*विजली के करन्ट से गाय की मौके मौत* *सी एच सी गेट पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर हुई घटना*
*अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज*
*टड़ियावां - हरदोई* शनिवार को टड़ियावां सी एच सी गेट पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
ज्ञात हो कि टड़ियावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर लम्बे समय से खुले में रखे ट्रांसफार्मर से इससे पूर्व भी हादसे हो चुके हैं।जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सम्बन्धित जिम्मेदारों को अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर के चारों तरफ जाली लगवाने की अपील की गई।किन्तु विद्युत उपकेन्द्र इटौली द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।अगस्त में महामहिम राज्यपाल के क्षेत्र आगमन पर विभाग द्वारा जाली लगवाई गई।किन्तु उसके बाद जाली गायब हो गई।परिणाम स्वरूप शनिवार को एक गाय की तार में आ रहे करन्ट की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत कर्मियों को अवगत कराया गया।
No comments:
Post a Comment