत और दूसरे की मेहनत पर ही हमारी सारी अमीरी और विकास निर्भर है .
इसलिये गिरोह बना कर दूसरे लोगों के साथ लड़ना हमारे लिये अब ज़रूरी हो गया है .
दूसरे की दौलत पर कब्ज़ा करने के लिये हम गिरोह बनाते हैं . 
हमारे सम्प्रदाय असल में हमारी यही गिरोहबंदी है .
हम अमीर बनने के लिये और अमीरी को बनाये रखने के लिये ताकत चाहते हैं .
इसलिये हमें लगता है कि हमारे लिये इस तरह की गिरोहबंदी ज़रूरी है . 
ये साम्प्रदायिकता असल में हमारे लालच और ताकत की अंधी भूख का ही नतीजा है .

*चुनाव आयोग के रडार पर यूपी के आईएएस और पीसीएस अधिकारी**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*चुनाव आयोग के रडार पर यूपी के आईएएस और पीसीएस अधिकारी*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

चुनाव से पहले हटाने की तैयारी, यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव आयोग की राडार पर आने वाले उन आईएएस व पीसीएस अफसरों को पहले हटाया जाएगा जिनके एक ही जिले में विभिन्न पदों पर तीन साल पूरे हो गए हैं। शासन स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं, क्योंकि आयोग अधिसूचना जारी होने के बाद सबसे पहले ऐसे अफसरों की ही सूची मांगता है कि कौन से अफसर कितने सालों से किस जिले हैं।

प्रदेश के 75 जिलों में 20 से अधिक आईएएस ऐसे हैं जो विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा पीसीएस में 50 से अधिक ऐसे अफसर हैं जो एक ही जिले में कई सालों से जमे हुए हैं। इन अफसरों को हटाने का काम अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। शासन स्तर पर ऐसे अधिकारियों के नामों पर विचार शुरू हो गया है।
इसके साथ ही कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी हटाया जाएगा। ये वे अधिकारी हैं जिनकी किसी न किसी तरह की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रदेश के कई जिलों के डीएम ऐसे हैं जिनका रिपोर्ट कार्ड सबसे खराब है। इसके अलावा कुछ मंडलों के मंडलायुक्तों को भी हटाया जा सकता है। शासन स्तर से अच्छे और बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को जिलों में भेजा जाएगा।

Wednesday, 8 September 2021

अगर आपमे हैं कोई हुनर तो हमको करे सेंड हम दिखाएंगे अपने चैनल पर। 8922804038 पर*तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गई : अनामिका सिंह अविरल**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

अगर आपमे हैं कोई हुनर तो हमको करे सेंड हम दिखाएंगे अपने चैनल पर। 8922804038 पर

*तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गई : अनामिका सिंह अविरल*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
प्रेम के पंथ की इक गली मिल गई,
तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गई.....!!

नेक विश्वास था तुम मिलोगे मुझे,
बॉह में बॉह लेकर चलोगे मुझे
थे अंधेरे घने, ढेर वीरानियां,
थी जहॉ हर तरफ सिर्फ दुश्वारियां,
साथ तेरा मिला हर खुशी मिल गई .....

मै भटकती रही प्रेम के वास्ते
थे जहॉ बंद मेरे सभी रास्ते
मैं भली थी नहीं पर न थी मनचली 
मैं न थी और ही भृंग की लाडली 
आपसे प्रेम की कुंडली मिल गयी ..

 इस तरह सावनी दिन  बिताए सजन 
बारिशों ने बढ़ायी विरह  की अगन।
चॉदनी रात मुझको सताती रही 
प्यास प्यासे हृदय की बढ़ाती रही 
प्रेम की एक कामायनी सिल गयी ...

मेरे ढलने से पहले चले आए तुम,
ले के इक रोशनी सा भले आए तुम
सारे शिकवे गिले दूर हो जाएंगे
एक दूजे के फिर नूर हो जाएंगे 
फिर नयी प्रात में ज्यों कली खिल गयी ...
तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गयी ।।

अनामिका सिंह अविरल
कानपुर उत्तर प्रदेश

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...