Sunday, 5 September 2021

*अपना वाहन किसी और को देने पर लगेगा दो हजार जुर्माना**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*अपना वाहन किसी और को देने पर लगेगा दो हजार जुर्माना*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

अगरआपने अपना वाहन किसी दोस्त या किसी अन्य जान पहचान वाले को दिया और वह पुलिस के हाथ गया तो या तो आपका वाहन इंपाउंड होगा या आपको दो हजार रुपये का चालान भुगतना होगा। अब से पहले इसकी एवज में एक हजार रुपये का चालान काटा जाता था। यह नियम नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जिले में लागू हो गया है। नए नियमों के आधार पर जिला ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार से जिले में चालान काटने शुरू कर दिए हैं। नियमों में बदलाव से वाहन चोरियों में कमी आएगी। नए नियमों के अनुसार अगर कोई नाबालिग वाहन चलाता मिला तो उस पर 500 के बजाय एक हजार रुपये फाइन लगेगा। जिस वाहन चालक के पास लर्निंग लाइसेंस है और वाहन पर एल नहीं लिखा हुआ है तो उसे 200 की जगह 500 रुपये जुर्माना देना होगा। सही साइज की नंबर प्लेट नहीं मिलने पर वाहन मालिक को 200 के बजाय 500 रुपये जुर्माना और हाई क्वालिटी वाली नंबर प्लेट मिलने पर 100 के बजाय 500 रुपये जुर्माना देना होगा।

मोटर व्हीकल एक्ट में यही बदलाव किए गए हैं वाहन चालकों मालिकों से यही अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। इसमें पुलिस पब्लिक दोनों को फायदा है।'' पवनकुमार, ट्रैफिक इंचार्ज

ट्रैफिक पुलिस की चालान बुक में अब तक चालान काटने के लिए 75 प्वाइंट दिए हुए थे। मगर अब इनकी संख्या बढ़ाकर 78 कर दी है। इसमें 76 नंबर प्वाइंट के तहत एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने वाले वाहन मालिक को दो हजार रुपये, प्वाइंट नंबर 77 के तहत सवारी ढोने वाले वाहन में सामान ढोता पाए जाने पर दो हजार रुपये और पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए देखने के बावजूद मौके से फरार होने वाले वाहन मालिक पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

मोटर व्हीकल एक्ट में किए बदलावों के तहत अगर इस तरह कोई व्यक्ति किसी दूसरे के वाहन को चलाता हुआ मिला और उसके पास उस वाहन की आरसी नहीं मिली तो उस वाहन को इंपाउंड किया जाएगा। वहीं आरसी मिलने पर पुलिस उस वाहन मालिक का दो हजार रुपये का चालान काट वाहन चालक का भी पूरा ब्यौरा आईडी के आधार पर चालान बुक में दर्ज करेगी। चालक के पास आईडी मिलने पर पुलिस वाहन को इंपाउंड कर देगी। इससे वाहन चोरियों में कमी आएगी।

*विजली के करन्ट से गाय की मौके मौत* *सी एच सी गेट पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर हुई घटना**अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज*

*विजली के करन्ट से गाय की मौके  मौत* *सी एच सी गेट पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर हुई घटना*

*अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज*
*टड़ियावां - हरदोई* शनिवार को टड़ियावां सी एच सी गेट पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
ज्ञात हो कि टड़ियावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर  लम्बे समय से खुले में रखे ट्रांसफार्मर से इससे पूर्व भी हादसे हो चुके हैं।जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सम्बन्धित जिम्मेदारों को अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर के चारों तरफ जाली लगवाने की अपील की गई।किन्तु विद्युत उपकेन्द्र इटौली द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।अगस्त में महामहिम राज्यपाल के क्षेत्र आगमन पर विभाग द्वारा जाली लगवाई गई।किन्तु उसके बाद जाली गायब हो गई।परिणाम स्वरूप शनिवार को एक गाय की तार में आ रहे करन्ट की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत कर्मियों को अवगत कराया गया।

*राजस्व टीम ने हटवाया पालिका की जमीन से अवैध कब्जा**अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज़*

*राजस्व टीम ने हटवाया पालिका की जमीन से अवैध कब्जा*

*अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज़*
*हरदोई-पिहानी* शासन के आदेशों के अंतर्गत जिलाधिकारी  द्वारा मासिक समीक्षा बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी शाहाबाद के निर्देशन में गठित राजस्व टीम द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका परिषद पिहानी सीमान्तर्गत सरकारी/पालिका भूमि का चिन्हांकन किया गया। जिसमें गाटा संख्या 333 व 334 स्थित मोहल्ला मीरसराय में अस्थायी कब्जे को पालिका द्वारा अभियान चलाकर हटवाते हुए पालिका भूमि को अपने नियंत्रण में लिया गया।और उस पर पालिका संपत्ति का बोर्ड लगाया गया।इसके साथ ही नगर पालिका सीमान्तर्गत समस्त व्यक्तियों को चेतावनी दी गई कि पालिका की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण न करें। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

*वर्दी वाले के काले कारनामे: जल्द होगी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी, वापस लिया जाएगा वीरता पदक, जांच में खुलेंगे गहरे राज**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*वर्दी वाले के काले कारनामे: जल्द होगी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी, वापस लिया जाएगा वीरता पदक, जांच में खुलेंगे गहरे राज*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

ट्रक चोरी के फर्जी मुकदमे की विवेचना में रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य जुटा रही है। हालाकि बिजेंद्र हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने की फिराक में लगा है। एसएसपी ने बताया कि अगले 24 घटे में बिजेंद्र ने पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई तो उसे फरार घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद उस पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। साथ ही इंस्पेक्टर के खिलाफ आ रही पुरानी शिकायतों पर भी एएसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया है।

सदर बाजार थाने के निलंबित इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा और हेड कास्टेबल/ थाने के कारखास मनमोहन के खिलाफ खतौली के विकार आमिर उर्फ वकार ने भ्रष्टाचार, अवैध हिरासत में रखकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। वकार को हिरासत में पीटने वाले तीन पुलिसकर्मियों को अज्ञात दर्शाया है। जल्द ही इनको भी आरोपित बनाया जाएगा। मुकदमे की विवेचना कर रहे सीओ संजीव दीक्षित निलंबित इंस्पेक्टर के खिलाफ साक्ष्य जुटा रहे हैं।

*एनकाउंटर पर मिला था पुलिस वीरता पदक*

इंस्पेक्टर विजेंद्रपाल सिंह राणा पूर्व में गंगानगर और मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में इंस्पेक्टर रह चुके हैं। कुख्यात शक्ति नायडू को एनकाउंटर में मार गिराने के मामले में 15 अगस्त को उन्हें पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया था। भ्रष्टचार का मुकदमा दर्ज होने के बाद उनका राष्ट्रपति पदक वापस हो सकता है। उसके लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि इंस्पेक्टर ने सदर थाने के भ्रष्टाचार से मुक्त होने के पोस्टर खुद ही चिपकाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी वायरल की थी कि हमारा थाना अब भ्रष्टाचार से मुक्त है।

*आरोप पत्र के लिए पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य*

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दोनों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं। बिजेंद्र के खिलाफ हेड कास्टेबल और हिरासत में लिए गए लोगों ने शपथ पत्र भी दिया है। वीडियो रिकार्डिग भी है। बिजेंद्र को दी गई रकम के सुबूत भी हैं। ऐसे में उसका पुलिस की कार्रवाई से बचना नामुमकिन है।

*रजिस्ट्री कार्यालय से मागा रिकार्ड*

बिजेंद्र की संपत्ति का रिकार्ड भी रजिस्ट्री कार्यालय से मागा गया है। मुरादाबाद और देहरादून से भी रिकार्ड मंगाया जा रहा है। उसके मेरठ, बिजनौर व मुरादाबाद में तैनाती के समय का रिकार्ड भी जुटाया है। एसएसपी का कहना है कि मुकदमे में आरोप पत्र लगने के बाद बिजेंद्र को पेंशन भी नहीं मिलेगी। उसका राष्ट्रपति पुलिस पदक भी वापस हो सकता है।

*सदर के साथ दूसरे थाने भी निशाने पर* 

सदर थाने के बाद अब दूसरे थाने भी एसएसपी के निशाने पर हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने साफ कहा कि अगर किसी भी थाने में भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो कार्रवाई करूंगा। इसको लेकर पुराने मुकदमे की निगरानी सर्किल के सीओ करेंगे। कई मामले में दरोगाओं ने रुपये लेकर मुकदमे में धाराओं में बड़ा खेल किया है। जिसकी शिकायत एसएसपी के पास पहुंची है। 

*दिनभर सन्नाटा, दहशत में पुलिस वाले*

सदर बाजार थाने का प्रभारी अभी नियुक्त नहीं हुआ है। सदर थाने में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा और पुलिस वाले दहशत में दिखाई दिए। इस भ्रष्टाचार के मामले में न जाने किस किस पर गाज गिरेगी, इसको लेकर थाने में अलग-अलग चर्चाएं चल रही हैं। वहां पर पुलिस काम करने को भी तैयार नहीं है।

इंस्पेक्टर का सीए दाखिल करने का समय पूरा हो चुका है। 24 घटे में उन्होंने पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई तो उनके घर पर नोटिस भेज दिया जाएगा। साथ ही गिरफ्तारी को भी पुलिस टीम लगा दी जाएगी।

ममता बनर्जी की कुर्सी का खतरा टला, बंगाल में 3 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*ममता बनर्जी की कुर्सी का खतरा टला, बंगाल में 3 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की खाली पड़ी विधान सभा सीटों में से 3 और ओडिशा की 1 सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने का ऐलान किया है. 

बंगाल में भवानीपुर, शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर उपचुनाव होंगे. वहीं, ओडिशा की पीपली सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है. इन सीटों पर आज से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. 

इन उपचुनाव के लिए आचार संहिता अभी से ही लागू हो गई है. उपचुनाव के लिए गजट अधिसूचना 6 सितंबर को जारी होगी और तभी से 13 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. 30 सितंबर को मतदान और 3 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. उधर, चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद ममता बनर्जी के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ माना जा रहा है. दरअसल, विधानसभा चुनाव में भले ही ममता बनर्जी की पार्टी को जीत मिली हो, लेकिन नंदीग्राम से वे चुनाव हार गई थीं. ममता को टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

*उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ की हुई बैठक**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ की हुई बैठक*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी* उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के तत्वधान में एक बैठक डिवीजन मोहम्मदी में आयोजन  की गई। जिसमें 7 सितंबर 2021  को इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर विचार किया गया । जिसमे  मोहम्मदी डिवीजन अध्यक्ष शफीक अहमद उर्फ मीनू मंत्री संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारी  निम्न मांगे सरकार से जिसमें कार्यकारिणी के संरक्षक सांसद कौशल किशोर द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा आज सरकार को साढ़े 4 वर्ष हो गए हैं सरकार ने अभी तक हमारी मांगे पूरी नहीं की है  और उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे हमारे संविदा कर्मचारियों ने पूरी उत्तर प्रदेश में अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया और किसी भी प्रकार की बिजली की समस्या नहीं आने दी रात और दिन कार्य करते रहें जिससे किसी को भी बिजली की समस्या ना उत्पन्न हो  पावर कारपोरेशन  निविदा संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी एवं खंडीय  कार्यकारिणी द्वारा 7 सितंबर2021 को इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा  जिस में पूरे प्रदेश से संविदा साथी समय से पहुंचेगे और धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया जिसकी मुख्य मांगे निम्न प्रकार
 1 ठेकेदारी प्रथा बंद हो 2 आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों को विभागीय नीति के अनुरूप समायोजित कर समान कार्य समान वेतन दिया जाए 3 आउटसोर्स कर्मचारियों के न्यूनतम मजदूरी रुपए 18000 निर्धारित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले समस्त हित लाभों को दिया जाए 4 संविदा कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर नियमित किया जाए 5 संविदा कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन मान देते हुए विभागीय कर्मचारियों की तरह समस्त हितलाभ दिया जाए 6 ईपीएफ ईएसआई बोनस में हुए घोटाले की जांच कराई जाए 7 उत्तर प्रदेश में विभागों के निजी करण पर तत्काल रोक लगाई जाए बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मदी डिवीजन के उपाध्यक्ष सैयद सोहेल अली संगठन मंत्री प्रवीण कुमार सिंह मोहम्मद साजिद अचल श्रीवास्तव शिवमंगल सिंह आशीष कुमार कुलदीप सोनू अमित कुमार श्रवण कुमार आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे

Saturday, 4 September 2021

*समाधान दिवस पर पहुंचे**कमिश्नर, डीएम, एसडीएम सहित कई अधिकारी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी*

*समाधान दिवस पर पहुंचे*
*कमिश्नर, डीएम, एसडीएम सहित कई अधिकारी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*कमिश्नर ने लेखपाल को दिया निलंबित करने का आदेश*

निघासन -  सीडीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 73 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई । वहीं , समाधान दिवस समाप्त होने के 15 मिनट पहले पहुंचे कमिश्नर और डीएम ने एसडीएम समेत कई लेखपालों से कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की  इस दौरान डीएम ने एक लेखपाल को निलंबित करने का आदेश भी दिया  तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 16 , विकास की 15 , पुलिस की 18 , आपूर्ति , लोक निर्माण व जिला पंचायत राज अधिकारी की चार , विद्युत , नगर पंचायत सिंगाही की तीन , नगर पंचायत निघासन , चकबंदी ,  कृषि विभाग , उद्योग विभाग की एक - एक  शिकायत दर्ज हुई  कमिश्नर और डीएम के आने की खबर सुन कुछ फरियादी उनके  इंतजार में रुके रहे  दोपहर 1:45 पर  कमिश्नर और डीएम के पहुंचने पर इन  लोगों ने अपनी बात रखी  इस पर कमिश्नर  रंजन कुमार ने एक श्मशान घाट पर अवैध कब्जे की शिकायत पर संबंधित लेखपाल  और एसडीएम से नाराजगी जाहिर की तो तारानगर वरासत के एक मामले में कोताही बरतने पर लेखपाल ज्योति प्रकाश वर्मा को निलंबित करने का आदेश दिया ।
इसके अलावा दुकान पर अवैध कब्जे की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम को मामला निस्तारित करने का आदेश दिया और भजन पुरवा में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट वा  अवैध कब्जे की कोशिश को लेकर एसडीएम और निघासन कोतवाल डीके सिंह, को मामला सुलझाने के लिए कहा और सीडीपीओ मंजू वर्मा ने उन्हें फल की टोकरी भेंट की कमिश्नर ने दो बच्चियों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार भी कराया, समाधान दिवस के बाद कमिश्नर रंजन कुमार, डीएम अरविंद चौरसिया, सीएमओ शैलेंद्र भटनागर ने सीएचसी का जायजा लिया साफ सफाई पर ध्यान रखने के निर्देश दिए उसके उपरांत अस्पताल परिसर में बढ़ रहे ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना भी किया इस दौरान एडीएम अरुण कुमार सिंह, डीएसओ विजय प्रताप सिंह, एसडीएम ओपी गुप्ता, तहसीलदार विपिन द्विवेदी, नायाब तहसीलदार अरुण सोनकर, पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार,  ईओ जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे,

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...