Wednesday, 8 September 2021

*टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

टी 20 वर्ल्ड कप के नजदीक आते ही टीम इंडिया ने अपने तैयारियां को और भी मजबूत करने के लिए  अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। जिसमे कप्तानी की बागडोर विराट कोहली संभालेगे , तो रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे। के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत बल्लेबाजी की बागडोर संभालेंगे। तो वही दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या व रविन्द्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अश्विन के साथ राहुल चाहर व अक्षर पटेल निभाएंगे। साथ ही टीम इंडिया की अहम कड़ी तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मो. शमी के साथ भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती की रहेगी।

टीम चयन समिति ने तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय रखा है जिनमें श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर, व दीपक चाहर रहेंगे।

चयन समिति द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार है-
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान-

15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है -

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.

*साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध एसडीपीआई का विरोध प्रदर्शन* *आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध एसडीपीआई का विरोध प्रदर्शन* 

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*मेरठ* । *मामले की एसआईटी जांच एवं दोषियों के कड़ी सजा की मांग*
 
मेरठ(8सितम्बर 2021)- साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया ने मेरठ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जिसमे कहा गया है कि मुरादाबाद उत्तर प्रदेश  की स्थायी निवासी 21 वर्षीय साबिया सैफी दिल्ली के संगम विहार में रहती थीं जिसे सिविल डिफेंस दिल्ली पुलिस की नौकरी करते हुए अभी 4 महीने हुए थे। उसकी ड्यूटी डीएम आफिस लाजपत नगर दिल्ली में थी साबिया सैफी  दिनांक 27 अगस्त 2021की शाम ड्यूटी करके संगम बिहार स्थित अपने घर नहीं लौटी तो परेशान घरवालों ने उसे हर जगह ढूंढना शुरू किया थाने गए, कलेक्ट्रेट गए लेकिन कहीं से उसका कोई सुराग नहीं मिला और न ही कोई मदद  मिली। अगले रोज साबिया के परिजनों को पता चला कि साबिया सैफी की बर्बरतापूर्वक हत्या हो चुकी है उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म  हुआ है, 4-4 लोगो ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया, लगभग  50 जगहों पर चाकू घोंपे गए, स्तन काट दिए गये।  हत्यारों ने मृतक के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं थीं जिससे एक बार फिर मानवता शर्मसार होकर रह गई है और यह साबित हो गया  है कि हमारे देश में बहू बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि साबिया सैफी के परिजनों के अनुसार दिल्ली  पुलिस उक्त संगीन मामले को गंभीरतापूर्वक नहीं ले रही है जिससे साबिया सैफी के कातिलों को सजा मिलने और उसे इन्साफ़ मिलने की उम्मीद कम है। जब तक उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं होगी मृतिका को इंसाफ़ मिल नहीं मिल सकेगा और न ही इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लग सकता है। 
    इस सम्बंध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया ने मांग की है कि साबिया सैफी हत्या एवं सामूहिक बलात्कार मामले की एसआईटी द्वारा निश्पक्ष जांच कराई जाये, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये तथा बहू बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनायें जायें तथा राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया है कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुये तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। विरोध प्रदर्शन में.मेरठ जिला अध्यक्ष रिजवान चौधरी जिला उपाध्यक्ष डा फिरोज रहमान जिला महासचिव मुजाहिद अली जिला कोषाध्यक्ष डा0 अबदुल बासित, हाफिज ज़ुल्फ़िक़ार, तालिब सैफ़ी, अमजद अली, समीर, अताउर्रहमान, ज़ीशान आदि लोग शामिल थे।

*हमारा नारा है हर मजलूम हमारा है : एस डी पी आई**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*हमारा नारा है हर मजलूम हमारा है : एस डी पी आई*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*शामली* कल शामली मे साबिया सैफी के इंसाफ की मांग को लैकर एसडीपीआई कैडरो ने पैदल मार्च निकालकर इंसाफ की मांग उठाई । 
कैडर नारे लगाते हुए सहारनपुर तिराहे से पैदल
 चलकर डीएम कार्याल्य तक गए।
डीएम कार्याल्य पर एडीएम साहब को रास्ट्रपति के नाम जिला अध्यक्ष इसरार खान द्वारा ग्यापन दिया गया ।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष इसरार खान ने मीडिया को दिए बयान मे कहा आज हमने शान्तिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया अगर साबिया सैफी को इंसाफ न मिला तो हमारा एक एक कैडर सडको पर उतरकर इंसाफ लेने का काम करेगा।

वही जिला अध्यक्ष ने मोबलिंचिंग की बढती घटनाओ पर जोर देते हुए कहा या तो सरकार मोबलिंचिंग की घटनाओ पर कडा कानून बनाकर रोकले नही तो एसडीपीआई मोबलिंचिंग अच्छे से रोकना जानती है ।

पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अजीम खान ने कहां मोदी सरकार ने बैटी बचाओ बैटी पढाओ का नारा दिया था ।
आज समस्त भारत मे बहू बैटीयो की इज्जत शर्मसार की जा रही है सरकार मुखबाधिर बनी बैठी है ।
इस मौके पर एसडीपीआई जिला पंचायत सदस्य अजीम खांन व प्रवेज चौधरी मौजूद रहै।

व जिला  महासचिव डाः गुफरान चौधरी 
थानाभवन वि.अध्यक्ष मोहम्मद भाई
जिला उपाध्यक्ष ,तसलीम व फरहान आलम 
कैराना वि. महासचिव कारी नौशाद अली
कैराना वि. उपाध्यक्ष चौधरी नफीस अली 
व पार्टी के सेकडो कैडर मौजूद रहे।

*पच्चीस वर्षीय युवक को साँप ने काटा युवक हुआ बेहोश* *हामिद अंसारी --मिनर्वा न्यूज़*

*पच्चीस वर्षीय युवक को साँप ने काटा युवक हुआ बेहोश*

 *हामिद अंसारी --मिनर्वा न्यूज़*

*अलीगंज* ग्राम पंचायत तेंदुआ पोस्ट अलीगंज तहसील गोला में सानू खान नाम के पच्चीस वर्षीय युवक को साँप ने काटा युवक सुबह उठते ही अपने दरबाजे को खोलने गया जैसे ही उसने दरवाजा खोला दरवाजे के ऊपर साँप किसी तरीके से बैठा था दरवाजा खोलते ही साँप सानू के हाथ पर गिर गया और सानू को काट लिया सानू का कहना है कि साँप ने तीन जगहों पर काटा है ये सुनते ही घरवाले बुरी तरह डर गये और रोने लगे युवक धीरे धीरे बेहोश होने लगा ये खबर जब उनके  खालू(मौसा) सुब्बा खान को पता चली  तो उन्होंने सानू को बाइक पर बिठा कर इलाज के लिए रवाना हुए हैं 1 घण्टा हो गया है अभी तक कोई ख़बर नही आई है इधर सानू की माँ तथा उसकी बीवी का रो रो के बुरा हाल हो रहा है।

*बाराबंकी में ओवैसी को मिली कार्यक्रम की अनुमति**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*बाराबंकी में ओवैसी को मिली कार्यक्रम की अनुमति*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

 *बाराबंकी* ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असउद्दीन ओवैसी की सभा के कार्यक्रम को मिली जिला प्रशासन की अनुमति।

जिला प्रशासन ने ए आई एम आई एम के युवा जिलाध्यक्ष चौधरी फैज उर रहमान के घर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एआईएमआईएम असउद्दीन ओवैसी को कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चाय नाश्ता कार्यक्रम की सिर्फ 3 घंटे की दी अनुमति। 

कल 9 सितंबर को कटरा बारादरी में ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आगमन पर सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक सिर्फ तीन घंटे की युवा जिला अध्यक्ष के घर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात और चाय नाश्ता की उप जिला मजिस्ट्रेट नवाबगंज पंकज सिंह ने अनुमति प्रदान की। 

*गोंडा के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*गोंडा के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल*


*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*


*गोंडा*। तीन इंस्पेक्टर तैनात समेत 15 दरोगा बदले, 39 सिपाहियों की तैनाती में भी फेरबदल गोंडा। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए बुधवार को बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में एसपी ने शिथिलता बरतने वाले 4 चौकी प्रभारियों की छुट्टी कर दी है। इनके स्थान पर नए चेहरों को तरजीह देते हुए तैनाती दी गई है। तीन इंस्पेक्टरों समेत 15 उपनिरीक्षकों की तैनाती में परिवर्तन किया गया है। उसके अलावा कुल 39 आरक्षियों की तैनाती में भी बदलाव किया गया है। एसपी की तरफ से जारी की गई बदलाव की सूची में इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से यूपी -112 का प्रभारी बनाया गया है। संजय कुमार रंजन को पुलिस लाइन से परिक्षेत्रीय साइबर सेल में तैनात दी गई है वहीं साइबर सेल में तैनात निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। एसपी ने चौकी प्रभारियों की तैनाती में बदलाव करते हुए आलोक कुमार सिंह को कोतवाली नगर के इन्कैन चौकी प्रभारी बनाया है। वजीरगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक विनय कुमार पांडेय को देहात कोतवाली के सालपुर पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। सालपुर चौकी प्रभारी रहे कामेश्वर राय को बभनान चौकी प्रभारी बनाया गया है। हथियागढ चौकी प्रभारी रहे मदन लाल गौतम को कहोबा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। बभनान चौकी प्रभारी रहे कन्हैया दीक्षित को भंभुआ चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात किया गया है। सुनील कुमार तिवारी को करनैलगंज कस्बे का चौकी इंचार्ज बनाया गया है। प्रतीक कुमार पांडेय को खरगूपुर से जिगना चौकी प्रभारी व उमेश कुमार सिंह को करनैलगंज से हटाकर दतौली चौकी का प्रभारी बनाया गया है। सोनी गुमटी चौकी प्रभारी रहे आशीष कुमार,कहोबा चौकी प्रभारी भोलाशंकर, जिगना चौकी प्रभारी राकेश कुमार ओझा व कस्बा करनैलगंज चौकी प्रभारी रहे सहदेव दूबे की छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा मुख्य आरक्षी व आरक्षी स्तर के 39 पुलिसकर्मियों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है। एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के लिए यह तबादले किए गए हैं।

*दिल्ली राबिया यौन उत्पीड़न के न्याय के लिए चेन्नई में महिलाओं का विरोध**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*दिल्ली राबिया यौन उत्पीड़न के न्याय के लिए चेन्नई में महिलाओं का विरोध*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*चेन्नई* उतरी चेन्नई जिले के महिला भारत आंदोलन की ओर से दिल्ली पुलिस विभाग में काम करने वाली साबिया की गैंग रेप हत्या की निंदा करते हुए सितंबर 6 उतरी चेन्नई पश्चिम जिला श्री वी का का नगर निवासी क्षेत्र के दादा सा मकान क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया श्रीमान जी महिला भारत आंदोलन की जिला अध्यक्ष मरियम के नेतृत्व में विमान भारत आंदोलन का विरोध प्रदर्शन किया गया वी के नगर नियोजन क्षेत्र अध्यक्ष प्रवीण कोला पूर्णिमा चंद्र महिला भारत आंदोलन के रिजवान पेरंबूर निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष महिला भारत आंदोलन शबाना राष्ट्रीय महिला मोर्चा श्री वी का नगर अध्यक्ष जी नाथ ने ली आगे राष्ट्रीय महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जीजा व राष्ट्रीय महिला मोर्चा जिला सचिव बहिनीला ने निंदा भाषण दिया और इस विरोध में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जिला अध्यक्ष भाई मोहम्मद एसटीपीआई उत्तर चेन्नई पश्चिम जिला अध्यक्ष सी नी मोहम्मद उतरी चेन्नई पश्चिमी जिला महासचिव एडम मोइनुद्दीन विशेष कॉलर्स के रूप में भाग लिया।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...