Saturday 4 September 2021

*सर्वे! UP, उत्तराखंड और गोवा में BJP की जबरदस्त वापसी, मणिपुर में भी सरकार, पंजाब में किसी को बहुमत नही**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सर्वे! UP, उत्तराखंड और गोवा में BJP की जबरदस्त वापसी, मणिपुर में भी सरकार, पंजाब में किसी को बहुमत नही*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
अगले साल 5 राज्यों, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा के चुनाव हैं. चुनावी माहौल को भांपते हुए सी वोटर ने सर्वे किया है और इन 5 राज्यों की जनता की सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है और नतीजा सामने आ गया. बीजेपी की इस बार फिर बहार है. वो 5 में से 4 राज्यों में सरकार बनाती दिख रही है. वहीं पंजाब में किसी को भी बहुमत नही मिलता दिख रहा है.

सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 42% वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी गठबंधन को 30%, बहुजन समाज पार्टी को 16%, कांग्रेस को 5% और अन्य को 7% वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा समाजवाद पार्टी को 109-117 सीटें, बीएसपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 3-7 सीटें और अन्य को 6-10 सीटें मिल सकती हैं.

एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी को 43%, कांग्रेस को 23%, आम आदमी पार्टी को 6% और अन्य को 4% वोट शेयर हासिल हो सकता है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 44 से 48 सीटें, कांग्रेस को 19 से 23 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है. 

एबीपी न्यूज़ सी वोटर के मुताबिक, गोवा में बीजेपी एक बार फिर सत्ता हासिल कर सकती है. बीजेपी को 39%, कांग्रेस को 15%, आम आदमी पार्टी को 22% और अन्य को 24% वोट हासिल हो सकते हैं. बीजेपी के खाते में 22 से 26 सीटें, कांग्रेस के खाते में 3-7 सीटें, आम आदमी पार्टी के खाते में 4-8 सीटें और अन्य के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान है.

एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी के खाते में 40% वोट आने का अनुमान है. इसके अलावा, कांग्रेस के खाते में 35%, एनपीएफ के खाते में 6% और अन्य के खाते में 17% वोट शेयर जाने की उम्मीद है. कांग्रेस पार्टी को 18 से 22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बना सकती है. बीजेपी गठबंधन को 32 से 36 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं एनपीएफ को महज़ 2 से 6 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ सकता है जबकि अन्य के खाते में 0 से 4 सीटें जा सकती हैं. 

सर्वे के मुताबिक पंजाब में किसी को स्पष्ट बहुमत नही मिलता दिख रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. सर्वे के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस के खाते में 28.8%, शिरोमणि अकाली दल के खाते में 21.8%, आम आदमी पार्टी के खाते में 35.1%, बीजेपी के खाते में 7.3% और अन्य के खाते में 7% वोट आने का अनुमान है. पंजाब में विधानसभा कि 117 सीटें हैं. आप को 51 से 57 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 38 से 46, एसएडी को 16 से 24, बीजेपी और अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...