*टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
टी 20 वर्ल्ड कप के नजदीक आते ही टीम इंडिया ने अपने तैयारियां को और भी मजबूत करने के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। जिसमे कप्तानी की बागडोर विराट कोहली संभालेगे , तो रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे। के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत बल्लेबाजी की बागडोर संभालेंगे। तो वही दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या व रविन्द्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अश्विन के साथ राहुल चाहर व अक्षर पटेल निभाएंगे। साथ ही टीम इंडिया की अहम कड़ी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मो. शमी के साथ भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती की रहेगी।
टीम चयन समिति ने तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय रखा है जिनमें श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर, व दीपक चाहर रहेंगे।
चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार है-
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान-
15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है -
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.