Thursday, 9 September 2021

*चुनाव आयोग के रडार पर यूपी के आईएएस और पीसीएस अधिकारी**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*चुनाव आयोग के रडार पर यूपी के आईएएस और पीसीएस अधिकारी*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

चुनाव से पहले हटाने की तैयारी, यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव आयोग की राडार पर आने वाले उन आईएएस व पीसीएस अफसरों को पहले हटाया जाएगा जिनके एक ही जिले में विभिन्न पदों पर तीन साल पूरे हो गए हैं। शासन स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं, क्योंकि आयोग अधिसूचना जारी होने के बाद सबसे पहले ऐसे अफसरों की ही सूची मांगता है कि कौन से अफसर कितने सालों से किस जिले हैं।

प्रदेश के 75 जिलों में 20 से अधिक आईएएस ऐसे हैं जो विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा पीसीएस में 50 से अधिक ऐसे अफसर हैं जो एक ही जिले में कई सालों से जमे हुए हैं। इन अफसरों को हटाने का काम अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। शासन स्तर पर ऐसे अधिकारियों के नामों पर विचार शुरू हो गया है।
इसके साथ ही कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी हटाया जाएगा। ये वे अधिकारी हैं जिनकी किसी न किसी तरह की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रदेश के कई जिलों के डीएम ऐसे हैं जिनका रिपोर्ट कार्ड सबसे खराब है। इसके अलावा कुछ मंडलों के मंडलायुक्तों को भी हटाया जा सकता है। शासन स्तर से अच्छे और बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को जिलों में भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...