Saturday, 4 September 2021

*समाधान दिवस पर पहुंचे**कमिश्नर, डीएम, एसडीएम सहित कई अधिकारी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी*

*समाधान दिवस पर पहुंचे*
*कमिश्नर, डीएम, एसडीएम सहित कई अधिकारी*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*कमिश्नर ने लेखपाल को दिया निलंबित करने का आदेश*

निघासन -  सीडीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में 73 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई । वहीं , समाधान दिवस समाप्त होने के 15 मिनट पहले पहुंचे कमिश्नर और डीएम ने एसडीएम समेत कई लेखपालों से कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की  इस दौरान डीएम ने एक लेखपाल को निलंबित करने का आदेश भी दिया  तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 16 , विकास की 15 , पुलिस की 18 , आपूर्ति , लोक निर्माण व जिला पंचायत राज अधिकारी की चार , विद्युत , नगर पंचायत सिंगाही की तीन , नगर पंचायत निघासन , चकबंदी ,  कृषि विभाग , उद्योग विभाग की एक - एक  शिकायत दर्ज हुई  कमिश्नर और डीएम के आने की खबर सुन कुछ फरियादी उनके  इंतजार में रुके रहे  दोपहर 1:45 पर  कमिश्नर और डीएम के पहुंचने पर इन  लोगों ने अपनी बात रखी  इस पर कमिश्नर  रंजन कुमार ने एक श्मशान घाट पर अवैध कब्जे की शिकायत पर संबंधित लेखपाल  और एसडीएम से नाराजगी जाहिर की तो तारानगर वरासत के एक मामले में कोताही बरतने पर लेखपाल ज्योति प्रकाश वर्मा को निलंबित करने का आदेश दिया ।
इसके अलावा दुकान पर अवैध कब्जे की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम को मामला निस्तारित करने का आदेश दिया और भजन पुरवा में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट वा  अवैध कब्जे की कोशिश को लेकर एसडीएम और निघासन कोतवाल डीके सिंह, को मामला सुलझाने के लिए कहा और सीडीपीओ मंजू वर्मा ने उन्हें फल की टोकरी भेंट की कमिश्नर ने दो बच्चियों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार भी कराया, समाधान दिवस के बाद कमिश्नर रंजन कुमार, डीएम अरविंद चौरसिया, सीएमओ शैलेंद्र भटनागर ने सीएचसी का जायजा लिया साफ सफाई पर ध्यान रखने के निर्देश दिए उसके उपरांत अस्पताल परिसर में बढ़ रहे ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना भी किया इस दौरान एडीएम अरुण कुमार सिंह, डीएसओ विजय प्रताप सिंह, एसडीएम ओपी गुप्ता, तहसीलदार विपिन द्विवेदी, नायाब तहसीलदार अरुण सोनकर, पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार,  ईओ जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे,

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...