Saturday, 4 September 2021

*पीलीभीत पुलिस का अपराध नियंत्रण अभियान**प्रीती तिवारी - मिनर्वा न्यूज़*

*पीलीभीत पुलिस का अपराध नियंत्रण अभियान*

*प्रीती तिवारी - मिनर्वा न्यूज़*

*थाना सुनगढी* थाना सुनगढी पुलिस द्वारा मुखविर की सूचूना पर नौगवां चौराहे पर स्थित खोखा से अभियुक्तगण  (1) अरुण कुमार पुत्र बाबूराम निवासी नई वस्ती गौटिया निकट छतरी चौराहा थाना सुनगढी पीलीभीत (2) दीपक पुत्र शंकर लाल वर्मा निवासी नई वस्ती गौटिया थाना सुनगढी पीलीभीत से 350 ग्राम नाजायज गांजा व विक्री के 4890 रुपये सहति  गिरफ्तार किया गया जिसके सम्वन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-287/21 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय भेजा गया।
*थाना सुनगढी* थाना सुनगढी पुलिस द्वारा मुखविर की सूचूना पर नौगवां चौराहे पर स्थित खोखा से अभियुक्तगण  (1) अरुण कुमार पुत्र बाबूराम निवासी नई वस्ती गौटिया निकट छतरी चौराहा थाना सुनगढी पीलीभीत (2) दीपक पुत्र शंकर लाल वर्मा निवासी नई वस्ती गौटिया थाना सुनगढी पीलीभीत से 350 ग्राम नाजायज गांजा व विक्री के 4890 रुपये सहति  गिरफ्तार किया गया जिसके सम्वन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-287/21 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...