Sunday 5 September 2021

ममता बनर्जी की कुर्सी का खतरा टला, बंगाल में 3 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*ममता बनर्जी की कुर्सी का खतरा टला, बंगाल में 3 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की खाली पड़ी विधान सभा सीटों में से 3 और ओडिशा की 1 सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने का ऐलान किया है. 

बंगाल में भवानीपुर, शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर उपचुनाव होंगे. वहीं, ओडिशा की पीपली सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है. इन सीटों पर आज से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. 

इन उपचुनाव के लिए आचार संहिता अभी से ही लागू हो गई है. उपचुनाव के लिए गजट अधिसूचना 6 सितंबर को जारी होगी और तभी से 13 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. 30 सितंबर को मतदान और 3 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. उधर, चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद ममता बनर्जी के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ माना जा रहा है. दरअसल, विधानसभा चुनाव में भले ही ममता बनर्जी की पार्टी को जीत मिली हो, लेकिन नंदीग्राम से वे चुनाव हार गई थीं. ममता को टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...