Wednesday, 8 September 2021

अगर आपमे हैं कोई हुनर तो हमको करे सेंड हम दिखाएंगे अपने चैनल पर। 8922804038 पर*तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गई : अनामिका सिंह अविरल**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

अगर आपमे हैं कोई हुनर तो हमको करे सेंड हम दिखाएंगे अपने चैनल पर। 8922804038 पर

*तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गई : अनामिका सिंह अविरल*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
प्रेम के पंथ की इक गली मिल गई,
तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गई.....!!

नेक विश्वास था तुम मिलोगे मुझे,
बॉह में बॉह लेकर चलोगे मुझे
थे अंधेरे घने, ढेर वीरानियां,
थी जहॉ हर तरफ सिर्फ दुश्वारियां,
साथ तेरा मिला हर खुशी मिल गई .....

मै भटकती रही प्रेम के वास्ते
थे जहॉ बंद मेरे सभी रास्ते
मैं भली थी नहीं पर न थी मनचली 
मैं न थी और ही भृंग की लाडली 
आपसे प्रेम की कुंडली मिल गयी ..

 इस तरह सावनी दिन  बिताए सजन 
बारिशों ने बढ़ायी विरह  की अगन।
चॉदनी रात मुझको सताती रही 
प्यास प्यासे हृदय की बढ़ाती रही 
प्रेम की एक कामायनी सिल गयी ...

मेरे ढलने से पहले चले आए तुम,
ले के इक रोशनी सा भले आए तुम
सारे शिकवे गिले दूर हो जाएंगे
एक दूजे के फिर नूर हो जाएंगे 
फिर नयी प्रात में ज्यों कली खिल गयी ...
तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गयी ।।

अनामिका सिंह अविरल
कानपुर उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...