Saturday 4 September 2021

*खण्ड विकास अधिकारी ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण**गुफरान खान - मिनर्वा न्यूज़*

*खण्ड विकास अधिकारी ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण*

*गुफरान खान - मिनर्वा न्यूज़*
 *मितौली* खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे नहीं विकासखंड मितौली क्षेत्र के गो आश्रय केंद्र लोहागढ जाकर औचक निरीक्षण किया गया  ।निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव द्वारा दो नए खाद के गड्ढों का निर्माण कराया गया था । उसमें गोबर गैस प्लांट स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं गौशाला में ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार एवं ग्राम प्रधान द्वारा गोवंश पशुओं को चारा खिलाने के उद्देश्य को लेकर बनवाई गई चन्नी का भी अवलोकन किया गया गायों के पीने के पानी के लिए निर्मित नवीन टैंक का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पशुओं की हरे चारे की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया ।ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार ने बताया कि गौशाला की खाली पड़ी जमीन पर गायों को खिलाए जाने के लिए हरे चारे की बुवाई की गई है। खंड विकास अधिकारी मितौली ने हरे चारे की व्यवस्था के क्रम में ग्राम प्रधान  व ग्राम पंचायत सचिव से पर्याप्त भूसे की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए। गौशाला में रात्रि प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है गायों के चारे की पर्याप्त उपलब्धता एवं रखरखाव की विशेष व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...