Thursday, 9 September 2021

*चुनाव आयोग के रडार पर यूपी के आईएएस और पीसीएस अधिकारी**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*चुनाव आयोग के रडार पर यूपी के आईएएस और पीसीएस अधिकारी*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

चुनाव से पहले हटाने की तैयारी, यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव आयोग की राडार पर आने वाले उन आईएएस व पीसीएस अफसरों को पहले हटाया जाएगा जिनके एक ही जिले में विभिन्न पदों पर तीन साल पूरे हो गए हैं। शासन स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं, क्योंकि आयोग अधिसूचना जारी होने के बाद सबसे पहले ऐसे अफसरों की ही सूची मांगता है कि कौन से अफसर कितने सालों से किस जिले हैं।

प्रदेश के 75 जिलों में 20 से अधिक आईएएस ऐसे हैं जो विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा पीसीएस में 50 से अधिक ऐसे अफसर हैं जो एक ही जिले में कई सालों से जमे हुए हैं। इन अफसरों को हटाने का काम अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। शासन स्तर पर ऐसे अधिकारियों के नामों पर विचार शुरू हो गया है।
इसके साथ ही कई जिलों के जिलाधिकारियों को भी हटाया जाएगा। ये वे अधिकारी हैं जिनकी किसी न किसी तरह की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रदेश के कई जिलों के डीएम ऐसे हैं जिनका रिपोर्ट कार्ड सबसे खराब है। इसके अलावा कुछ मंडलों के मंडलायुक्तों को भी हटाया जा सकता है। शासन स्तर से अच्छे और बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को जिलों में भेजा जाएगा।

Wednesday, 8 September 2021

अगर आपमे हैं कोई हुनर तो हमको करे सेंड हम दिखाएंगे अपने चैनल पर। 8922804038 पर*तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गई : अनामिका सिंह अविरल**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

अगर आपमे हैं कोई हुनर तो हमको करे सेंड हम दिखाएंगे अपने चैनल पर। 8922804038 पर

*तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गई : अनामिका सिंह अविरल*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
प्रेम के पंथ की इक गली मिल गई,
तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गई.....!!

नेक विश्वास था तुम मिलोगे मुझे,
बॉह में बॉह लेकर चलोगे मुझे
थे अंधेरे घने, ढेर वीरानियां,
थी जहॉ हर तरफ सिर्फ दुश्वारियां,
साथ तेरा मिला हर खुशी मिल गई .....

मै भटकती रही प्रेम के वास्ते
थे जहॉ बंद मेरे सभी रास्ते
मैं भली थी नहीं पर न थी मनचली 
मैं न थी और ही भृंग की लाडली 
आपसे प्रेम की कुंडली मिल गयी ..

 इस तरह सावनी दिन  बिताए सजन 
बारिशों ने बढ़ायी विरह  की अगन।
चॉदनी रात मुझको सताती रही 
प्यास प्यासे हृदय की बढ़ाती रही 
प्रेम की एक कामायनी सिल गयी ...

मेरे ढलने से पहले चले आए तुम,
ले के इक रोशनी सा भले आए तुम
सारे शिकवे गिले दूर हो जाएंगे
एक दूजे के फिर नूर हो जाएंगे 
फिर नयी प्रात में ज्यों कली खिल गयी ...
तुम मुझे क्या मिले जिंदगी मिल गयी ।।

अनामिका सिंह अविरल
कानपुर उत्तर प्रदेश

*टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

टी 20 वर्ल्ड कप के नजदीक आते ही टीम इंडिया ने अपने तैयारियां को और भी मजबूत करने के लिए  अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। जिसमे कप्तानी की बागडोर विराट कोहली संभालेगे , तो रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे। के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत बल्लेबाजी की बागडोर संभालेंगे। तो वही दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या व रविन्द्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अश्विन के साथ राहुल चाहर व अक्षर पटेल निभाएंगे। साथ ही टीम इंडिया की अहम कड़ी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मो. शमी के साथ भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती की रहेगी।

टीम चयन समिति ने तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय रखा है जिनमें श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर, व दीपक चाहर रहेंगे।

चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार है-
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान-

15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.

*साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध एसडीपीआई का विरोध प्रदर्शन* *आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध एसडीपीआई का विरोध प्रदर्शन* 

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*मेरठ* । *मामले की एसआईटी जांच एवं दोषियों के कड़ी सजा की मांग*
 
मेरठ(8सितम्बर 2021)- साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया ने मेरठ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जिसमे कहा गया है कि मुरादाबाद उत्तर प्रदेश  की स्थायी निवासी 21 वर्षीय साबिया सैफी दिल्ली के संगम विहार में रहती थीं जिसे सिविल डिफेंस दिल्ली पुलिस की नौकरी करते हुए अभी 4 महीने हुए थे। उसकी ड्यूटी डीएम आफिस लाजपत नगर दिल्ली में थी साबिया सैफी  दिनांक 27 अगस्त 2021की शाम ड्यूटी करके संगम बिहार स्थित अपने घर नहीं लौटी तो परेशान घरवालों ने उसे हर जगह ढूंढना शुरू किया थाने गए, कलेक्ट्रेट गए लेकिन कहीं से उसका कोई सुराग नहीं मिला और न ही कोई मदद  मिली। अगले रोज साबिया के परिजनों को पता चला कि साबिया सैफी की बर्बरतापूर्वक हत्या हो चुकी है उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म  हुआ है, 4-4 लोगो ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया, लगभग  50 जगहों पर चाकू घोंपे गए, स्तन काट दिए गये।  हत्यारों ने मृतक के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं थीं जिससे एक बार फिर मानवता शर्मसार होकर रह गई है और यह साबित हो गया  है कि हमारे देश में बहू बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि साबिया सैफी के परिजनों के अनुसार दिल्ली  पुलिस उक्त संगीन मामले को गंभीरतापूर्वक नहीं ले रही है जिससे साबिया सैफी के कातिलों को सजा मिलने और उसे इन्साफ़ मिलने की उम्मीद कम है। जब तक उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं होगी मृतिका को इंसाफ़ मिल नहीं मिल सकेगा और न ही इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लग सकता है। 
    इस सम्बंध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया ने मांग की है कि साबिया सैफी हत्या एवं सामूहिक बलात्कार मामले की एसआईटी द्वारा निश्पक्ष जांच कराई जाये, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये तथा बहू बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनायें जायें तथा राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया है कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुये तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। विरोध प्रदर्शन में.मेरठ जिला अध्यक्ष रिजवान चौधरी जिला उपाध्यक्ष डा फिरोज रहमान जिला महासचिव मुजाहिद अली जिला कोषाध्यक्ष डा0 अबदुल बासित, हाफिज ज़ुल्फ़िक़ार, तालिब सैफ़ी, अमजद अली, समीर, अताउर्रहमान, ज़ीशान आदि लोग शामिल थे।

*हमारा नारा है हर मजलूम हमारा है : एस डी पी आई**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*हमारा नारा है हर मजलूम हमारा है : एस डी पी आई*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*शामली* कल शामली मे साबिया सैफी के इंसाफ की मांग को लैकर एसडीपीआई कैडरो ने पैदल मार्च निकालकर इंसाफ की मांग उठाई । 
कैडर नारे लगाते हुए सहारनपुर तिराहे से पैदल
 चलकर डीएम कार्याल्य तक गए।
डीएम कार्याल्य पर एडीएम साहब को रास्ट्रपति के नाम जिला अध्यक्ष इसरार खान द्वारा ग्यापन दिया गया ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष इसरार खान ने मीडिया को दिए बयान मे कहा आज हमने शान्तिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया अगर साबिया सैफी को इंसाफ न मिला तो हमारा एक एक कैडर सडको पर उतरकर इंसाफ लेने का काम करेगा।

वही जिला अध्यक्ष ने मोबलिंचिंग की बढती घटनाओ पर जोर देते हुए कहा या तो सरकार मोबलिंचिंग की घटनाओ पर कडा कानून बनाकर रोकले नही तो एसडीपीआई मोबलिंचिंग अच्छे से रोकना जानती है ।

पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अजीम खान ने कहां मोदी सरकार ने बैटी बचाओ बैटी पढाओ का नारा दिया था ।
आज समस्त भारत मे बहू बैटीयो की इज्जत शर्मसार की जा रही है सरकार मुखबाधिर बनी बैठी है ।
इस मौके पर एसडीपीआई जिला पंचायत सदस्य अजीम खांन व प्रवेज चौधरी मौजूद रहै।

व जिला  महासचिव डाः गुफरान चौधरी 
थानाभवन वि.अध्यक्ष मोहम्मद भाई
जिला उपाध्यक्ष ,तसलीम व फरहान आलम 
कैराना वि. महासचिव कारी नौशाद अली
कैराना वि. उपाध्यक्ष चौधरी नफीस अली 
व पार्टी के सेकडो कैडर मौजूद रहे।

*पच्चीस वर्षीय युवक को साँप ने काटा युवक हुआ बेहोश* *हामिद अंसारी --मिनर्वा न्यूज़*

*पच्चीस वर्षीय युवक को साँप ने काटा युवक हुआ बेहोश*

 *हामिद अंसारी --मिनर्वा न्यूज़*

*अलीगंज* ग्राम पंचायत तेंदुआ पोस्ट अलीगंज तहसील गोला में सानू खान नाम के पच्चीस वर्षीय युवक को साँप ने काटा युवक सुबह उठते ही अपने दरबाजे को खोलने गया जैसे ही उसने दरवाजा खोला दरवाजे के ऊपर साँप किसी तरीके से बैठा था दरवाजा खोलते ही साँप सानू के हाथ पर गिर गया और सानू को काट लिया सानू का कहना है कि साँप ने तीन जगहों पर काटा है ये सुनते ही घरवाले बुरी तरह डर गये और रोने लगे युवक धीरे धीरे बेहोश होने लगा ये खबर जब उनके  खालू(मौसा) सुब्बा खान को पता चली  तो उन्होंने सानू को बाइक पर बिठा कर इलाज के लिए रवाना हुए हैं 1 घण्टा हो गया है अभी तक कोई ख़बर नही आई है इधर सानू की माँ तथा उसकी बीवी का रो रो के बुरा हाल हो रहा है।

*बाराबंकी में ओवैसी को मिली कार्यक्रम की अनुमति**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*बाराबंकी में ओवैसी को मिली कार्यक्रम की अनुमति*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

 *बाराबंकी* ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असउद्दीन ओवैसी की सभा के कार्यक्रम को मिली जिला प्रशासन की अनुमति।

जिला प्रशासन ने ए आई एम आई एम के युवा जिलाध्यक्ष चौधरी फैज उर रहमान के घर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एआईएमआईएम असउद्दीन ओवैसी को कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चाय नाश्ता कार्यक्रम की सिर्फ 3 घंटे की दी अनुमति। 

कल 9 सितंबर को कटरा बारादरी में ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आगमन पर सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक सिर्फ तीन घंटे की युवा जिला अध्यक्ष के घर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चाय नाश्ता की उप जिला मजिस्ट्रेट नवाबगंज पंकज सिंह ने अनुमति प्रदान की। 

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...