Thursday, 9 September 2021

*तीन घरों से नकदी जेवर सहित हज़ारों का सामान चोरी* *नितिन शर्मा - मिनर्वा न्यूज़*

*तीन घरों से नकदी जेवर सहित  हज़ारों का सामान चोरी* 
    
 *नितिन शर्मा - मिनर्वा न्यूज़* 

अमरोहा। चोरों ने तीन घरों से नकदी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। तीसरे घर में जाग होने पर चोर भाग निकले। पीड़ितों ने घटनाओं की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नन्हेड़ा राजपूत गांव में मृगपाल सिंह का परिवार रहता है। मंगलवार की शाम को वह रिश्तेदारी में गए थे। जबकि घर पर उनकी पत्नी सोनी देवी और बच्चे थे। आरोप है कि सभी लोग घर के आंगन में सो रहे थे।

तभी रात में किसी समय चोरों ने घर में नकब लगाकर पांच हजार रुपये की नकदी और जेवरात सहित करीब 90 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। जबकि चोर गांव में ही रहने वाले राजेश कुमार के घर से गैस सिलिंडर और चूल्हा सहित दस हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोर सुनील कुमार के घर में घुस गए। लेकिन यहां जाग होने के भाग निकले। तीनों मामले में ग्रामीणों ने तहरीर दी है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...