Saturday, 4 September 2021

*अच्छी खबर! अप्रैल-जून की तिमाही में 30.74 करोड़ लोगों को मिली नौकरी, इस साल 50 लाख को नौकरी मिलने की उम्मीद**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*अच्छी खबर! अप्रैल-जून की तिमाही में 30.74 करोड़ लोगों को मिली नौकरी, इस साल 50 लाख को नौकरी मिलने की उम्मीद*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
सकल घरेलू उत्पाद हो या जीएसटी टैक्स कलेक्शन, हर मानक पर साफ दिखाई पड़ रहा है कि देश की अर्थव्यवस्था सुधर रही है. आयात की तुलना में निर्यात बढ़ने के आंकड़े भी यही तस्वीर पेश कर रहे हैं. इसका सीधा असर देश में नौकरियों के अवसरों में दिखाई पड़ने लगा है. एसबीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अप्रैल-जून की तिमाही में कुल 30.74 करोड़ लोगों को नौकरी मिली है. इसमें 16.3 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर में पहली नौकरी हासिल की है यानी कुल नौकरियों का आधे से अधिक ऐसे युवाओं को गया है जिन्होंने पहली बार काम करना शुरू किया है.

ईपीएफओ और एनपीएस की रिपोर्ट के आधार पर दावा किया गया है कि अगर अर्थव्यवस्था में तेजी का यही रुख बना रहा तो इस साल वित्त वर्ष 2021-22 में 50 लाख से ज्यादा पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को जॉब्स में अवसर मिल सकता है. पिछले वर्ष में यही आंकड़ा 44 लाख के करीब रहा था. कोरोना की पहली लहर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने से अर्थव्यवस्था चौपट हो गई थी. उस दौरान करोड़ों लोगों को अपनी रोजी-रोटी से हाथ धोना पड़ा था.

लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पहली लहर की तरह पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय नहीं किया गया, जिसका असर यह हुआ कि इस दौरान भी अर्थव्यवस्था में आवश्यक सेवाएं लगातार चलती रहीं और अर्थव्यवस्था को अपेक्षाकृत काफी कम नुकसान हुआ. इसके साथ ही कोविड की दूसरी लहर में पहली के मुकाबले श्रमिकों की भागीदारी में भी अपेक्षाकृत काफी कम कटौती हुई. बता दें कि अप्रैल, मई और जून के महीने में संक्रमण की दूसरी लहर अपनी पीक पर थी, लेकिन इसके बाद भी इसी दौरान 28.9 लाख पहली बार ईपीएफ लाभ लेने वाले लाभार्थियों को रजिस्टर किया गया था.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने मतदाता सूची मे 18 से 19 वर्ष की महिलाओं के नाम अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने मतदाता सूची मे 18 से 19 वर्ष की महिलाओं के नाम अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*जौनपुर*। आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 तथा मतदाता सूची के पुनरीक्षण, स्वीप मतदाता/जागरूकता तथा दिव्यांग मतदाताओं एवं सोशल मीडिया एएमसीसी के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के के द्वारा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मतदान स्थल का संभाजन का कार्य आयोग के निर्देशानुसार करा लिया जाए। जनपद में आर०ओ० ए०आर०ओ० का पद रिक्त हो तो उसे पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने मतदाता सूची तैयार के करने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। 18 से 19 वर्ष की महिलाओं के नाम अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के नाम बढ़ाए जाएं । कॉलेजों में कैंपस एंबेसडर नियुक्त किया जाए। पोलिंग स्टाफ के वैक्सीनेशन कराए जाने हेतु निर्देशित किया है। स्वीप के तहत कराए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम को गांव तक ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। डिग्री व इंटर कॉलेजों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब एंव मतदान केन्द्र स्तर पर गठित चनावी पाठशाला को सक्रिय करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर वोटर बनने हेतु प्रेरित किया जाय।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, शाहगंज, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप कोऑर्डिनेटर, डाक अधीक्षक, जिला  दिव्यांग अधिकारी, समस्त तहसीलदार और बी०आर०सी० ऑपरेटर उपस्थित रहे।

*क्रीड़ा स्थल में निर्माणाधीन 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का औचक निरीक्षण**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*क्रीड़ा स्थल में निर्माणाधीन 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का औचक निरीक्षण*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

 *सहारनपुर* श्री अनिल कुमार बनौधा जी(संयुक्त निदेशक, खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ व (खेलो इंडिया खेलो ) निर्माण के नोडल अधिकारी) द्वारा जनपद सहारनपुर में निर्माणाधीन 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निरीक्षण  किया गया इस दौरान प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, क्रीडा अधिकारी काशी नरेश यादव ,कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी, सहायक परियोजना प्रबंधक योगेश त्रिपाठी, अवर अभियंता सुरजीत सिंह, निर्माण कार्य करने वाले कंपनी के डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव  व योगेश राणा आदि उपस्थित रहे इस दौरान श्री बनौधा  जी द्वारा परियोजना प्रबंधक व निर्माण कार्य से संबंधित समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*सर्वे! UP, उत्तराखंड और गोवा में BJP की जबरदस्त वापसी, मणिपुर में भी सरकार, पंजाब में किसी को बहुमत नही**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सर्वे! UP, उत्तराखंड और गोवा में BJP की जबरदस्त वापसी, मणिपुर में भी सरकार, पंजाब में किसी को बहुमत नही*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
अगले साल 5 राज्यों, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा के चुनाव हैं. चुनावी माहौल को भांपते हुए सी वोटर ने सर्वे किया है और इन 5 राज्यों की जनता की सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है और नतीजा सामने आ गया. बीजेपी की इस बार फिर बहार है. वो 5 में से 4 राज्यों में सरकार बनाती दिख रही है. वहीं पंजाब में किसी को भी बहुमत नही मिलता दिख रहा है.

सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 42% वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी गठबंधन को 30%, बहुजन समाज पार्टी को 16%, कांग्रेस को 5% और अन्य को 7% वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा समाजवाद पार्टी को 109-117 सीटें, बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती हैं.

एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी को 43%, कांग्रेस को 23%, आम आदमी पार्टी को 6% और अन्य को 4% वोट शेयर हासिल हो सकता है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 44 से 48 सीटें, कांग्रेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है. 

एबीपी न्यूज़ सी वोटर के मुताबिक, गोवा में बीजेपी एक बार फिर सत्ता हासिल कर सकती है. बीजेपी को 39%, कांग्रेस को 15%, आम आदमी पार्टी को 22% और अन्य को 24% वोट हासिल हो सकते हैं. बीजेपी के खाते में 22 से 26 सीटें, कांग्रेस के खाते में 3-7 सीटें, आम आदमी पार्टी के खाते में 4-8 सीटें और अन्य के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान है.

एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी के खाते में 40% वोट आने का अनुमान है. इसके अलावा, कांग्रेस के खाते में 35%, एनपीएफ के खाते में 6% और अन्य के खाते में 17% वोट शेयर जाने की उम्मीद है. कांग्रेस पार्टी को 18 से 22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बना सकती है. बीजेपी गठबंधन को 32 से 36 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं एनपीएफ को महज़ 2 से 6 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ सकता है जबकि अन्य के खाते में 0 से 4 सीटें जा सकती हैं. 

सर्वे के मुताबिक पंजाब में किसी को स्पष्ट बहुमत नही मिलता दिख रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. सर्वे के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस के खाते में 28.8%, शिरोमणि अकाली दल के खाते में 21.8%, आम आदमी पार्टी के खाते में 35.1%, बीजेपी के खाते में 7.3% और अन्य के खाते में 7% वोट आने का अनुमान है. पंजाब में विधानसभा कि 117 सीटें हैं. आप को 51 से 57 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 38 से 46, एसएडी को 16 से 24, बीजेपी और अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती है।

*व्हाट्सएप पर भेजी गई* *शिकायतों का अधिकारी**तत्काल संज्ञान लें* *एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*व्हाट्सएप पर भेजी गई* *शिकायतों का अधिकारी*
*तत्काल संज्ञान लें*

    *एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*            

*सहारनपुर* मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए उनके सी0यू0जी0 नम्बर 9454417507 से समस्याएं और प्रार्थना पत्र प्रेषित किये जाते है। साथ ही शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के व्हाट्सएप पर अग्रसारित कर आवश्यक निर्देश दिये जाते है। उन्होंने कहा कि कतिपया अधिकारियों द्वारा इन संदेषों का संज्ञान न लेकर आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि सी0यू0जी0 नम्बर 9454417507 से भेजी गयी समस्याओं और शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।
श्री लोकेश एम0 ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि विशेष रुप से जनशिकायतो का समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथामिकताओं वाले बिन्दुओ में सम्मिलित है। आमजन की समस्याओ के निस्तारण के प्रति उदासीनता एवं संवेदनहीनता शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशो/निर्देशो का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होने अपेक्षा की है कि उनके द्वारा प्र्रेषित व्हाट्सएप संदर्भो का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्व निस्तारण कराते हुए प्रकरण में कृत कार्यवाही की आख्या अनिवार्य रुप से ससमय उनको उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  उन्होने कहा कि यदि किन्ही प्रकरणो में कतिपय कारणों से विलम्ब होना सम्भावित है तो उसका उल्लेख करते हुए अन्तरिम  आख्या प्रेषित कर दी जाये।

*पीलीभीत पुलिस का अपराध नियंत्रण अभियान**प्रीती तिवारी - मिनर्वा न्यूज़*

*पीलीभीत पुलिस का अपराध नियंत्रण अभियान*

*प्रीती तिवारी - मिनर्वा न्यूज़*

*थाना सुनगढी* थाना सुनगढी पुलिस द्वारा मुखविर की सूचूना पर नौगवां चौराहे पर स्थित खोखा से अभियुक्तगण  (1) अरुण कुमार पुत्र बाबूराम निवासी नई वस्ती गौटिया निकट छतरी चौराहा थाना सुनगढी पीलीभीत (2) दीपक पुत्र शंकर लाल वर्मा निवासी नई वस्ती गौटिया थाना सुनगढी पीलीभीत से 350 ग्राम नाजायज गांजा व विक्री के 4890 रुपये सहति  गिरफ्तार किया गया जिसके सम्वन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-287/21 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय भेजा गया।
*थाना सुनगढी* थाना सुनगढी पुलिस द्वारा मुखविर की सूचूना पर नौगवां चौराहे पर स्थित खोखा से अभियुक्तगण  (1) अरुण कुमार पुत्र बाबूराम निवासी नई वस्ती गौटिया निकट छतरी चौराहा थाना सुनगढी पीलीभीत (2) दीपक पुत्र शंकर लाल वर्मा निवासी नई वस्ती गौटिया थाना सुनगढी पीलीभीत से 350 ग्राम नाजायज गांजा व विक्री के 4890 रुपये सहति  गिरफ्तार किया गया जिसके सम्वन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-287/21 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय भेजा गया।

*खण्ड विकास अधिकारी ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण**गुफरान खान - मिनर्वा न्यूज़*

*खण्ड विकास अधिकारी ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण*

*गुफरान खान - मिनर्वा न्यूज़*
 *मितौली* खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे नहीं विकासखंड मितौली क्षेत्र के गो आश्रय केंद्र लोहागढ जाकर औचक निरीक्षण किया गया  ।निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव द्वारा दो नए खाद के गड्ढों का निर्माण कराया गया था । उसमें गोबर गैस प्लांट स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं गौशाला में ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार एवं ग्राम प्रधान द्वारा गोवंश पशुओं को चारा खिलाने के उद्देश्य को लेकर बनवाई गई चन्नी का भी अवलोकन किया गया गायों के पीने के पानी के लिए निर्मित नवीन टैंक का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पशुओं की हरे चारे की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया ।ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार ने बताया कि गौशाला की खाली पड़ी जमीन पर गायों को खिलाए जाने के लिए हरे चारे की बुवाई की गई है। खंड विकास अधिकारी मितौली ने हरे चारे की व्यवस्था के क्रम में ग्राम प्रधान  व ग्राम पंचायत सचिव से पर्याप्त भूसे की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए। गौशाला में रात्रि प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है गायों के चारे की पर्याप्त उपलब्धता एवं रखरखाव की विशेष व्यवस्था की गई है।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...